केंद्रीय बजट(2024)से संबंधित 51 महत्वपूर्ण gk questions

 केंद्रीय बजट (2024) Gk questions 



1.  केंद्रीय बजट संसद में किसके द्वारा पेश किया जाता है ॽ़
उत्तर -  वित्त मंत्री द्वारा ।

2.  वित्त वर्ष 2024 - 25 का केंद्रीय बजट संसद में किसने पेश किया है ॽ़
उत्तर -  निर्मला सीतारमण ।

3.  1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस तरह का बजट पेश किया है ॽ़
उत्तर -  अंतरिम बजट ।

4.  बजट पेश करने वाली पहली महिला कौन थी ॽ़
उत्तर -  इंदिरा गांधी ।

5.  केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली महिला पूर्व कालीन वित्त मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर -  निर्मला सीतारमण ।

6.  सर्वाधिक बार बजट पेश करने वाली महिला वित्त मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर -  निर्मला सीतारमण ।


7.  संविधान के किस अनुच्छेद में केंद्रीय बजट को वार्षिक वित्तीय वितरण के रूप में निर्दिष्ट किया गया है ॽ़
उत्तर -  अनुच्छेद 112 में ।

8.  ब्रिटिश भारत का पहला बजट किसने पेश किया था ॽ़
उत्तर -  जेम्स विल्सन ने,  7 अप्रैल 1860 को ।

9.  स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया था ॽ़
उत्तर -  आर के षणमुगम चेट्टी,  26 नवंबर 1947 को ।

10.  गणतंत्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया था ॽ़
उत्तर -  जाॅन मथाई,  28 फरवरी 1950 को ।

11.  सर्वाधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड किसके पास है ॽ़
उत्तर -  मोरारजी देसाई ,  10 बार ।

12.  भारत के तीन प्रधानमंत्री कौन है, जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए बजट पेश किया था ॽ़
उत्तर -  राजीव गांधी,  जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ।

13.  किस प्रधानमंत्री ने संसद में पहली बार बजट पेश किया था ॽ़
उत्तर-  पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ।

14.  संसद में कितनी बार पेपरलेस बजट पेश किया गया है ॽ़
उत्तर -  चार बार ।  2021, 2022, 2023 और 2024 में ।

15.  संसद में पेपर लेस बजट किसने पेश किया है ॽ़
उत्तर -  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने । 

16.  वर्ष 2024 -25 में कुल कितने बजट पेश किए गए हैं ॽ़
उत्तर -  47.66 लाख करोड़ रुपए ।

17.  किस वर्ष से बजट को 1 फरवरी से पेश किया जा रहा है ॽ़
उत्तर -  वर्ष 2017 से ।

18.  किस वर्ष से रेल बजट को अलग से पेश करने की परंपरा को बंद कर दिया गया है ॽ़
उत्तर -  2017 से ।

19.  पीएम किसान योजना के तहत 2024 तक कितने किसानों को लाभ दिया जा चुका है ॽ़
उत्तर -  11.8 करोड़ किसानों को ।

20.  बजट 2024 - 25 के तहत पीएम मुद्रा योजना के तहत कितनी महिला उद्यमियों को वितरण करेगी ॽ़
उत्तर -  30 करोड़ महिलाओं को ।

21.  हाल में ही केंद्रीय बजट 2024 संसद में कब पेश किया गया ॽ़
उत्तर -  1 फरवरी को ।

22.  चुनाव वाले वर्ष में बजट कितनी बार पेश किया जा सकता है ॽ़
उत्तर -  दो बार ।

23.  जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान का नारा किसने दिया ॽ़
उत्तर -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ।


24.  बजट 2024 - 25 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का कितना प्रतिशत रहने का अनुमान है ॽ़
उत्तर -  5.1% ।

25.  अंतरिम बजट 2014 - 25 में कितनी महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है ॽ़
उत्तर -  3 करोड़ महिलाओं को ।

26.  बजट 2024 - 25 में वंदे भारत के कितने नए सामान्य बोगियों के निर्माण की घोषणा की गई है ॽ़
उत्तर -  40 हजार ।

27.  कौन सा बजट भारत का पहला पेपरलेस बजट प्रस्तुत है ॽ़
उत्तर -  बजट 2021-22 ।

28.  बजट के संदर्भ में किस अवधि को अमृत काल कहा गया है ॽ़
उत्तर -  आजादी के 75 में वर्षगांठ से 100 वीं वर्षगांठ की अवधि तक ।

29.  किस बजट को अमृत काल का पहला बजट  कहा गया है ॽ़
उत्तर -  2023 - 24 को ।

30.  केंद्रीय बजट किस समय पेश किया जाता है ॽ़
उत्तर -  सुबह 11:00 बजे ।

31.  सरकार द्वारा बजट कहां पेश किया जाता है ॽ़
उत्तर -  लोकसभा में ।

32.  बजट शब्द का अर्थ क्या होता है ॽ़
उत्तर -  चमड़े का थैला ।

33.  भारतीय बजट व्यवस्था का जनक किसे कहा जाता है ॽ़
उत्तर -  जेम्स विल्सन को ।

34.  यूनियन बजट पेश करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर -  पंडित जवाहरलाल नेहरू ।

35.  यूनियन बजट पेश करने वाली देश की पहली महिला वित्त मंत्री कौन थी ॽ़
उत्तर -  इंदिरा गांधी ।

36.  अंग्रेजी परंपरा को समाप्त करने के बाद पहली बार सुबह 11:00 बजे बजट किसने पेश किया था ॽ़
उत्तर -  यशवंत सिन्हा ।

37.  भारत के इतिहास में बजट पेश करने के दौरान सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड किस वित्त मंत्री के नाम है ॽ़
उत्तर -  निर्मला सीतारमण, 2 घंटे 40 मिनट,  2021-22 का ।

38.  आप बजट और रेलवे बजट को संयुक्त रूप से पेश करने वाले पहले वित्त मंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर -  अरुण जेटली ।

39.  भारत में बजट प्रणाली की शुरुआत किस वायसराय के कार्यकाल के दौरान की गई थी ॽ़
उत्तर -  लाॅर्ड कैनिंग ।

40.  संविधान में बजट शब्द की जगह क्या प्रयोग हुआ है ॽ़
उत्तर -  वार्षिक वित्तीय विवरण और एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स ।

41.  कौन सा मंत्रालय बजट तैयार करता है ॽ़
उत्तर -  वित्त मंत्रालय ।

42.  केंद्रीय बजट 2024 - 25 में वित्त मंत्री ने कितने आमदनी तक टैक्स माफ करने की घोषणा की गई ॽ़
उत्तर -  7 लाख तक की आमदनी पर ।

43.  केंद्रीय बजट 2024 -25 में निर्मला सीतारमण ने पीडीपी की क्या परिभाषा दी है ॽ़ 
उत्तर -  गवर्नेंस डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस ,(GDP) ।

44.  केंद्रीय बजट 2024 -25 अंतरिम बजट के तहत इनोवेशन को बढ़ाना देने के लिए कितने रुपए तक का लॉन्ग टर्म का लोन दिया जाएगा ॽ़
उत्तर -  1 लाख करोड रुपए का लोन ।

45.  इलेक्ट्रॉनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट से कितनी मंडियों को जोड़ा जाएगा ॽ़
उत्तर -  1361 मंडियां ।

46.  2024 के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस सिद्धांत पर चर्चा की ॽ़
उत्तर -  रिफॉर्म , परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म सिद्धांत पर ।

47.  9 से 14 वर्ष की आयु की लड़कियों को कौन सा टीका लगाया जाएगा ॽ़
उत्तर -  सर्वाइकल कैंसर का टीका ।

48.  प्रधानमंत्री गति शक्ति को बढ़ावा देने के लिए किस उद्देश्य से रेलवे में घोषणा की गई ॽ़
उत्तर -  तीन नए कॉरिडोर की घोषणा । एनर्जी मिनिरल एंड सीमेंट कॉरिडोर, हाई ट्रैफिक डेंसिटी कॉरिडोर और पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर ।

49.  पीएम आवास योजना के इस बजट में अगले कितने सालों में कितने घर बनाने की घोषणा हुई है ॽ़
उत्तर -  5 सालों में 2 करोड़ घरों को बनाने की घोषणा ।

50.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट 2024 - 25 में , भारत को कब तक विकसित राष्ट्र बनाने की घोषणा की गई ॽ़
उत्तर -  2047 तक ।

51.  कब तक भारत के कार्बन उत्सर्जन को नेट जीरो करने का लक्ष्य दोहराया गया है ॽ़
उत्तर -  वर्ष 2070 तक ।
  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें