भारत में कौन क्या है
1. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - नरेंद्र मोदी ।
उत्तर - रविंद्र कुमार त्यागी ।
3. भारत सरकार ने के लिए 16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है ॽ़
उत्तर - अरविंद पनगढ़िया ।
4. भारतीय ओलंपिक संघ के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - पीटी उषा ।
5. वर्तमान में भारत के रक्षा मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - राजनाथ सिंह ।
उत्तर - अमित शाह ।
7. वर्तमान में भारत के विदेश मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - डॉक्टर एस जयशंकर ।
8. वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति कौन है ॽ़
उत्तर - द्रौपदी मुर्मू ।
उत्तर - जगदीप धनखड़ ।
10. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 50 वें मुख्य न्यायाधीश कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - डी वाई चंद्रचूड़ ।
11. भारत के नए महान्यायवादी कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - आर वेंकटरमणि ।
12. वर्तमान में देश के सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया कौन है ॽ़
उत्तर - तुषार मेहता ।
13. वर्तमान में देश के राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर - न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव ।
14. वर्तमान में राज्यसभा के सभापति कौन है ॽ़
उत्तर - जगदीप धनखड़ ।
15. वर्तमान समय में राज्यसभा के उपसभापति कौन है ॽ़
उत्तर - हरिवंश नारायण सिंह ।
16. वर्तमान समय में राज्यसभा के महासचिव कौन है ॽ़
उत्तर - प्रमोद चंद्र मोदी ।
17. वर्तमान समय में राज्यसभा के विपक्ष के नेता कौन है ॽ़
उत्तर - मल्लिकार्जुन खड़गे ।
18. वर्तमान समय में राज्यसभा के सत्ता पक्ष के नेता कौन है ॽ़
उत्तर - पीयूष गोयल ।
19. वर्तमान समय में लोकसभा अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर - ओम बिड़ला ।
20. वर्तमान समय में लोकसभा के महासचिव कौन है ॽ़
उत्तर - उत्पल कुमार सिंह ।
21. देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - राजीव कुमार ।
22. भारत के नए चुनाव आयुक्त (इलेक्शन कमिश्नर) कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - अरुण गोयल ।
23. वर्तमान समय में केंद्र सरकार ने इसरो के अध्यक्ष किसे चुना है ॽ़
उत्तर - डॉक्टर एस सोमनाथ ।
24. भारत के नए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन बनाया गया है ॽ़
उत्तर - गिरीश चंद्र मुर्मू ।
25. नए लेखा महानियंत्रक के रूप में किसने कार्यभार संभाला है ॽ़
उत्तर - श्री एस एस दुबे ।
26. कौन व्यक्ति हाल में ही आधार के नए सीईओ बने हैं ॽ़
उत्तर - अमित अग्रवाल ।
27. वर्तमान समय में कौन व्यक्ति सेल के नए अध्यक्ष बने हैं ॽ़
उत्तर - अमरेंदु प्रकाश ।
28. कौन व्यक्ति हाल में सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक बने हैं ॽ़
उत्तर - अजय यादव ।
29. कौन व्यक्ति हाल में नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किए गए हैं ॽ़
उत्तर - प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ।
30. किस हाल ही में वर्ष 2023 - 24 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ॽ़
उत्तर - आर दिनेश ।
31. हाल ही में केंद्र सरकार ने किरन रिजीजू के स्थान पर किसे भारत का नया कानून मंत्री बनाया है ॽ़
उत्तर - अर्जुन राम मेघवाल ।
32. हाल ही में किसे भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ॽ़
उत्तर - रवनीत कौर ।
33. कौन व्यक्ति हाल में ही केंद्रीय जांच ब्यूरो के नए निर्देशक बने हैं ॽ़
उत्तर - प्रवीण सूद ।
34. किस हाल में ही साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष बने हैं ॽ़
उत्तर - पंकज सिंह ।
35. कौन व्यक्ति हाल में ही राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन के नए अध्यक्ष बने हैं ॽ़
उत्तर - अरुण सिन्हा ।
36. किसे हाल में ही, दो पहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के नए सीईओ बनाया गया है ॽ़
उत्तर - निरंजन गुप्ता ।
37. वर्तमान के कौन आईटी कंपनी टीसीएस के नए एमडी और सीईओ हैं ॽ़
उत्तर - के कृतिवासन ।
38. किसे बीपीसीएल के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया गया है ॽ़
उत्तर - जी कृष्ण कुमार ।
39. हाल में ही किस सशस्त्र सीमा बल की नई महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ॽ़
उत्तर - रश्मि शुक्ला ।
40. कौन हाल में ही अरुण चावला के स्थान पर FICCI के नए महासचिव बने हैं ॽ़
उत्तर - शैलेश पाठक ।
41. कौन व्यक्ति हाल में ही भारत के नई ड्रग कंट्रोलर जनरल बने हैं ॽ़
उत्तर - डॉ राजीव रघुवंशी ।
42. कौन व्यक्ति हाल में ही नीति आयोग के नए सीईओ बने हैं ॽ़
उत्तर - बी वी आर सुब्रमण्यम ।
43. हाल में ही किसे टाटा ट्रस्ट के नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है ॽ़
उत्तर - सिद्धार्थ शर्मा ।
44. कौन व्यक्ति हाल में ही परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड के नए अध्यक्ष बने हैं ॽ़
उत्तर - दिनेश कुमार शुक्ला ।
45. कौन व्यक्ति हाल ही में हिंदुस्तान यूनिलीवर के नए एमडी और सीईओ बने हैं ॽ़
उत्तर - रोहित जावा ।
46. हाल ही में कौन आरबीआई के नए डिप्टी गवर्नर बने हैं ॽ़
उत्तर - स्वामीनाथन जानकी रमन ।
47. कौन व्यक्ति हाल ही में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के नए प्रमुख बने हैं ॽ़
उत्तर - रवि सिन्हा ।
48. वर्तमान में थल सेवा की 29 वें प्रमुख कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - जनरल मनोज पांडे ।
49. कौन व्यक्ति हाल में ही सीमा सुरक्षा बल के नए महानिदेशक बने हैं ॽ़
उत्तर - नितिन अग्रवाल ।
50. वर्तमान में वायु सेवा की प्रमुख कौन है ॽ़
उत्तर - एयर मार्शल वी आर चौधरी ।
51. वर्तमान में नौसेना प्रमुख कौन है ॽ़
उत्तर- आर हरि कुमार ।
52. संघ लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - डॉ मनोज सोनी ।
53. 22 वें विधि आयोग के अध्यक्ष वर्तमान में कौन है ॽ़
उत्तर - ऋतुराज अवस्थी ।
54. ITBP के महानिदेशक वर्तमान में कौन है ॽ़
उत्तर - अनीश दयाल सिंह ।
55. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - रोजर बिन्नी ।
56. भारत के वर्तमान शिक्षा मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - धर्मेंद्र प्रधान ।
57. भारत के वित्त मंत्री वर्तमान के कौन है ॽ़
उत्तर - निर्मला सीतारमण ।
58. हाल में ही किसे भारत का मुख्य सूचना आयुक्त चुना गया है ॽ़
उत्तर - हीरालाल सामरिया ।
59. वर्तमान में भारत के कैबिनेट सचिव कौन है ॽ़
उत्तर - राजीव गोवा ।
60. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ॽ़
उत्तर - संजय कुमार अग्रवाल ।
61. वर्तमान में भारत के महा पंजीयक एवं जनगणना आयुक्त कौन है ॽ़
उत्तर - मृत्युंजय कुमार नारायण ।
62. हाल में ही भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र का निर्देशक कैसे बनाया गया है ॽ़
उत्तर - विवेक भसीन ।
63. LIC का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ॽ़
उत्तर - सिद्धार्थ मोहंती ।
64. परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ॽ़
उत्तर - ए के मोहंती ।
65. नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ॽ़
उत्तर - सुमन बेरी ।
66. वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान परिषद की पहली महिला महानिदेशक कौन बनी है ॽ़
उत्तर - नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी ।
67. हाल ही में NASSCOM का चेयरपर्सन किसे नियुक्त किया गया है ॽ़
उत्तर - राजेश नांबियार ।
68. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद का निर्देशक किसे नियुक्त किया गया है ॽ़
उत्तर - दिनेश प्रसाद सकलानी ।
69. हाल में ही किसे विश्व मौसम विज्ञान संगठन के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है ॽ़
उत्तर - मृत्युंजय महापात्र ।
70. भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला कौन है ॽ़
उत्तर - जया वर्मा सिंन्हा ।
71. सीमा सड़क संगठन का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ॽ़
उत्तर - रघु श्रीनिवास ।
72. भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ॽ़
उत्तर - राकेश पाल ।
73. प्रेस सूचना ब्यूरो के नए प्रधान महानिदेशक कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - मनीष देसाई ।
74. हाल ही में किस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है ॽ़
उत्तर - अमित खरे ।
75. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य के रूप में किस महिला को नियुक्त किया गया है ॽ़
उत्तर - शमिका रवि ।
76. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की पहली महिला प्रमुख किसे बनाया गया है ॽ़
उत्तर - परगिंदर चोपड़ा ।
77. हाल ही में किसने कोल इंडिया के नए अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है ॽ़
उत्तर - पी एम प्रसाद ।
78. किस भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है ॽ़
उत्तर - जनार्दन प्रसाद ।
79. हाल में ही हॉकी इंडिया के अध्यक्ष कौन चुने गए हैं ॽ़
उत्तर - दिलीप टिर्की ।
80. टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष कौन चुनी गई है ॽ़
उत्तर - मेघना अहलावत ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें