खेल पुरस्कार (Sports award) Gk
1. वर्ष 2023 का मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किस खिलाड़ी ने जीता है ॽ़
उत्तर - चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी ।
2. भारत में सबसे बड़ा खेल रत्न पुरस्कार कौन सा है ॽ़
उत्तर - मेजर ध्यानचंद पुरस्कार ।
3. वर्ष 2023 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार विजेता किस खेल से है ॽ़
उत्तर - बैडमिंटन से ।
4. किसे विश्व एथलेटिक्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - फेथ कीपयेगान (केन्या) और नूर लायल्स (अमेरिका) ।
5. भारत की तीसरी महिला ग्रैंड मास्टर कौन बनी ॽ़
उत्तर - वैशाली रमेश बाबू ।
6. भारत के ग्रैंड मास्टर वैशाली रमेश बाबू कौन सी ग्रैंड मास्टर बनी ॽ़
उत्तर - 84 वीं ।
7. 20 वां फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2023 किस फुटबॉल क्लब ने जीता है ॽ़
उत्तर - मैनचेस्टर सिटी ।
8. 20 वां फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2023 कहां आयोजित किया गया था ॽ़
उत्तर - सऊदी अरब में ।
9. किस क्रिकेटर ने अर्जुन अवार्ड 2023 पुरस्कार जीता है ॽ़
उत्तर - मोहम्मद शमी ।
जरूर पढ़े - क्रिकेट के 75 महत्वपूर्ण करेंट Gk questions
10. विजय हजारे ट्रॉफी 2023 - 2022 किसने जीती है ॽ़
उत्तर - हरियाणा ने ।
उत्तर - बांग्लादेश ने ।
12. अंडर-19 एशिया कप कब खेला गया ॽ़
उत्तर - 8 दिसंबर 2023 से 17 दिसंबर 2023 तक ।
13. अंडर-19 एशिया कप 2023 का आयोजन कहां हुआ था ॽ़
उत्तर - संयुक्त अरब, ( अमीरात ) ।
14. खेलो इंडिया पैरा गेम्स में शीर्ष स्थान किसने हासिल किया है ॽ़
उत्तर - हरियाणा ।
15. खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन कहां हुआ था ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
16. बीबीसी स्पोर्ट पर्सनालिटी ऑफ़ द ईयर 2023 किसे मिला ॽ़
उत्तर - मैरी इयरप्स ।
17. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ़ द ईयर 2023 के रूप में किसे नामित किया गया है ॽ़
उत्तर - अंतिम पंघाल को ।
18. 2023 विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में किस खिलाड़ी ने महिलाओं का व्यक्तिगत रजत पदक जीता है ॽ़
उत्तर - कोनेरू हंपी ने ।
19. अर्जुन पुरस्कार जीतने वाली दुनिया की पहली महिला ( बिना हाथ वाली महिला ) तीरंदाज कौन बनी है ॽ़
उत्तर - शीतल देवी ।
20. घुड़सवारी में अर्जुन अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी ॽ़
उत्तर - दिव्यकीर्ति सिंह ।
उत्तर - चिराग सेन ने ।
22. 85 वां सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में महिला एकल का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - अनमोल खरब में ।
23. प्रथम दिव्यांग खेल पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का पुरस्कार किसने जीता ॽ़
उत्तर - शीतल देवी ।
24. प्रथम दिव्यांग खेल पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट का पुरस्कार किसने जीता ॽ़
उत्तर - भाला फेंक खिलाड़ी, सुमित अंतिल ।
25. सुपर टैलेंटेड यूरोपीय चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ महिला शतरंज खिलाड़ी का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है ॽ़
उत्तर - बोधना शिवानंद ।
26. 2023 आईटीएफ विश्व चैंपियन किताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - जोकोविच पुरुष (टेनिस), और सबालेंका महिला (टेनिस) ।
27. TIH ने प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 किसे घोषित किया है ॽ़
उत्तर - हार्दिक सिंह पुरुष (भारत), और जैन डी वार्ड महिला (नीदरलैंड) ।
28. किसको अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल आफ फेम में शामिल किया गया है ॽ़
उत्तर - विजय अमृतराज और लिएंडर पेस को ।
29. गुवाहाटी मास्टर्स 2023 बैडमिंटन के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता ॽ़
उत्तर - योहानेश साॅट मार्सेलिनो ।
30. स्कॉटिश जूनियर ओपन अंडर-19 का किताब किस स्क्वैश खिलाड़ी ने जीता है ॽ़
उत्तर - अनहत सिंह, भारत ।
31. 2023 FIDE विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप किसने जीती है ॽ़
उत्तर - मैगनस कार्लसन, ( नॉर्वे ) ।
32. राष्ट्रीय हॉकी किताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - पंजाब ने ।
33. राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन कहां हुआ था और कब ॽ़
उत्तर - 17 नवंबर 2023 से 18 नवंबर 2023 तक, ( चेन्नई तमिलनाडु में ) ।
34. आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में 25 मीटर रैपिड फायर में पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज कौन बने ॽ़
उत्तर - अनीश भानवाला ।
35. जाग्रेब ओपन 2024 में 57 किलोग्राम पुरुष एकल में स्वर्ण पदक किसने जीता है ॽ़
उत्तर - अमन शेरावत ।
36. बार्सिलोना को हराकर स्पेनिश सुपर कप किसने जीता है ॽ़
उत्तर - रियाल मैड्रिड, 13वां खिताब ।
37. किस देश ने यूनाइटेड कप 2024 जीता है ॽ़
उत्तर - जर्मनी ने ।
38. भारत 19 वें एशियाई खेल के पदक तालिका में किस स्थान पर रहा है ॽ़
उत्तर - चौथे स्थान पर, कुल पदक 107 ।
39. पुरुष क्रिकेट एशिया कप 2023 का खिताब किस टीम ने जीता है ॽ़
उत्तर - भारत , 16 संस्करण ।
40. पुरुष क्रिकेट एशिया कप 2023 कहां आयोजित किया गया था ॽ़
उत्तर - श्रीलंका और पाकिस्तान में ।
41. FIBA पुरुष बास्केटबॉल विश्व कप 2023 का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - जर्मनी, 19वां संस्करण ।
42. FIBA पुरुष बास्केटबॉल विश्व कप 2023 का आयोजन कहां हुआ था ॽ़
उत्तर - फिलीपींस, जापान और इंडोनेशिया ।
43. SAFE अंडर 16 फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - भारत, आयोजन स्थल - थिंपू भूटान ।
44. फीफा महिला विश्व कप 2023 का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - स्पेन, 9 वां संस्करण ।
45. फीफा महिला विश्व कप 2023 का आयोजन कहां हुआ था ॽ़
उत्तर - ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ।
46. वर्ष 2023 में टाटा आईपीएल का खिताब किस टीम ने जीता है ॽ़
उत्तर - चेन्नई सुपरकिंग्स ने ।
47. वर्ष 2023 में टाटा आईपीएल का किस जगह पर आयोजन हुआ था ॽ़
उत्तर - भारत , 16 वां संस्करण ।
48. 5 वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 की पदक तालिका में कौन सा राज्य शीर्ष पर है ॽ़
उत्तर - महाराष्ट्र, 161 पदक ।
49. पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आयोजन कहां हुआ था ॽ़
उत्तर - भोपाल , मध्य प्रदेश ।
50. FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - जर्मनी ने ।
51. प्रतिष्ठित डायमंड लीग 2023 का किताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - नीरज चोपड़ा , भारत ।
52. टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 ग्रैंड स्लैम में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता ॽ़
उत्तर - नोवाक जोकोविच , सर्बिया ।
53. टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 ग्रैंड स्लैम में महिला एकल का खिताब किसने जीता ॽ़
उत्तर - एरिना सबालेंका , बेलारूस ।
54. विशेष ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेल 2023 में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं ॽ़
उत्तर - 202 पदक ।
55. टेनिस टूर्नामेंट विम्बलडन ओपन 2023 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता ॽ़ ।
उत्तर - कार्लोस अलका राज , स्पेन ।
56. टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन ओपन 2023 में महिला एकल का खिताब किसने जीता ॽ़
उत्तर - मार्केटा वोंड्रोसोवा, चेक गणराज्य ।
57. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 की पदक तालिका में किस देश में सिर्फ स्थान हासिल किया है ॽ़
उत्तर - अमेरिका ने ।
58. टेनिस टूर्नामेंट US ओपन 2023 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - नोवाक जोकोविच , सर्बिया ।
59. टेनिस टूर्नामेंट US ओपन 2023 में महिला एकल का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - कोको गाफ , अमेरिका ।
60. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की पदक तालिका में कौन सा विश्वविद्यालय शीर्ष स्थान पर रहा है ॽ़
उत्तर - पंजाब विश्वविद्यालय, पंजाब ।
61. लारियस स्पोर्ट्स मैन ऑफ़ द ईयर 2023 का पुरस्कार किस खिलाड़ी ने जीता है ॽ़
उत्तर - लियोनेल मेस्सी ने ।
62. लारियस स्पोर्ट्स वूमेन ऑफ़ द ईयर 2023 का पुरस्कार किस खिलाड़ी ने जीता है ॽ़
उत्तर - शैली एन फ्रेजर प्रिस , जमैका ।
63. लगातार तीसरी बार आईसीसी महिला टी 20 क्रिकेट विश्व कप 2023 का खिताब किस टीम ने जीता है ॽ़
उत्तर - ऑस्ट्रेलिया, आठवां संस्करण, आयोजन स्थल - दक्षिण अफ्रीका ।
64. फुटबॉल टूर्नामेंट संतोष ट्रॉफी 2023 का किताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - कर्नाटक ने । आयोजन स्थल - सऊदी अरब, 76 वां संस्करण ।
65. टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन 2023 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता ॽ़
उत्तर - नोवाक जोकोविच, सर्बिया ।
66. टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन 2023 में महिला एकल का खिताब किसने जीता ॽ़
उत्तर - इमा स्विटेक , पोलैंड ।
67. पहला आईसीसी अंडर-19 टी 20 विश्व कप 2023 का खिताब किसने जीता ॽ़
उत्तर - भारत ने, आयोजन स्थल - दक्षिण अफ्रीका, संस्करण - 1 वां ।
68. शतरंज विश्व कप 2023 का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - मैगनस कार्लसन ने , नार्वे ।
69. महिला प्रीमियर लीग 2023 का खिताब किस टीम ने जीता है ॽ़
उत्तर - मुंबई इंडियन, संस्करण - पहला, आयोजन स्थल - मुंबई ।
70. इंटरकॉन्टिनेंटल फुटबॉल कप 2023 में खिताब किस देश ने जीता है ॽ़
उत्तर - भारत ने , आयोजन स्थल - भुवनेश्वर, संस्करण - तीसरा ।
71. 53 वें ISSF वर्ल्ड चैंपियन 2023 की पदक तालिका में भारत किस स्थान पर है ॽ़
उत्तर - तीसरे स्थान पर ।
72. क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2023 का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - सौराष्ट्र ने , संस्करण 88 वां ।
73. फीफा अंडर 20 विश्व कप 2023 का खिताब किस देश ने जीता है ॽ़
उत्तर - उरुग्वे, आयोजन स्थल - अर्जेंटीना, संस्करण - 23 वां ।
74. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 और 2023 का खिताब किस टीम ने जीता है ॽ़
उत्तर - ऑस्ट्रेलिया, आयोजन स्थल - ओवल, इंग्लैंड, संस्करण - दूसरा ।
75. बैडमिंटन टूर्नामेंट इंडोनेशिया मास्टर्स 2023 सुपर 100 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - किरण जार्ज ने , भारत ।
76. बैडमिंटन टूर्नामेंट इंडोनेशिया मास्टर्स 2023 सुपर 100 में महिला एकल का खिताब किसने जीता ॽ़
उत्तर - एस्टर नुरूमी ट्राई, वार्डियो , इंग्लैंड ।
77. पांचवी राष्ट्रीय व्हील चेयर रग्बी चैंपियनशिप 2023 का खिताब किस राज्य ने जीता है ॽ़
उत्तर - महाराष्ट्र ने ।
78. फॉर्मूला वन रेस जापान ग्रैंड प्रिक्स 2023 का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - मैक्स वेरस्टैपेन , रेड बुल नीदरलैंड ।
79. भारत में आयोजित पहली मोटो जीपी रेस इंडियन ग्रैंड प्रिक्स 2023 का किताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - मार्को बेजेची , इटली - डुकाटी, आयोजन स्थल - नोएडा , उत्तर प्रदेश ।
80. टेनिस टूर्नामेंट चीन ओपन 2023 में महिला एकल का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - ईगा स्विटेक , पोलैंड ।
81. टेनिस टूर्नामेंट चीन ओपन 2023 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता ॽ़
उत्तर - जैनिक सीनर , इटली ।
82. 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पदक तालिका में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है ॽ़
उत्तर - चीन , कुल पदक 45, आयोजन स्थल - पेरिस (फ्रांस), संस्करण - दसवां ।
83. एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 की पदक तालिका में भारत किस स्थान पर रहा है ॽ़
उत्तर - तीसरे स्थान पर, आयोजन स्थल - बैंकॉक (थाईलैंड) ।
84. पहली ग्लोबल शतरंज लीग 2023 का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग , आयोजन स्थल - दुबई ।
85. 17 में विश्व चैंपियन 2023 का किताब जीतकर कौन चीन के पहले विश्व शतरंज चैंपियन बने हैं ॽ़
उत्तर - डिंग लिरेन (चीन) ।
86. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 की पदक तालिका में भारत किस स्थान पर रहा है ॽ़
उत्तर - आठवें स्थान पर ।
87. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेल 2022 और 2023 में कौन सा पदक जीता है ॽ़
उत्तर - स्वर्ण पदक ।
88. फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप 2023 का खिताब किस टीम ने जीता है ॽ़
उत्तर - मोहन बागान फुटबॉल क्लब , आयोजन स्थल - भारत , संस्करण - 132 वां ।
89. रिकॉर्ड पांचवीं बार फीफा क्लब विश्व कप 2023 का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - रियल मैड्रिड फुटबॉल क्लब ।
90. एशियन कबड्डी चैंपियनशिप 2023 का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - भारत ने, आयोजन स्थल - दक्षिण कोरिया ।
91. पुरुष हॉकी 5 S एशिया कप 2023 का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - भारत ने , आयोजन स्थल - सालालाह (ओमान) ।
92. पहली महिला कबड्डी लीग 2023 का खिताब किस टीम ने जीता है ॽ़
उत्तर - उमा कोलकाता, आयोजन स्थल - दुबई ।
93. IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 की पदक तालिका में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर है ॽ़
उत्तर - भारत, 4 स्वर्ण पदक , आयोजन स्थल - नई दिल्ली , संस्करण - 13वां ।
94. 2023 में छठवीं बार युवा महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - हरियाणा ने, आयोजन स्थल - भोपाल (मध्य प्रदेश) ।
95. FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की पदक तालिका में भारत किस स्थान पर रहा है ॽ़
उत्तर - सातवें स्थान पर ।
96. प्रीमियर हैंडबॉल लीग 2023 का खिताब किस टीम ने जीता है ॽ़
उत्तर - महाराष्ट्र आयरन मैन, आयोजन स्थल - जयपुर (राजस्थान) ।
97. फुटबॉल टूर्नामेंट यूईएफए चैंपियनशिप लीग 2023 का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - मैनचेस्टर सिटी, आयोजन स्थल - इस्तांबुल (तुर्की) ।
98. फुटबॉल टूर्नामेंट एस ए एफ एफ चैंपियनशिप 2023 का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - भारत , आयोजन स्थल - बेंगलुरु (भारत), संस्करण - 14 वां ।
99. क्रिकेट टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी 2023 का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - साउथ जोन, संस्करण - 60 वां ।
100. FIH पुरुष हॉकी प्रो लीग 2022 और 2023 का खिताब किस टीम ने जीता है ॽ़
उत्तर - नीदरलैंड ने ।
इसे भी पढ़ें - क्रिकेट के 75 महत्वपूर्ण करेंट Gk questions
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें