शेयर मार्केट(Share Market)पर आधारित महत्वपूर्ण gk


Share Market gk


अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए
हर व्यक्ति की चाहत होती है कि वह अपने थोड़े से पैसे को भविष्य के लिए एकत्र करके रखें। इसी चाहत को पूरा करने के लिए देश में व्यक्ति के बचे थोड़े पैसे को स्टाॅक करने के लिए देश की सरकार अपने यहां एक प्लेटफॉर्म बनाती है। व्यक्ति इस प्लेटफार्म के रूल और रेगुलेशन के अनुसार इसमें पैसा है इनवेस्ट करता है और मुनाफा प्राप्त करता है। दुनिया के हर एक देश एक अपना अच्छा प्लेटफार्म बनकर रखे हुए हैं।



1.  शेयर मार्केट क्या है ॽ़ 
उत्तर -  जहां पर शेयरों की खरीदारी और बिक्री होती है ।

2.  शेयर का तात्पर्य क्या है ॽ़ 
उत्तर -  हिस्सेदारी ।

3.  भारत का पहला शेयर बाजार कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  BSE ।

4.  BSE का पूरा नाम क्या है ॽ़ 
उत्तर -  बाम्बे स्टाॅक एक्सचेंज ।

5.  एशिया का पहला शेयर बाजार कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  BSE ।

6.  बुल और बियर शब्द किससे संबंधित है ॽ़ 
उत्तर -  स्टाॅक मार्केट से ।

7.  विश्व की सबसे बड़ी शेयर मार्केट कंपनी कौन सी है ॽ़ 
उत्तर -  बर्कशायर हाथवे ।

8.  SENSEX में कुल कितनी कंपनियां शामिल हैं ॽ़ 
उत्तर -  30 कंपनी ।

9.  भारत में पहला शेयर बाजार कहां स्थापित हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  मुम्बई में ।

10.  BSE (बाम्बे स्टाॅक एक्सचेंज) की स्थापना कब हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  1875 को ।



11.  BSE की स्थापना कहां हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  मुम्बई में ।

12.  विश्व का सबसे पुराना शेयर मार्केट कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  एम्स्टर्डम स्टाॅक एक्सचेंज ।

13.  विश्व में सबसे पहले शेयर बाजार की स्थापना किसने किया था ॽ़ 
उत्तर -  नीदरलैंड ने ।

14.  विश्व के सबसे पहले शेयर बाजार स्थापना कब हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  1602 में ।

15.  भारत की कौन सी संस्था विदेशी मुद्रा को बदलती है ॽ़ 
उत्तर -  RBI भारतीय रिज़र्व बैंक ।

16.  NSE का पूरा नाम क्या है ॽ़ 
उत्तर -  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ।

17.  NSE की स्थापना कब हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  1992 को ।

18.  NSE में कुल कितनी कंपनियां शामिल हैं ॽ़ 
उत्तर -  50 कंपनी ।

19.  भारतीय शेयर बाजार के कितने भाग हैं ॽ़ 
उत्तर -  दो भाग ।

20.  भारतीय शेयर बाजार के कौन-कौन से भाग हैं ॽ़ 
उत्तर -  BSE (बाम्बे स्टाॅक एक्सचेंज) और NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) ।



21.  NSE की स्थापना कहां हुई है ॽ़ 
उत्तर -  मुम्बई में ।

22.  NSE के वर्तमान में CEO कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  विक्रम लिमय ।

23.  भारत में कौन सी संस्था शेयर मार्केट को कंट्रोल करते हैं ॽ़ 
उत्तर -  SEBI  ।

24.  SEBI का पूरा नाम क्या है ॽ़ 
उत्तर -  सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया ।

25.  SEBI का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  मुम्बई में ।

26.  SEBI की स्थापना कब हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  12 अप्रैल 1992 में ।

27.  विश्व का सबसे बड़ा शेयर मार्केट कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  NYSE (न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज) ।

28.  विश्व का सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  NASDAQ (नेशनल एसोसिएशन सिक्योरिटी डिलर आटोमेटेड कोटेशन) ।

29.  NASDAQ की स्थापना कब हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  1971 में ।

30.  NASDAQ की स्थापना कहां हुई है ॽ़ 
उत्तर -  अमेरिका में ।



31.  SP - 500 किसका नाम है ॽ़ 
उत्तर -  अमेरिका के एक स्टाॅक एक्सचेंज की ।

32.  दो देशों के बीच एक्सचेंज कोमोडिटीज को क्या कहा जाता है ॽ़ 
उत्तर -  द्विपक्षीय व्यापार ।

33.  दलाल स्ट्रीट कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  मुंबई में ।

34.  सोने की खरीदारी को क्या समझा जाता है ॽ़ 
उत्तर -  निवेश व्यय और उपभोग व्यय ।

35.  बुलडॉग ब्रांड किसमें मुद्रित है ॽ़ 
उत्तर -  ब्रिटिश पाउंड में ।

36.  भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में किसका हिस्सा सर्वाधिक है ॽ़ 
उत्तर -  प्रवासी भारतीयों का ।

37.  BSE (बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज) का वर्तमान में CEO कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  आशिष कुमार चौहान ।

38.  कौन सी एकमात्र वस्तु है, जो विनिमय मूल्य रखती है ॽ़ 
उत्तर -  हीरा ।

39.  वॉल स्ट्रीट किसका नाम है ॽ़ 
उत्तर -  न्यूयॉर्क का एक स्टाॅक एक्सचेंज है ।

40.  भारत में मुद्रास्फीति की गणना किससे होती है ॽ़ 
उत्तर -  उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से ।



41.  ब्लू चिप किसे कहा जाता है ॽ़ 
उत्तर -  एक ऐसी कंपनी जिसका शेयर हमेशा लाभ प्रदान करता है ।

42.  डाॅव जोंस किस देश का स्टॉक एक्सचेंज है ॽ़ 
उत्तर -  संयुक्त राज्य अमेरिका ।

43.  भारत के पूंजी बाजारों की निगरानी कौन करता है ॽ़
उत्तर -  SEBI  ।

44.  भारत में स्वीकृत शेयर बाजारों की संख्या कितनी है ॽ़ 
उत्तर -  23 ।

45.  भारत में कितने क्षेत्रीय स्टॉक एक्सचेंज हैं ॽ़ 
उत्तर -  21 ।

46.  BSE (बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज) एशिया का कौन सा स्टॉक एक्सचेंज है ॽ़ 
उत्तर -  पहला ।

47.  लंदन स्टॉक एक्सचेंज के इन्डेक्स को क्या कहा जाता है ॽ़ 
उत्तर -  फुटसी (FTSE) ।

48.  भारत के किस शहर में यूपी स्टॉक एक्सचेंज स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  कानपुर में ।

49.  भारतीय शेयर बाजार सूचकांक, सेंसेक्स ने किस वर्ष में पहली बार 5000 अंक का आंकड़ा पार किया था ॽ़ 
उत्तर -  1999 में ।

50.  निफ्टी और सेंसेक्स की गणना किस आधार पर की जाती है ॽ़ 
उत्तर -  फ्री फ्लोट पूंजीकरण के आधार पर ।

51.  भारत का पहला कंप्यूटरीकृत स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ।
 
52.  निफ़्टी किस शेयर बाजार का सूचकांक है ॽ़ 
उत्तर -  NSE  ।

53.  BSE की स्थापना किसने की थी ॽ़ 
उत्तर -  रायचंद और दीपचंद ।

54.  NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) की स्थापना किस समिति के द्वारा की गई थी ॽ़ 
उत्तर -  फेरवानी समीति के द्वारा ।

55.  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें