अभिनेता धर्मेन्द्र(Actor Dharmendra)पर आधारित महत्वपूर्ण gk

 Actor Dharmendra gk





1.  धर्मेंद्र का जन्म कब हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  8 दिसम्बर 1935 ।

2.  धर्मेंद्र का पूरा नाम क्या था ॽ़ 
उत्तर -  धर्मेंद्र सिंह देओल ।

3.  धर्मेंद्र की मृत्यु कब हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  24 नवंबर 2025 ।

4.  धर्मेंद्र का निधन कहां हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  मुम्बई में ।

5.  धर्मेंद्र का निधन कितनी वर्ष की आयु में हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  89 वर्ष ।

6.  धर्मेंद्र का जन्म कहां हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  नसराली, लुधियाना, पंजाब ।

7.  धर्मेंद्र को भारत सरकार ने किस पुरस्कार से सम्मानित किया है ॽ़ 
उत्तर -  पद्म भूषण ।

8.  धर्मेंद्र को पद्म भूषण पुरस्कार से कब सम्मानित किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  2012 में ।

9.  अभिनेता के तौर पर धर्मेंद्र की पहली फिल्म कौन थी ॽ़ 
उत्तर -  दिल भी तेरा हम भी तेरे ।

10.  धर्मेंद्र की पहली फिल्म कब आई थी ॽ़ 
उत्तर -  1960 में ।

11.  धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म कौन है ॽ़ 
उत्तर -  इक्कीस ।

12.  धर्मेंद्र ने कितनी शादी की थी ॽ़ 
उत्तर -  2 ।

13.  धर्मेंद्र ने पहली शादी कब की थी ॽ़ 
उत्तर -  1954 में ।

14.  धर्मेंद्र की पहली पत्नी का क्या नाम था ॽ़ 
उत्तर -  प्रकाश कौर ।

15.  धर्मेंद्र की दूसरी शादी कब हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  1980 में ।

16.  धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी का क्या नाम था ॽ़ 
उत्तर -  हेमा मालिनी (अभिनेत्री) ।

17.  धर्मेंद्र के कितने पुत्र हैं ॽ़ 
उत्तर -  सनी देओल और बॉबी देओल ।

18.  धर्मेंद्र के कौन सी पत्नी के पुत्र हैं ॽ़ 
उत्तर -  पहली (प्रकाश कौर) ।

19.  धर्मेंद्र कितने वर्षों तक फिल्मों में सक्रिय रहे थे ॽ़ 
उत्तर -  65 वर्ष ।




20.  धर्मेंद्र ने कितनी वर्ष की आयु में अपनी पहली फिल्म साइन की थी ॽ़ 
उत्तर -  25 वर्ष  ।

21.  धर्मेंद्र कब से कब तक लोकसभा सदस्य रहे थे ॽ़ 
उत्तर -  2004 से 2009 तक ।

22.  धर्मेंद्र किस संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य बने थे ॽ़ 
उत्तर -  बीकानेर ।

23.  धर्मेंद्र किस राजनीतिक पार्टी से में जुड़े हुए थे ॽ़ 
उत्तर -  भारतीय जनता पार्टी ।

24.  धर्मेंद्र को कब फिल्म फेयर लाइव टाइम अचीवमेंट से सम्मानित किया गया था ॽ़
उत्तर -  1997 ।

25.  धर्मेंद्र ने किस फिल्म में वीरू का किरदार निभाया था ॽ़ 
उत्तर -  शोले ।

26.  धर्मेंद्र के प्रोडक्शन हाउस का क्या नाम है ॽ़ 
उत्तर -  विजेता फिल्म ।

27.  धर्मेंद्र कब टीवी सीरीज में पहली बार काम किए थे ॽ़ 
उत्तर -  2023 में ।

28.  धर्मेंद्र किस टीवी सीरीज में पहली बार काम किए थे ॽ़ 
उत्तर -  ताज - डिवाइडेड बाय ब्लड ।

29.  Rediff.com ने धर्मेंद्र को टॉप 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस में कौन से स्थान पर रखा है ॽ़ 
उत्तर -  दसवां ।

30.  धर्मेंद्र ने अपने करियर में कितने फिल्मों में काम किया है ॽ़ 
उत्तर -  300 से अधिक ।

31.  कौन सी काॅमेडी फिल्म में धर्मेंद्र ने प्रोफेसर परिमल त्रिपाठी का यादगार किरदार निभाया था ॽ़ 
उत्तर -  चुपके चुपके ।

32.  धर्मेंद्र ने किस फिल्म में पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका निभाई थी ॽ़ 
उत्तर -  समधी (1972) ।

33.  धर्मेंद्र ने किस फिल्म में अपने दोनों पुत्रों के साथ काम किया था ॽ़ 
उत्तर -  अपने (2007) ।

34.  धर्मेंद्र को किस फिल्म से सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था ॽ़ 
उत्तर -  अनुपमा ।

35.  धर्मेंद्र का प्रसिद्ध डायलॉग "कुत्ते, कमीने मैं तेरा खून पी जाऊंगा"किस फिल्म का है ॽ़ 
उत्तर -  शोले ।

36.  धर्मेंद्र ने किस फिल्म में बुजुर्ग प्रेमी कंवर का किरदार निभाया था ॽ़ 
उत्तर -  राॅकी और रानी की प्रेम कहानी ।

37.  धर्मेंद्र की पहली पंजाबी फिल्म का क्या नाम है ॽ़ 
उत्तर -  कंकण दे ओले ।

38.  धर्मेंद्र के प्रोडक्शन हाउस के किस फिल्म को बेस्ट पापुलर फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला था ॽ़ 
उत्तर -  घायल ।

39.  इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में योगदान के लिए धर्मेंद्र को किस संस्था ने लिविंग लीजेंड अवार्ड से सम्मानित किया था ॽ़ 
उत्तर -  भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) ।

40.  धर्मेंद्र को किस वर्ष में Zee सीने अवार्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट से सम्मानित किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  2003 में ।

41.  धर्मेंद्र को अमेरिका के किस राज्य ने लाइव टाइम अचीवमेंट का पुरस्कार दिया था ॽ़ 
उत्तर -  न्यू जर्सी ।

42.  धर्मेंद्र को कब इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर नोवेल अवार्ड से सम्मानित किया था ॽ़ 
उत्तर -  2017 में ।

43.  धर्मेंद्र को किस वर्ष फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने पर सलाम महाराष्ट्र अवार्ड से सम्मानित किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  2011 में ।

44.  धर्मेंद्र का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  पंजाब ।


45.  धर्मेंद्र के पिता का क्या नाम था ॽ़ 
उत्तर -  किशन सिंह देओल ।

46.  धर्मेंद्र की माता का क्या नाम था ॽ़ 
उत्तर -  सतवंत कौर ।

47.  धर्मेंद्र किस धर्म के थे ॽ़ 
उत्तर -  सिख ।

48.  धर्मेंद्र की पढ़ाई कितनी थी ॽ़ 
उत्तर -  10 वीं ।

49.  धर्मेंद्र की पहली सुपरहिट फिल्म कौन थी ॽ़ 
उत्तर -  मेरा गांव मेरा देश ।

50.  धर्मेंद्र के छोटे भाई का क्या नाम है ॽ़ 
उत्तर -  अजीत सिंह देओल ।

51.  धर्मेंद्र का पेशा क्या था ॽ़ 
उत्तर -  अभिनेता, राजनीतिक और निर्माता ।

52.  धर्मेंद्र को बॉलीवुड में और किस नाम से जानते हैं ॽ़ 
उत्तर -  ही मैन ।

53.  धर्मेंद्र की पुत्री कितनी हैं ॽ़ 
उत्तर -  चार -  ईशा देओल, अहाना देओल, विजिता देओल और अजिता देओल ।

54.  हेमा मालिनी के कितने बच्चे हैं ॽ़ 
उत्तर -  दो बेटी - ईशा देओल और अहाना देओल ।

55.  धर्मेंद्र के कितने पोते हैं ॽ़ 
उत्तर -  चार - करन देओल, राजवीर देओल, आर्यमान देओल और धरम देओल ।

56.  सनी देओल का असली नाम क्या है ॽ़ 
उत्तर -  अजय सिंह देओल ।

57.  बॉबी देओल का असली नाम क्या है ॽ़ 
उत्तर -  विजय सिंह देओल ।

58.  धर्मेंद्र की जाति क्या है ॽ़ 
उत्तर -  जाट ।

59.  धर्मेंद्र के कितने भाई हैं ॽ़ 
उत्तर -  विरेंद्र सिंह देओल और अजित सिंह देओल ।

60.  हेमा मालिनी की जाति क्या है ॽ़ 
उत्तर -  तमिल अयंगर ब्राह्मण ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें