अयोध्या राम मंदिर(Ram Temple)पर आधारित gk questions

 अयोध्या राम मंदिर GK 





1.  अयोध्या राम मंदिर का भूमि पूजन कब हुआ ॽ़
उत्तर -  2020 में ।

2.  कौन सी नदी अयोध्या के इतिहास की साक्षी मानी जाती है ॽ़
उत्तर -  सरयू नदी ।

3.  श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या को और किस नाम से जानते हैं ॽ़
उत्तर -  साकेत नगरी ।

4.  राम मंदिर की ऊंचाई कितनी है ॽ़
उत्तर -  161 फीट ।

5.  राम मंदिर में कितने खंभे हैं ॽ़
उत्तर -  392 खंभे ।

6.  राम मंदिर में कुल कितने मंडप हैं ॽ़
उत्तर -  पांच मंडल ।

7.  अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कौन कर रहा है ॽ़
उत्तर -  चंद्रकांत सोमपुरा ।

8.  राम मंदिर का निर्माण किसके द्वारा कराया जा रहा है ॽ़
उत्तर -  श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के द्वारा ।



9.  रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि को हुई है ॽ़
उत्तर -  22 जनवरी 2024 को ।

10.  रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त कितने समय का है ॽ़
उत्तर -  84 सेकंड का ।

11.  अयोध्या की विवादित भूमि से कौन से ऐतिहासिक घटना जुड़ी है ॽ़
उत्तर -  बाबरी मस्जिद विध्वंस ।

12.  अयोध्या राम मंदिर परिसर के चारों कोनों में क्या है ॽ़
उत्तर -  चार मंदिर ।

13.  अयोध्या राम मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कब किया गया ॽ़
उत्तर -  5 अगस्त 2020 में ।

14.  अयोध्या विवाद फैसला के बाद राम मंदिर शिलान्यास को कुल कितने दिन लगे हैं ॽ़
उत्तर -  30 साल 8 महीने 27 दिन ।

15.  अयोध्या किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर -  उत्तर प्रदेश राज्य में ।


16.  रामलला की नई मूर्ति की ऊंचाई कितनी है ॽ़
उत्तर -  51 इंच ।

17.  अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को जलने वाले अनोखी अगरबत्ती कितने फिट की है ॽ़
उत्तर -  108 फीट ।

18.  बाबर किस वंश का शासक था ॽ़
उत्तर -  मुगल वंश ।

19.  बाबरी मस्जिद तोड़ी गई, तब उस समय के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर -  कल्याण सिंह ।

20.  अयोध्या राम मंदिर विवाद की सुनवाई कितने दिनों तक चली थी ॽ़
उत्तर -  40 दिन तक ।

21.  अयोध्या विवाद का फैसला सुनाने में शामिल कौन-कौन न्यायाधीश थे ॽ़
उत्तर -  न्यायाधीश - रंजन गोगोई,  डी वाई चंद्रचूड़,  शरद अरविंद बोबडे, अशोक भूषण और अब्दुल नजीर ।

22.  बाबरी मस्जिद कब बनाई गई थी ॽ़
उत्तर -  1528 में ।

23.  अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने अपना अंतिम फैसला कब सुनाया था ॽ़
उत्तर -  9 नवंबर 2019 ।

24.  हाल में ही किस स्थान पर चार लाख दिए जलाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है ॽ़
उत्तर -  अयोध्या में ।

25.  उत्तर प्रदेश के वर्तमान (2024) में मुख्यमंत्री कौन है ॽ़
उत्तर -  योगी आदित्यनाथ ।

26.  वर्तमान में (2024) उत्तर प्रदेश के राज्यपाल कौन है ॽ़
उत्तर -  आनंदीबेन पटेल ।

27.  सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के किस अनुच्छेद के तहत मंदिर बनवाने और मुसलमानो को 5 एकड़ भूमि मस्जिद निर्माण हेतु आवंटित करने का आदेश दिया है ॽ़
उत्तर -  अनुच्छेद 142 ।

28.  अयोध्या का परिवर्तित नाम क्या था ॽ़
उत्तर -  फैजाबाद ।

29.  विवादित भूमि पर निर्मित बाबरी मस्जिद का ढांचा कब तोड़ा गया ॽ़
उत्तर -  6 दिसंबर 1992 को ।

30.  1992 को जब बाबरी मस्जिद तोड़ी गई तब उस समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर -  पी वी नरसिंग राव ।

31.  अयोध्या राम मंदिर का निर्माण किस कंपनी द्वारा किया गया है ॽ़
उत्तर -  L&T ने ।

32.  श्री राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया था ॽ़
उत्तर -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ।

33.  अयोध्या राम मंदिर में पिलरों की संख्या कितनी रखी गई है ॽ़
उत्तर -  360 पीलर ।

34.  राम मंदिर बनाने में कितने रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है ॽ़
उत्तर -  1800 करोड़  ।

35.  अयोध्या विवाद कितने एकड़ जमीन पर चल रहा था ॽ़
उत्तर -  2.77 एकड़ पर ।

36.  अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के कितने जजों की बेंच ने फैसला सुनाया था ॽ़
उत्तर -  5 जज ।

37.  अयोध्या स्थित मस्जिद का क्या नाम था ॽ़
उत्तर -  बाबरी मस्जिद ।

38.  राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कौन बनाए गए ॽ़
उत्तर -  महंत नृत्य गोपाल दास को ।

39.  राम मंदिर का निर्माण किस शैली में किया गया है ॽ़
उत्तर -  नागर शैली में ।

40.  श्री राम की मृत्यु के समय उनकी उम्र कितनी थी ॽ़
उत्तर -  11 हजार 100 वर्ष ।

41.  अयोध्या राम मंदिर के निर्माण का समय कितना है ॽ़
उत्तर -  3.5 वर्ष ।

42.  अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए कितने एकड़ जमीन दी गई है ॽ़
उत्तर -  5 एकड़ जमीन ।

43.  भगवान श्री राम की लंबाई कितनी थी ॽ़
उत्तर -  7 फीट ।

44.  1988 के नक्शे में अयोध्या राम मंदिर की ऊंचाई कितनी रखी गई थी ॽ़
उत्तर -  141 फीट ।

45.  अयोध्या मंदिर में कितने मंजिल है ॽ़
उत्तर -  तीन मंजिल है ।

46.  अयोध्या विवाद का फैसला किसके पक्ष में आया था ॽ़
उत्तर -  राम जन्म भूमि न्यास के पक्ष में ।

47.  बाबर की मृत्यु कब हुई थी ॽ़
उत्तर -  1530 में ।

48.  बाबर के बेटे का क्या नाम था ॽ़
उत्तर -  हुमायूं ।

49.  बाबरी मस्जिद को बनाने वाला बाबा का सेनापति कौन था ॽ़
उत्तर -  मीर बाकी ।

50.  श्री राम के पिता का क्या नाम था ॽ़
उत्तर -  दशरथ ।

51.  श्री राम की माता का नाम क्या था ॽ़ 
उत्तर -  कौशल्या ।

52.  रामलला की नई मूर्ति के मूर्तिकार कौन है ॽ़
उत्तर -  अरुण योगीराज ।

53.  रामलला की नई मूर्ति में भगवान विष्णु के कितने अवतारों का वर्णन किया गया है ॽ़
उत्तर -  दस अवतार ।

54.  रामलला की नई मूर्ति में भगवान श्री राम की कितने वर्ष की आयु का वर्णन किया गया है ॽ़
उत्तर -  5 साल ।

55.  राम मंदिर में कितने आचार्य प्राण प्रतिष्ठा किए ॽ़
उत्तर -  121 आचार्य ।

56.  बाबर भारत कब आया था ॽ़
उत्तर -  1526 में ।

57.  कौन सा महाकाव्य मुख्य रूप से भगवान राम और अयोध्या से जुड़ा है ॽ़
उत्तर -  रामायण ।

58.  अयोध्या के राम मंदिर का वास्तुकार कौन है ॽ़
उत्तर -  चंद्रकांत सोमपुरा ।

59.  श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव कौन है ॽ़
उत्तर -  चंपत राय ।

60.  राम मंदिर में जलने वाला दीपक कितने फीट ऊंची है ॽ़
उत्तर -  300 फीट ।

61.  राम मंदिर में लगने वाला ताला का वजन कितना है ॽ़
उत्तर -  400 किलोग्राम का ।

62.  राम मंदिर में लगने वाले ताले को किसने बनाया है ॽ़
उत्तर -  सत्य प्रकाश शर्मा और उनकी धर्मपत्नी रुक्मणी शर्मा के द्वारा ।

63.  अयोध्या राम मंदिर में चलने वाली अगरबत्ती का वजन कितना है ॽ़ 
उत्तर -  3600 किलोग्राम ।

64. अयोध्या के राम मंदिर को समर्पित स्मारक डाक टिकटों की एक सीरीज किसने लांच की है ॽ़
उत्तर -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ।

65.  राम मंदिर में प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई कितनी है ॽ़
उत्तर -  20 फीट ।

66.  किस राज्य सरकार ने रामलला दर्शन योजना की शुरुआत की है ॽ़
उत्तर -  छत्तीसगढ़ सरकार ने ।

67.  पीएम मोदी जी ने स्वच्छ तीर्थ स्थलों के लिए किस अभियान की शुरुआत की है ॽ़
उत्तर -  स्वच्छ मंदिर अभियान ।

68.  उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है ॽ़
उत्तर -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ।

69.  योगी सरकार ने अयोध्या आने वाले पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने के लिए कौन सी योजना शुरू की है ॽ़
उत्तर -  पेइंग गेस्ट योजना ।

70.  अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या है ॽ़
उत्तर -  अयोध्या धाम जंक्शन ।

71.  फैजाबाद  जंक्शन का नया नाम क्या है ॽ़
उत्तर -  अयोध्या कैंट ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें