इसमें आपको Corona virus से संबंधित महत्वपूर्ण Gk questions प्राप्त होगा । कोरोना वायरस, विश्व भर में अपना दहसत फैला रखा है । इसके भयंकर दुष्प्रभाव से दुनिया के सभी छोटे - बडे लोगों के भीतर डर बनाए रखा है । यह दुनिया की सबसे बड़ी दुष्प्रभावी महामारी है । इसका दुष्प्रभाव दुनिया के सभी जगहों पर पहुंचा हुआ है ।
Corona महामारी की महत्वपूर्ण जानकारी
यह बिमारी पूरी दुनिया में एक महामारी का रूप में फैली हुई है । Corona महामारी की महत्वपूर्ण बातें हम पूरी दुनिया तक अपने माध्यम से पहुंचा रहे हैं । यह Corona virus विश्व भर में अपना प्रभाव फैला कर बहुत सारे लोगों को मौत की नींद सुला दिया , तो आइए हम इस ख़तरनाक महामारी के बारे में विस्तार पूर्वक प्रश्न -उत्तर के रूप में जानते हैं -
100 - प्रश्नोत्तरी का महत्वपूर्ण GK questions -
उत्तर - यह वायरस का एक बड़ा परिवार जैसा है और यह निडोवायरस के परिवार से संबंधित है ।
2. कोरोना वायरस का पुराना नाम क्या था ॽ़
उत्तर - नाॅवेल कोरोना वायरस ।
3. कोरोना वायरस का नाम COVID -19 कब रखा गया ॽ़
उत्तर - 11 फरवरी 2020 को , WHO के द्वारा ।
4. कोरोना वायरस के टेस्ट का नाम क्या है ॽ़
उत्तर - RT-PCR टेस्ट ।
5. वुहान में फैले कोरोना वायरस से होने वाले बिमारी को क्या नाम दिया गया था ॽ़
उत्तर - COVID -19 ।
6. बैज्ञानिकों ने वुहान से पहले कोरोना वायरस को क्या नाम दिया था ॽ़
उत्तर - SARS-COV-2 ।
7. COVID -19 को किसने महामारी घोषित किया था ॽ़
उत्तर - WHO ने ।
8. कोरोना वायरस के कारण किस राज्य में प्रथम पूर्णतया कर्फ्यू लगाया गया था ॽ़
उत्तर - पंजाब में ।
9. कोरोना वायरस के कारण किस दिन देश में जनता कर्फ्यू लगाया गया था ॽ़
उत्तर - 22 मार्च 2020 को ।
10. भारत सरकार ने कोरोना वायरस लाॅकडाउन चरण -1 की घोषणा कब की थी ॽ़
उत्तर - 25 मार्च 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक ।
11. कोरोना वायरस लाॅकडाउन चरण -1 कितने दिनों तक रहा था ॽ़
उत्तर - 21 दिन तक ।
12. कोरोना वायरस लाॅकडाउन चरण -2 कितने दिनों तक रहा था ॽ़
उत्तर - 19 दिनों तक ।
13. कोरोना वायरस लाॅकडाउन चरण -3 कितने दिनों तक रहा था ॽ़
उत्तर - 14 दिनों तक ।
14. कोरोना वायरस लाॅकडाउन कुल कितने दिनों तक रहा था ॽ़
उत्तर - 54 दिनों तक ।
15. कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन करने वाला पहला राज्य कौन सा था ॽ़
उत्तर - राजस्थान ।
16. COVID -19 मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ॽ़
उत्तर - फेफड़े को ।
17. कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान में हुई थी यह चीन के किस प्रांत में स्थित है ॽ़
उत्तर - हूबेई में ।
18. COVID -19 का पूर्ण रूप क्या है ॽ़
उत्तर - Co- कोरोना, Vi- वायरस, d- डिजीज - रोग , 19- 2019 ।
19. COVID -19 शब्द में Vi का तात्पर्य क्या है ॽ़
उत्तर - वायरस है ।
20. कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने वाला पहला राज्य कौन सा था ॽ़
उत्तर - हरियाणा ।
21. भारत सरकार ने SAARC COVID -19 इमरजेंसी फंड में कितनी सहायता राशि देने की घोषणा की थी ॽ़
उत्तर - 10 मिलियन डॉलर ।
22. माइक्रोस्कोप के द्वारा देखने पर कोरोना वायरस की संरचना किसके समान दिखाई देती है ॽ़
उत्तर - क्राऊन, ( Crown ) ।
23. इस वायरस का नाम कोरोना वायरस कैसे पड़ा ॽ़
उत्तर - क्राऊन जैसी संरचना होने के कारण ।
24. कोरोना वायरस किस बिमारी से संबंधित है ॽ़
उत्तर - SARS और MERS ।
25. पहली बार कोरोना वायरस की पहचान कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1960 में ।
26. कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण क्या होते हैं ॽ़
उत्तर - बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत ।
27. COVID -19 के लिए कौन सा वायरस जिम्मेदार है ॽ़
उत्तर - SARS-Cov-2 ।
28. कोरोना वायरस के नए वायरस को अस्थाई रूप से क्या नाम दिया गया ॽ़
उत्तर - 2019-nCov ।
29. कोरोना वायरस का नाम किस भाषा में उत्पन्न हुआ है ॽ़
उत्तर - लेटिन में ।
30. कोरोना किस प्रकार से फैलने वाली बिमारी है ॽ़
उत्तर - विषाणुओं के द्वारा ।
उत्तर - चीन में ।
32. कोरोना वायरस का पहला केश किस वर्ष में मिला था ॽ़
उत्तर - 2019 में ।
33. कोरोना वायरस का पूराना नाम क्या है ॽ़
उत्तर - 2019 नाॅवेल कोरोना और 2019-nCov ।
34. WHO के द्वारा कोरोना वायरस को क्या नाम दिया गया था ॽ़
उत्तर - COVID -19 ।
35. कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति में क्या - क्या बदलाव आते हैं ॽ़
उत्तर - निमोनिया, खांसी, जुकाम और बुखार ।
36. कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रभाव किस मौसम में रहता है ॽ़
उत्तर - सर्दी के मौसम में ।
37. कोरोना वायरस किस प्रकार का वायरस है ॽ़
उत्तर - RNA ।
38. कोरोना वायरस के मुख्य वायरस कौन - कौन से हैं ॽ़
उत्तर - MERS - Cov और SARS - Cov ।
39. अभी तक किस देश में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा मृत्यु हुई है ॽ़
उत्तर - अमेरिका में ।
40. कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति में कितने दिनों के बाद इसके लक्षण दिखाई देते हैं ॽ़
उत्तर - 2 दिन से 14 दिनों तक ।
उत्तर - SERS को ।
42. कोरोना वायरस से बचने हेतु क्या उपाय करना चाहिए ॽ़
उत्तर - नाक और मुंह ढ़ककर रखें ।
43. कोरोना वायरस के प्रकोप के द्वारा किस संस्था द्वारा ग्लोबल इमरजेंसी चालू की गई ॽ़
उत्तर - WHO के द्वारा ।
44. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए WHO ने कितनी धनराशि दान दी है ॽ़
उत्तर - 675 मिलियन डॉलर ।
45. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ADB ( एशियन डेवलपमेंट बैंक ) ने कितनी धनराशि दान दी है ॽ़
उत्तर - 2 मिलियन डॉलर ।
46. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत ने कितने धनराशि दान दी है ॽ़
उत्तर - 1 मिलियन डॉलर ।
47. कोरोना वायरस से निपटाने के लिए किस देश ने टास्क फोर्स का गठन किया ॽ़
उत्तर - भारत ने ।
48. कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कौन सी ई मेल आईडी उपलब्ध कराई है ॽ़
उत्तर - nCov 2019@gmail.com ।
49. कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कौन सी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ॽ़
उत्तर - 1075 ।
50. भारत के किस राज्य ने कोरोना वायरस के राजकीय आपदा की घोषणा की थी ॽ़
उत्तर - केरल ने ।
उत्तर - इंस्टाग्राम फीड ।
52. सोशल ऐप वाॅटशाप ने अपने यूजर्स को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए कौन सा फीचर्स लांच किया था ॽ़
उत्तर - WhatsApp Chat Box ।
53. सोशल ऐप फेसबुक ने अपने यूजर्स को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए कौन सा फीचर्स लांच किया था ॽ़
उत्तर - Corona virus information centre ।
54. गूगल ने अपने यूजर्स को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए कौन सा वेबसाइट शुरू किया था ॽ़
उत्तर - Google.com/Covid-19 ।
55. नोवेल कोरोना वायरस के पहले मामले की पहचान कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - वूहान, हूबेई में ( चीन ) ।
56. भारत ने अमेरिका को कौन सी दवा निर्यात की है ॽ़
उत्तर - हाइड्रोक्सि क्लोक्युन ।
57. कोरोना वायरस से प्रभावित पहले देश का नाम क्या था ॽ़
उत्तर - चीन ।
58. भारत में Covid-19 टीकाकरण का दूसरा चरण कब शुरू हुआ था ॽ़
उत्तर - मार्च 2021 में ।
59. Covid-19 दवा का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - फेविपिराबिर ।
60. फेविपिराबिर प्रति टैबलेट की कीमत कितनी है ॽ़
उत्तर - 103 रुपए, भारत ।
61. विश्व में कितने देश, क्षेत्र नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप से पीड़ित थे ॽ़
उत्तर - 200 से अधिक । 11 जून 2020 तक दुनिया में लगभग 216 देश, WHO के द्वारा ।
62. थाइलैंड ने घोषणा की कि, वह किस जानवर या पक्षी पर अपने नोवेल कोरोना वायरस वैक्सीन का परीक्षण करने के लिए आगे बढ़ा ॽ़
उत्तर - बंदर ।
63. उस वैक्सीन का नाम क्या है, जिसे जर्मन कंपनी बायोएनटेक और अमेरिकी फार्मा दिग्गज फाइजर ने संयुक्त रूप से Covid-19 के लिए विकसित किया ॽ़
उत्तर - PICOVACC ।
64. उस क्लिनिकल परीक्षण का नाम बताइए जिसमें ठीक हो चूके Covid-19 रोगियों से गंभीर स्थिति वाले कोरोना वायरस रोगी को रक्त चढ़ाया जाता है ॽ़
उत्तर - प्लाज्मा थेरेपी ।
65. गर्भवती महिलाओं को Covid-19 वैक्सीन कब देनी चाहिए ॽ़
उत्तर - गर्भावस्था के दौरान, क्योंकि Covid-19 टीकाकरण कभी भी शुरू किया जा सकता है ।
66. सबसे तेज फैलने वाला कोविड - सब वैरिएंट कौन सा है ॽ़
उत्तर - JN-1 ।
67. चीन ने Covid-19 के ईलाज के लिए किस जानवर के पित्त की सिफारिश की थी ॽ़
उत्तर - भालू की ।
68. वूहान ने पहले कोरोना वायरस से होने वाली बिमारी को क्या नाम दिया था ॽ़
उत्तर - Covid-19 ।
69. Covid-19 को किसने महामारी घोषित किया था ॽ़
उत्तर - WHO ने ।
70. कहां पर Covid-19 समर्पित 24*7 हेल्थ चैनल शुरू किया गया ॽ़
उत्तर - निकोबार में ।
71. कोरोना वायरस पर जीत हासिल करने के लिए आपरेशन फतेह किसने शुरू किया था ॽ़
उत्तर - पंजाब सरकार ने ।
72. किस नेशनल पार्क में जानवरों को क्वारंटीन करने के लिए अलग वार्ड बनाए गए हैं ॽ़
उत्तर - जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ।
73. टीम मास्क फोर्स किसने बनाया है ॽ़
उत्तर - BCCI ने ।
74. UNCTAD रिपोर्ट के अनुसार भारत कोरोना वायरस के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था में किस स्थान पर है ॽ़
उत्तर - 10 वां ।
75. SARS वायरस 2002 में किस देश में फैला था ॽ़
उत्तर - चीन में ।
76. SARS में A का मतलब क्या है ॽ़
उत्तर - A- एक्यूएट, तीव्र ।
77. भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत किस राज्य में हुई ॽ़
उत्तर - कर्नाटक में ।
78. WHO द्वारा कोरोना वायरस को क्या नाम दिया गया था ॽ़
उत्तर - 2019N-Cov ।
79. किस राज्य सरकार ने CM Covid-19 योद्धा कल्याण योजना शुरू की है ॽ़
उत्तर - मध्यप्रदेश सरकार ने ।
80. किस भारतीय बैज्ञानिक की अगुवाई में आस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार की गई ॽ़
उत्तर - एस एस वासन ।
उत्तर - भारत ने ।
82. किस IIT ने CORONTINE मोबाईल ऐप को विकसित किया है ॽ़
उत्तर - IIT बाम्बे ने ।
83. किस राज्य सरकार ने मोबाईल हैंड वाश सुविधा स्टेशन स्थापित किया ॽ़
उत्तर - आंध्र प्रदेश ।
84. किस राज्य सरकार ने कोरोना वाॅच मोबाईल ऐप विकसित किया है ॽ़
उत्तर - कर्नाटक ने ।
85. लाॅकडाउन के कारण किस राज्य सरकार ने रेडियो स्कूल शुरू किया था ॽ़
उत्तर - मध्यप्रदेश सरकार ने ।
86. भारत सरकार ने कौन सा कोरोना वायरस ट्रैकिंग ऐप लांच किया है ॽ़
उत्तर - आरोग्य सेतु ।
87. भारत ने Covid-19 संबंधित बीमा शुरू करने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया ॽ़
उत्तर - ICICI बैंक ।
88. किस राज्य की पुलिस ने होम क्वारंटाइन लोगों के लिए रक्षा सर्व विकसित किया है ॽ़
उत्तर - छत्तीसगढ़ सरकार ने ।
89. Covid-19 से बचने हेतु व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, जैविक सूट किसने विकसित किया था ॽ़
उत्तर - DRDO के द्वारा ।
90. भारत में विकसित स्वदेशी Covid-19 टेस्ट कीट का नाम क्या है ॽ़
उत्तर - पैथो डिटेक्ट ।
91. कोरोना वायरस के ईलाज के लिए कोरोना केयर बीमा पॉलिसी किसने लांच किया था ॽ़
उत्तर - फोन पे, के द्वारा ।
92. किस बैंक को PM केयर्स फंड में दान की गई राशि को एकत्र करने के लिए चुना गया है ॽ़
उत्तर - Indian Overseas Bank ।
93. DRDO ने किस शहर में बाॅडी फूल सेनेटाइजिंग रूम डिजाइन किया था ॽ़
उत्तर - अहमदनगर में ।
94. भारतीय रेलवे ने किस नाम से Covid - 19 के लिए सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया था ॽ़
उत्तर - जीवन ।
95. किस पेमेंट बैंक ने Covid-19 बीमा पॉलिसी लांच किया था ॽ़
उत्तर - एयरटेल पेमेंट बैंक ने ।
96. कहां की सरकार ने Covid-19 से निपटने के लिए 5T प्लान शुरू किया था ॽ़
उत्तर - दिल्ली सरकार ने ।
97. YUKTI पोर्टल की शुरुआत किसने किया था ॽ़
उत्तर - MHRD, मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ( अप्रैल 2020 ) ।
98. रिलायंस ने भारत का पहला Covid-19 समर्पित अस्पताल कहां खोला है ॽ़
उत्तर - मुम्बई में ।
99. कोरोना वायरस कब तक जीवित रहता है ॽ़
उत्तर - कोई निश्चित समय नहीं है, लेकिन अध्ययनों से पता चला है कि कोरोना वायरस, कुछ घंटों से कई दिनों तक अपनी सतह पर रह सकता है ।
100. कोरोना वायरस से होने वाली बिमारी का नाम Covid-19 किसने रखा था ॽ़
उत्तर - वूहान ने ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें