New Name Change 2024 gk

 New Name in Bharat


1.  उत्तरप्रदेश के अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या नाम रखा गया है ॽ़
उत्तर -  अयोध्या धाम जंक्शन ।

2.  पुराने संसद भवन का नाम बदलकर क्या नाम हो गया है ॽ़
उत्तर -  संविधान सदन ।

3.  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार श्रेणी से किसका नाम हटा दिया गया है ॽ़
उत्तर -  इंदिरा गांधी और नरगिस दास ।

4.  सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  निरंजन शाह स्टेडियम ।

5.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि भारतीय संस्कृति के अनुसार किस सेना में रैंकों का नाम बदला जाएगा ॽ़
उत्तर -  भारतीय नौसेना ।

6.  आंध्रप्रदेश की राजधानी अमरावती से बदलकर नई राजधानी कहां होगी ॽ़
उत्तर -  विशाखापट्टनम ।

7.  भारत में पहली बार किसी हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर किस खिलाड़ी के नाम पर रखा जाएगा ॽ़
उत्तर -  रानी रामपाल ।

8.  चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पद चिन्ह छोड़े थे उसे स्थल को किस नाम से जाना जाएगा ॽ़
उत्तर -  तिरंगा पॉइंट ।

9.  हिमाचल प्रदेश के रोहतांग सुरंग का नाम बदलकर क्या रखा जाएगा ॽ़
उत्तर -  अटल सुरंग ।

10.  मध्य प्रदेश के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रख दिया गया है ॽ़
उत्तर -  रानी कमलापति रेलवे स्टेशन ।

11.  केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदलकर क्या रख दिया है ॽ़
उत्तर -  महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ।

12.  पुणे के आर्मी स्पोर्ट इंस्टिट्यूट स्टेडियम का नाम किस खिलाड़ी के नाम पर रखा  जाएगा ॽ़
उत्तर -  नीरज चोपड़ा ।

13.  मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट गोवा का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़ 
उत्तर -  मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ।

14.  नागपुर  के इतवारी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन  ।

15.  मध्य प्रदेश के पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  टंट्या भील रेलवे स्टेशन ।

16.  मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  चिंतामन द्वारकानाथ देशमुख स्टेशन ।

17.  केंद्र सरकार ने ईटानगर के ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे का नाम बदलकर क्या रखा है ॽ़
उत्तर -  डोनी पोलो हवाई अड्डा  ।

18.  लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ।

19.  महाराष्ट्र के अहमदनगर का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  अहिल्या नगर ।

20.  केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर का नया नाम बदलकर क्या रखा है ॽ़
उत्तर -  छत्रपति संभाजी नगर ।

21.  राष्ट्रपति भवन में बने ऐतिहासिक मुगल गार्डन का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  अमृत उद्यान ।

22.  उत्तर प्रदेश सरकार ने काकोरी कांड का नाम बदलकर क्या रखा है ॽ़
उत्तर -  काकोरी ट्रेन एक्शन ।

23.  उड़ीसा के रत्नागिरी रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा जाएगा ॽ़
उत्तर -  उदयगिरि रत्नागिरी रोड रेलवे स्टेशन ।

24.  उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशनका नाम बदल कर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  वीरांगना लक्ष्मीबाई ।

25.  अंडमान निकोबार के हैवलॉक द्वीप का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  स्वराज द्वीप ।

26.  कर्नाटक सरकार ने हुबली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा है ॽ़
उत्तर -  श्री सिद्धा रूद्धा स्वामी जी ।

27.  मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  बलवीर सिंह सीनियर इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम ।

28.  अस्मिता महिला लीग का क्या नाम है ॽ़
उत्तर -  खेलो इंडिया महिला लीग ।

29.  कोलकाता के राज भवन में प्रतिष्ठित सिंहासन कक्षा का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  सरदार वल्लभभाई पटेल एकता कक्ष ।

30.  अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ने किस भारतीय खगोल शास्त्रीय के नाम पर एक छोटे ग्रह का नाम रखा है ॽ़
उत्तर -  अश्विन शेखर ।

31.  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  BADLAV ।

32.  ऑस्ट्रेलिया के हैरिस पार्क का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  लिटिल इंडिया ।

33.  तुर्की देश का नया नाम क्या हो गया है ॽ़
उत्तर -  तुर्कीये ।

34.  उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन ।

35.  उत्तर प्रदेश के मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन ।

36.  अगरतला एयरपोर्ट का नया नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  महाराजा वीर विक्रम एयरपोर्ट ।

37.  आगरा एयरपोर्ट का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट ।

38.  मुंबई में बांद्रा बर्सोबा समुद्री मार्ग का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  स्वतंत्र वीर सावरकर बांद्रा वर्सोवा सागरी सेतु ।

39.  साबरमती घाट (गुजरात) का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  अटल घाट ।

40.  केंद्र सरकार ने दिल्ली के राजपथ और सेंट्रल विस्टा लाॅन  का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा है ॽ़
उत्तर -  कर्तव्य पथ ।

41.  महाराष्ट्र सरकार ने दौलताबाद किले का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है ॽ़
उत्तर -  देवगिरी किला ।

42.   कनाडा के मरखम शहर में एक सड़क का नाम भारत के किस संगीतकार के नाम पर रखा गया है ॽ़
उत्तर -  AR रहमान के नाम पर ।

43.  केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में तेलिया अफगान गांव का नाम बदलकर नया नाम क्या कर दिया गया है ॽ़
उत्तर -  तेलिया शुक्ला ।

44.  कोलकाता पोर्ट का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ॽ़
उत्तर -  श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ।

45.  अंडमान निकोबार के नील द्वीप का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  शहीद द्वीप ।

46.  अंडमान और निकोबार द्वीप समूह स्थित माउंट हैरियट का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ॽ़
उत्तर -  माउंट मणिपुर ।

47.  दिल्ली के औरंगज़ेब रोड का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  कलाम रोड ।

48.  महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का नाम बदलकर क्या कर दिया है ॽ़
उत्तर -  अटल बिहारी वाजपेई स्मृति सेतु ।

49.  मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने भोपाल के इस्लाम नगर गांव का नाम बदलकर क्या कर दिया है ॽ़
उत्तर -  जगदीशपुर ।

50.  महाराष्ट्र के उस्मानाबाद शहर का नाम बदलकर नया नाम क्या रख दिया गया है ॽ़
उत्तर -  धारा शिव ।

51.  केरल विधानसभा ने केरल राज्य का नाम बदलकर नया नाम क्या करने का प्रस्ताव पारित किया है ॽ़
उत्तर -  केरलम ।

52.  केंद्र सरकार ने बाबई (मध्य प्रदेश) का नाम बदलकर नया नाम क्या कर दिया है ॽ़
उत्तर -  माखन नगर ।

53.  उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  अयोध्या ।

54.  नई दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र का नया नाम किसके नाम पर रखा गया है ॽ़
उत्तर -  सुषमा स्वराज भवन ।

55.  दिल्ली सरकार द्वारा हरिजन शब्द पर प्रतिबंध लगाकर कौन सा शब्द इस्तेमाल करने की घोषणा की है ॽ़
उत्तर -   डा अम्बेडकर ।

56.  तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपने पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति से बदलकर नया नाम किया कर दिया है ॽ़
उत्तर -  भारत राष्ट्र समिति ।

57.  कारगिल के द्रास सेक्टर की प्वाइंट 5140 पहाड़ी का नाम बदलकर नया नाम क्या हो गया है ॽ़
उत्तर -  गन हिल ।

58.  इलाहाबाद का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  प्रयागराज ।

59.  व्हीलर द्वीप (उड़ीसा) का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप ।

60.  अंडमान निकोबार के रास द्वीप का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप ।

61.  कांडला बंदरगाह का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  दीनदयाल बंदरगाह  ।

62.  विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  नरेंद्र मोदी स्टेडियम ।

63.  महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के नाम पर किस स्टेडियम के स्टैंड का नाम रखा गया है ॽ़
उत्तर -  ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता ।

64.  इंग्लैंड के लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड का नाम किस महान भारतीय खिलाड़ी के नाम पर रखा गया है ॽ़
उत्तर -  सुनील गावस्कर ।

65.  फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  अरुण जेटली स्टेडियम ।

66.  राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी को मिलाकर नया नाम क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  संसद टीवी  ।

67.  केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल काम कार्यक्रम का नाम बदलकर नया नाम क्या कर दिया है ॽ़
उत्तर -  पीएम विकास ।

68.  जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व का नाम परिवर्तित कर क्या कर दिया गया है ॽ़
उत्तर -  रामगंगा राष्ट्रीय उद्यान ।

69.  मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  शिक्षा मंत्रालय ।

70.  केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत स्वस्थ और कल्याण केन्द्रों का नाम बदलकर नया नाम क्या कर दिया है ॽ़
उत्तर -  आयुष्मान आरोग्य मंदिर ।

71.  हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने हस्त लिपि एवं हथकरघा निगम का नाम बदलकर नया नाम क्या कर दिया है ॽ़
उत्तर -  हिम क्राफ्ट निगम ।

72.  मोटे अनाज का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  श्री अन्न ।

73.  किस राज्य सरकार ने अपने जेलों का नाम बदलकर बदलकर सुधार गृह कर दिया है ॽ़ 
उत्तर -  उत्तर प्रदेश सरकार ने ।

74.  चंद्रमा पर चंद्रयान-3 के लैंडिंग स्थल का क्या नाम रखा गया है ॽ़
उत्तर -  शिव शक्ति बिंदू ।

75.  किस राज्य की सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर कमलम फ्रूट रखने की घोषणा की है ॽ़
उत्तर -  गुजरात ।

76.  असम के बोगीबील पुल का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  अटल सेतु ।

77.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रेन ड्रेन के सिद्धांत को किस नए शब्द में बदल दिया है ॽ़
उत्तर -  ब्रेन गेन ।

78.  अफ़गानिस्तान देश का नया नाम क्या हो गया है ॽ़
उत्तर -  इस्लामी एमीरेट्स आफ अफगानिस्तान ।

79.  ऑस्ट्रेलिया ने पुरुष टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड का नाम बदलकर किस क्रिकेटर के नाम पर रखा है ॽ़
उत्तर -  शेन वार्न ।

80.  ट्रेन 18 का नाम बदलकर क्या रखा गय है ॽ़
उत्तर -  वंदे भारत एक्सप्रेस ।

81.  राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर -  ओरंग राष्ट्रीय उद्यान ।

82.  किस संस्थान के स्कूली पाठ्य-पुस्तकों में इंडिया की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा ॽ़
उत्तर -  NCERT  ।

83.  राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार का नया नाम क्या हो गया है ॽ़
उत्तर -  मेजर ध्यानचंद ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें