यह भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार सम्मानों में से एक है । यह ऐसी सभी गतिविधियों या विषय के क्षेत्रों में उपलब्धियों की पहचान कराता है, जिनमें सार्वजनिक सेवा का तत्व शामिल है।
ये पुरस्कार विभिन्न विषयों, गतिविधियों के क्षेत्रों में दिए जाते हैं, जैसे - कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार व उद्योग, चिकित्सा, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, सिविल सेवा आदि ।
पद्म पुरस्कारों के महत्वपूर्ण Gk
1. पद्म पुरस्कार की शुरुआत कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 2 जनवरी 1954 में ।
2. एक वर्ष में प्रदान किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों की कुल संख्या कितनी होती है ॽ़
उत्तर - 120 , ( मरणोपरांत और विदेशी व्यक्ति को छोड़ कर ) ।
3. पद्म पुरस्कार कितने श्रेणीयों में दिए जाते हैं ॽ़
उत्तर - तीन श्रेणियों में । (1) - पद्म विभूषण, (2) - पद्म भूषण और, (3) - पद्म श्री पुरस्कार ।
4. पद्म विभूषण पुरस्कार, कैसे कार्यों के लिए दिया जाता है ॽ़
उत्तर - असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए ।
5. पद्म भूषण पुरस्कार, कैसे कार्यों के लिए दिया जाता है ॽ़
उत्तर - उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए ।
6. पद्म श्री पुरस्कार, कैसे कार्यों के लिए दिया जाता है ॽ़
उत्तर - प्रतिष्ठित सेवा के लिए ।
7. वर्ष 2023 में पद्म पुरस्कारों से कितने लोगों को सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - 106 लोगों को ।
8. भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी ने 2023 में प्रदान किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों की क्या सूची दी है ॽ़
उत्तर - पद्म विभूषण - 6 लोगों को , पद्म भूषण - 9 लोगों को , और पद्म श्री सम्मान - 91 लोगों को ।
9. पद्म पुरस्कार विजेताओं की घोषणा किस दिन की जाती है ॽ़
उत्तर - गणतंत्र दिवस के दिन ।
10. पद्म पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ॽ़
उत्तर - राष्ट्रपति के द्वारा ।
11. वर्ष 2023 में कुल कितने लोगों को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - 6 लोगों को ।
12. वर्ष 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित लोगों की लिस्ट -
उत्तर -
- मुलायम सिंह यादव - मरणोपरांत, पब्लिक अफेयर्स क्षेत्र में, उत्तर प्रदेश ।
- बाल कृष्ण दोषी - मरणोपरांत, वास्तुकला , गुजरात ।
- ज़ाकिर हुसैन - कला के क्षेत्र में , महाराष्ट्र ।
- SM कृष्णा - पब्लिक अफेयर्स के क्षेत्र में , कर्नाटक ।
- दिलीप महलानाकिस - मरणोपरांत, चिकित्सा , पश्चिम बंगाल ।
- श्री निवास वर्धन - विज्ञान और प्रौद्योगिकी, भारतीय मूल के अमेरिकी ।
13. वर्ष 2023 में कुल कितनी महिलाओं को पद्म पुरस्कार दिया गया था ॽ़उत्तर - 19 महिलाओं को ।
14. वर्ष 2023 में कुल कितने लोगों को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - 9 लोगों को ।
15. वर्ष 2023 में पद्म भूषण से सम्मानित लोगों की लिस्ट -
उत्तर -
- SL भैरप्पा - साहित्य और शिक्षा, कर्नाटक ।
- कुमार मंगलम बिड़ला - उद्योग और व्यापार, महाराष्ट्र ।
- दीपक धर - विज्ञान और प्रौद्योगिकी, महाराष्ट्र ।
- वाणी जयराम - कला, तमिलनाडु ।
- स्वामी चिन्नाजियर - अन्य अध्यात्मवाद, तेलंगाना ।
- सुमन कल्याणपुर - कला, महाराष्ट्र ।
- कपिल कपूर - साहित्य और शिक्षा, दिल्ली ।
- सुधा मूर्ति - सामाजिक कार्य, कर्नाटक ।
- कमलेश डी पटेल - अन्य अध्यात्मवाद, तेलंगाना ।
16. वर्ष 2023 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित प्रमुख लोग -उत्तर -
- रविना रवि टंडन ।
- राकेश राधेश्याम झुंझुनवाला, मरणोपरांत ।
- आरिज़ खंबारा - रसना के संस्थापक, मरणोपरांत ।
- MM कीरावनी - RRR म्यूजिक के कम्पोज़र ।
17. पद्म पुरस्कार के कितने प्रकार है ॽ़
उत्तर - तीन प्रकार । (1) - पद्म विभूषण, (2) - पद्म भूषण और (3) - पद्म श्री ।
18. भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कौन सा है ॽ़
उत्तर - भारत रत्न ।
19. भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कौन सा है ॽ़
उत्तर - पद्म विभूषण ।
20. भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कौन सा है ॽ़
उत्तर - पद्म भूषण ।
21. भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कौन सा है ॽ़
उत्तर - पद्म श्री पुरस्कार ।
22. पद्म पुरस्कार में कितने रूपयों की राशि दी जाती है ॽ़
उत्तर - शून्य रुपए ।
23. पद्म पुरस्कार किस वर्ष नहीं दिया गया था ॽ़
उत्तर - 1978, 1979, और 1993-1997 तक ।
24. वर्ष 2023 में कितने लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - किसी को नहीं ।
25. भारत रत्न से सम्मानित किए जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर - पंडित जवाहरलाल नेहरू ।
26. वर्ष 2024 में पद्म पुरस्कार से कितने लोगों को सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - 132 लोगों को । जिसमें - पद्म विभूषण की संख्या - 5 , पद्म भूषण की संख्या - 17 और पद्म श्री की संख्या - 110 है ।
27. वर्ष 2024 में कितने लोगों को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - 5 लोगों को । लिस्ट -
- सुश्री वैजयंती माला बाली - कला , तमिलनाडु ।
- श्री कोनिडेला चिरंजीवी - कला , आंध्र प्रदेश ।
- श्री एम वैंकेया नायडू - सार्वजनिक मामले, आंध्र प्रदेश ।
- श्री विंदेश्वर पाठक - मरणोपरांत, सामाजिक कार्य, बिहार ।
- सुश्री पद्मा सुब्रमण्यम - कला, तमिलनाडु ।
28. वर्ष 2024 में कितनी महिलाओं को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - 30 महिलाओं को ।
29. वर्ष 2024 में कितने लोगों को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - 17 लोगों को । लिस्ट -
- फातिमा बीबी - मरणोपरांत, सार्वजनिक मामले, केरल ।
- होर्मुसजी एन कामा - साहित्य और शिक्षा पत्रकारिता, महाराष्ट्र ।
- मिथुन चक्रवर्ती - कला, पश्चिम बंगाल ।
- सीताराम जिंदल - व्यापार व उद्योग, कर्नाटक ।
- यंग लियू - व्यापार व उद्योग, ताईवान ( विदेशी ) ।
- अश्विन बालचंद मेहता - दवा, महाराष्ट्र ।
- सत्यव्रत मुखर्जी - मरणोपरांत, सार्वजनिक मामले, पश्चिम बंगाल ।
- राम नाईक - सार्वजनिक मामले, महाराष्ट्र ।
- तेजस मधुसूदन पटेल - दवा, गुजरात ।
- ओलानचेरी राजगोपाल - सार्वजनिक मामले, केरल ।
- दत्तात्रेय अंबादास मयालु उर्फ राजदत्त - कला, महाराष्ट्र ।
- तोगदानरिन पोछे - मरणोपरांत, अध्यात्मवाद, लद्दाख ।
- प्यारेलाल शर्मा - कला, महाराष्ट्र ।
- चंदेश्वर प्रसाद ठाकुर - दवा बिहार ।
- उषा उत्थुप - कला, पश्चिम बंगाल ।
- विजयकांत - मरणोपरांत, कला, तमिलनाडु ।
- कुन्दन दास - साहित्य और शिक्षा पत्रकारिता, महाराष्ट्र ।
30. वर्ष 2024 में कितने लोगों को पद्म श्री से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - 110 लोगों को ।
31. वर्ष 2024 में कितने लोगों को विदेशी NRI, PIO, OIC श्रेणी में पद्म पुरस्कार दिए गए ॽ़
उत्तर - 8 लोगों को । लिस्ट -
- यंग लूई - व्यापार व उद्योग, ताईवान, पद्म भूषण ।
- रेजवाना चौधरी वन्या - कला, बांग्लादेश, पद्म श्री ।
- चार्लोट चोपिन - योग, फ्रांस, पद्म श्री ।
- पियरे साल्वेन फिलियोजैट - साहित्य और शिक्षा, फ्रांस, पद्म श्री ।
- सशिद्रेन मुथुवेल - सार्वजनिक मामले, पापुआ न्यू गिनी, पद्म श्री ।
- फ्रेड नेग्रिट - साहित्य और शिक्षा, फ्रांस, पद्म श्री
- रवि प्रकाश सिंह - विज्ञान और इंजीनियरिंग, मैक्सिको, पद्म श्री
- किरण व्यास - योग, फ्रांस, पद्म श्री ।
32. बिहार के किस मुख्यमंत्री को मरणोपरांत 2024 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - कर्पूरी ठाकुर को ।
33. भारत के किस पूर्व उपराष्ट्रपति को 2024 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - श्री वैंकेया नायडू ।
34. किस व्यक्ति को 2024 में मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - श्री विंदेश्वर पाठक को ।
35. सुप्रीम कोर्ट की किस महिला जज को मरणोपरांत 2024 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - फातिमा बीबी को ।
36. वर्ष 2024 में कितने लोगों को मरणोपरांत पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - 9 लोगों को ।
लिस्ट -
- विंदेश्वर पाठक - पद्म विभूषण, बिहार ।
- फातिमा बीबी - पद्म भूषण, केरल ।
- सत्यव्रत मुखर्जी - पद्म भूषण, पश्चिम बंगाल ।
- तोगदानरिन पोछे - पद्म भूषण, लद्दाख ।
- विजयकांत - पद्म भूषण, तमिलनाडु ।
- नेपालचंद्र सुत्रधार - पद्म श्री, पश्चिम बंगाल ।
- पकारावुर चित्रन नंबुदरीयाद - पद्म श्री, केरल ।
- हरीश नायक - पद्म श्री, गुजरात ।
- सुरेंद्र मोहन मिस्र - पद्म श्री, उत्तर प्रदेश ।
37. पद्म पुरस्कारों का वितरण कब किया जाता है ॽ़
उत्तर - मार्च और अप्रैल महीने में ।
38. पद्म पुरस्कारों में सबसे पहले किस पुरस्कार की शुरुआत हुई ॽ़
उत्तर - पद्म विभूषण पुरस्कार की । ( 2 जनवरी 1954 में ) ।
39. पद्म पुरस्कारों को शुरुआत में किस नाम से जाना जाता था ॽ़
उत्तर - पद्म विभूषण पहला वर्ग, पद्म विभूषण दूसरा वर्ग और पद्म विभूषण तीसरा वर्ग ।
40. किस वर्ष में पद्म पुरस्कारों को अलग-अलग नाम दिया गया ॽ़
उत्तर - 1955 में ।
41. सर्वप्रथम किनको पद्म पुरस्कार दिया गया था ॽ़
उत्तर - 6 लोगों को ।
- सत्येन्द्र नाथ बोस ।
- नन्दलाल बोस ।
- ज़ाकिर हुसैन ।
- बालासाहेब गंगाधर खेर ।
- वी के कृष्णा मेनन ।
- जिग्मे दोरजी वांगचुक , ( गैर भारतीय ) ।
42. पहले गैर भारतीय कौन थे जिन्हें पद्म पुरस्कार दिया गया था ॽ़उत्तर - जिग्मे दोरजी वांगचुक को ,( 1954 में ) ।
43. पद्म पुरस्कार कहां बनाया जाता है ॽ़
उत्तर - अलीपुर ( पश्चिम बंगाल ) ।
44. अब तक (2023) कितने लोगों को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - 325 लोगों को ।
45. अब तक (2023) पद्म पुरस्कार मरणोपरांत कितने लोगों को दिया गया है ॽ़
उत्तर - 29 लोगों को ।
46. अब तक (2023) पद्म पुरस्कार कितने गैर भारतीयों को दिया गया है ॽ़
उत्तर - 25 लोगों को ।
47. अब तक (2023) पद्म भूषण पुरस्कार कितने लोगों को दिया गया है ॽ़
उत्तर - 1287 व्यक्ति ।
48. अब तक (2023) पद्म श्री पुरस्कार कितने लोगों को दिया गया है ॽ़
उत्तर - 3225 व्यक्ति ।
49. भारत में कितने नागरिक सम्मान है ॽ़
उत्तर - 4 , भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्म श्री ।
50. भारत के विभिन्न वरियता क्रम क्या है ॽ़
उत्तर - भारत रत्न, परमवीर चक्र, अशोक चक्र, पद्म विभूषण, पद्म भूषण, सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल, परम विशिष्ट सेवा मेडल, महावीर चक्र, कीर्ति चक्र और पद्म श्री हैं ।
51. कब-कब पुरस्कारों का निलंबन किया गया ॽ़
उत्तर - (1) - जुलाई 1978 - जनवरी 1979 ।
(2) - अगस्त 1993 - दिसंबर 1995 ।
52. दूसरी बार निलंबन के बाद पुरस्कारों को कब बहाल किया गया ॽ़
उत्तर - 15 दिसंबर 1995 को ।
53. मरणोपरांत सबसे पहले पद्म पुरस्कार किसे दिया गया था ॽ़
उत्तर - सुरंजन दास को ( भारतीय वायुसेना के पाॅयलट ) ।
54. पद्म पुरस्कारों में सबसे सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है ॽ़
उत्तर - पद्म विभूषण पुरस्कार ।
55. पहली महिला महावत कौन हैं, जिन्हें 2024 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - पार्वती बरूआ , सामाजिक कार्य और पशु कल्याण , असम ।
56. 2024 में गुमनामी की जिंदगी जी रहे कितने व्यक्तियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - 34 लोगों को ।
57. वर्ष 1954 से अब तक (2024) कुल कितनी बार पद्म पुरस्कार नहीं दिया गया ॽ़
उत्तर - 7 बार ।
58. 2024 में किस एक मात्र विदेशी व्यक्ति को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - यंग लियू, ( ताइवान ) ।
59. नारियल अम्मा के नाम से मशहूर 69 उम्र की, के चेलाम्मल को 2024 के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, वह किस राज्य से हैं ॽ़
उत्तर - अण्डमान निकोबार से ।
60. भारत की पहली महिला हरिकथा गायिका का नाम क्या है ॽ़ जिन्हें 2024 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - उमा महेश्वरी डी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें