ISRO Mission gk 2024 -
1. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आदित्य L -1 मिशन को किस राकेट से लांच किया गया था ॽ़
उत्तर - PSLV-XL/C-57 ।
2. जनवरी 2024 में XPOSAT को किस स्पेस एजेंसी ने लांच किया है ॽ़
उत्तर - इसरो ने , भारत ।
3. NASA और ISRO SAR सैटेलाइट किस स्पेस एजेंसी संयुक्त मिशन है ॽ़
उत्तर - इसरो और नासा ।
4. फरवरी 2024 में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने INSAT - 3DS सैटेलाइट को लांच किया है ॽ़
उत्तर - इसरो (भारत) ।
5. किसने तमिलनाडु के कुलसेकर पट्टनम में इसरो के दूसरे स्पेस पोर्ट के निर्माण की आधारशिला रखी है ॽ़
उत्तर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ।
6. चंद्रयान 3 मिशन को किस स्पेस एजेंसी ने लांच किया है ॽ़
उत्तर - इसरो (भारत) ।
7. चंद्रयान-1 लांच कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 22 अक्टूबर 2008 को ।
8. चंद्रयान 2 लांच कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 22 जुलाई 2019 को ।
9. चंद्रयान 3 लांच कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 14 जुलाई 2023 को ।
10. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का Astrosat मिशन किस वर्ष पूरा हुआ था ॽ़
उत्तर - वर्ष 2022 में ।
11. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने TeLEOS - 2 मिशन को किस रॉकेट से लांच किया था ॽ़
उत्तर - PSLV - C55 ।
12. RLX LEX का सफल परीक्षण किस किस स्पेस एजेंसी ने किया है ॽ़
उत्तर - इसरो ने (भारत) ।
13. SSLV - D2 / EOS - 07 मिशन को किस स्पेस एजेंसी ने लांच किया है ॽ़
उत्तर - इसरो , (भारत) ।
14. गगनयान मिशन को किस स्पेस एजेंसी के द्वारा लांच किया जायेगा ॽ़
उत्तर - इसरो , (भारत) ।
15. Venus - Orbiter Mission को किस स्पेस एजेंसी के द्वारा लांच किया जाएगा ॽ़
उत्तर - इसरो , (भारत) ।
16. Mars Orbiter मिशन 2 को किस स्पेस एजेंसी के द्वारा लांच किया जाएगा ॽ़
उत्तर - इसरो , (भारत) ।
17. इसरो द्वारा चंद्रयान-4 मिशन को कब लांच किया जाएगा ॽ़
उत्तर - 2028 में ।
18. इसरो किस वर्ष तक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का पहला मॉड्यूल लॉन्च करने की योजना बना रहा है ॽ़
उत्तर - 2028 तक ।
19. इसरो ने युवा वैज्ञानिकों के लिए किस कार्यक्रम को प्रस्तुत किया है ॽ़
उत्तर - युविका 2024 ।
20. इसरो के किस अध्यक्ष को KPP नांबियार पुरस्कार 2024 का सम्मान किया गया है ॽ़
उत्तर - एस सोमनाथ को ।
21. किसने मछुआरों के लिए दूसरी पीढ़ी का आपदा चेतावनी प्रेषित DAT - SG विकसित किया है ॽ़
उत्तर - इसरो ।
22. इसरो के उपग्रह GSAT - 20 को किस रैकेट से लांच किया जाएगा ॽ़
उत्तर - Falcon - 9 ।
23. लूनर पोलर एक्सप्लोरेशन मिशन इसरो और किस स्पेस एजेंसी का संयुक्त चंद्र मिशन है ॽ़
उत्तर - JAXA, (जापान) ।
24. निलावु कुदिचा सिम्हंगल किसकी आत्मकथा है ॽ़
उत्तर - एस सोमनाथ ।
25. अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग ने किसके साथ मिलकर नेशनल स्पेस इन्नोवेशन चैलेंज 2023 लांच किया है ॽ़
उत्तर - इसरो ।
26. आइसलैंड में हुसाविक संग्रहालय ने लीफ एरिकसन लूनर प्राइस 2023 से किसे सम्मानित किया है ॽ़
उत्तर - इसरो को ।
27. मार्च 2023 में इसरो ने ब्रिटिश कंपनी वनवेब के 36 सैटेलाइट को भारत के किस शक्तिशाली रॉकेट से लांच किया है ॽ़
उत्तर - LMV - 3 ।
28. किस कंपनी ने श्री हरि कोटा में भारत का पहला निजी रॉकेट लॉन्च पैड विकसित किया है ॽ़
उत्तर - स्काईरूट एयरोस्पेस लिमिटेड ।
29. इसरो के अनुसार किसके आर्बिटर के एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर CLASS ने पहली बार चंद्रमा पर प्रचुर मात्रा में सोडियम का पता लगाया है ॽ़
उत्तर - चंद्रयान 2 ।
30. आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए किसके द्वारा नया वर्चुअल स्पेस म्यूजियम SPARK लॉन्च किया है ॽ़
उत्तर - इसरो ।
31. इसरो ने PSLV - C 53 मिशन में किस देश के तीन उपग्रह को लांच किया है ॽ़
उत्तर - सिंगापुर ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें