Mirzapur Gk
1. मिर्जापुर किस नदी के तट पर बसा है ॽ़
उत्तर - गंगा नदी ।
2. मिर्जापुर उत्तरप्रदेश का क्या है ॽ़
उत्तर - जिला और मण्डल ।
3. मिर्जापुर मंडल में कुल कितने जिले हैं ॽ़
उत्तर - सोनभद्र, मिर्जापुर और भदोही ।
4. मिर्जापुर शब्द किन शब्दों से बना है ॽ़
उत्तर - अमीर और ज़ाद, अमीरज़ादा ।
5. मिर्जापुर शहर को किसने बसाया था ॽ़
उत्तर - लाॅर्ड मर्क्यूरिस वेलेस्ले ।
6. मिर्जापुर शहर कब बसा था ॽ़
उत्तर - सन् 1735 में ।
7. मिर्जापुर की साक्षरता दर कितनी है ॽ़
उत्तर - 68.48% ।
8. मिर्जापुर का लिंगानुपात कितना है ॽ़
उत्तर - 903 ।
9. मिर्जापुर शहर के उत्तर में क्या है ॽ़
उत्तर - गंगा नदी ।
10. मिर्जापुर शहर के दक्षिण में क्या है ॽ़
उत्तर - विन्ध्य पर्वत ।
11. मिर्जापुर में किस प्रकार का पत्थर पाया जाता है ॽ़
उत्तर - गुलाबी पत्थर ।
12. भारतीय मानक समय कहां से लिया गया है ॽ़
उत्तर - मिर्जापुर से ।
13. भारतीय मानक समय का निर्धारण मिर्जापुर के किस स्थान से किया गया है ॽ़
उत्तर - घंटा घर (अमरावती चौराहा) ।
14. अमरावती चौराहे का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर - अटल चौराहा ।
15. भारतीय मानक देशांतर रेखा भारत के किन राज्यों से होकर गुजरती है ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश ।
16. देशांतर रेखाओं की कुल संख्या कितनी है ॽ़
उत्तर - 360 ।
17. भारतीय मानक समय क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - IST - Indian Standard Time ।
18. मिर्जापुर में कौन-कौन से पर्यटन स्थल हैं ॽ़
उत्तर - विंडम फाॅल, राज दरी, देव दरी, लखनिया दरी, चूना दरी झरना, चुनार गढ़ किला और सिद्धनाथ दरी ।
19. मिर्ज़ापुर को किस सामान के लिए भारत सरकार ने GI टैग दिया है ॽ़
उत्तर - चुनार ग्लेज पाॅटरी ।
20. मिर्जापुर किस सामान के लिए प्रसिद्ध है ॽ़
उत्तर - कालीन और पीतल उद्योग ।
21. भारत का पहला 75 मेगा वाट का सोलर एनर्जी प्लांट सबसे पहले कहां लगाया गया था ॽ़
उत्तर - मिर्जापुर में (दादर कलां गांव) ।
22. भारत के पहले सोलर एनर्जी प्लांट का उद्घाटन किसने किया था ॽ़
उत्तर - फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रान और पीएम मोदी के द्वारा ।
23. कजरी गीत का महोत्सव कहां मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश ।
24. मिर्जापुर में कौन-कौन से नृत्य मनाया जाते हैं ॽ़
उत्तर - करमा नृत्य, ठरकहरी और चौलर नृत्य ।
25. सोनवा रानी का मंडप कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मिर्जापुर में ।
26. देशांतर रेखाओं का जीरो डिग्री कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - लंदन में ।
27. मिर्जापुर का कुल क्षेत्रफल कितना है ॽ़
उत्तर - 4331.78 वर्ग किलोमीटर ।
28. मिर्जापुर जिले की जनसंख्या कितनी है ॽ़
उत्तर - 2496970 , (2011) ।
29. मिर्जापुर की साक्षरता दर कितनी है ॽ़
उत्तर - 68.48 % ।
30. देवी का महा त्रिकोण स्थल कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मिर्जापुर में, विंध्यवासिनी मंदिर, काली खोह और अष्टभुजी मंदिर ।
31. चुनारगढ़ का किला किसने बनवाया था ॽ़
उत्तर - राजा विक्रमादित्य ने ।
32. तारकेश्वर महादेव मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मिर्जापुर में ।
33. सीता कुंड कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मिर्जापुर में ।
34. स्वामी अड़गड़ानंद का आश्रम कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - सक्तेशगढ़, चुनार ( मिर्जापुर) ।
35. कैमूर वन्य जीव अभ्यारण कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मिर्जापुर और सोनभद्र ।
36. कैमूर वन्य जीव अभ्यारण का स्थापना कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1982 में ।
37. कैमूर वन्य जीव अभ्यारण का क्षेत्रफल कितना है ॽ़
उत्तर - 1342 वर्ग किलोमीटर ।
38. कैमूर वन्य जीव श्रृंखला में मुख्य रूप से कौन सा जानवर पाया जाता है ॽ़
उत्तर - काला हिरण ।
39. मिर्जापुर में कुल कितने तहसील हैं ॽ़
उत्तर - 4 तहसील - चुनार, मड़िहान, सदर, और लालगंज ।
40. मिर्जापुर में कुल कितने गांव हैं ॽ़
उत्तर - 2015 गांव ।
41. लालगंज तहसील में कितने गांव हैं ॽ़
उत्तर - 431 गांव ।
42. चुनार तहसील में कुल कितने गांव हैं ॽ़
उत्तर - 644 गांव ।
43. सदर तहसील में कुल कितने गांव हैं ॽ़
उत्तर - 718 गांव ।
44. मड़िहान तहसील में कुल कितने गांव हैं ॽ़
उत्तर - 222 गांव ।
45. मिर्जापुर में कुल कितने ब्लॉक हैं ॽ़
उत्तर - 12 ब्लाक ।
46. मिर्जापुर में कुल कितने नगर पालिका हैं ॽ़
उत्तर - 4 नगरपालिका ।
47. मिर्जापुर जिले में कुल कितने पुलिस स्टेशन हैं ॽ़
उत्तर - 16 ।
48. भारत में मिर्जापुर कहां है ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश में ।
49. मिर्जापुर का कौन सा स्थान पूरे विश्व में प्रसिद्ध है ॽ़
उत्तर - विन्ध्वासिनी देवी का मंदिर, विंध्याचल धाम ।
50. मिर्जापुर और विंध्याचल के बीच में कौन सी नदी बहती है ॽ़
उत्तर - पुटजल अथवा ओझल नदी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें