भारतीय संविधान (Constitution)के महत्वपूर्ण gk questions

भारतीय संविधान दुनिया का एकमात्र लिखित सबसे बड़ा संविधान है । भारतीय संविधान भारत की नींव है । आइए हम 150 प्रश्नोत्तरी द्वारा संविधान की महत्वपूर्ण जानकारी लें -



भारतीय संविधान


भारत के संविधान के सभी महत्वपूर्ण जानकारी -

1.  राज्य में विधान परिषद को भंग करने या उसका गठन करने की शक्ति किसके पास होती है ॽ़

उत्तर -  संसद के पास ।


2.  प्रस्तावना में, स्वतंत्रता, समता ,बंधुता का सिद्धांत कब से अपनाया गया था ॽ़

उत्तर -  फ्रांस की क्रांति से ।


3.  प्रस्तावना में कितनी बार संशोधन हुआ है ॽ़

उत्तर -  एक बार, 42 वां संविधान संशोधन 1976 में ।


4.  अनुच्छेद 12 से 35 संबंधित है ॽ़

उत्तर -  मूल अधिकार से ।


5.  मूल अधिकार का संबंध संविधान के किस भाग से है ॽ़

उत्तर -  भाग 3 से ।


6.  तेलंगाना राज्य का गठन कब हुआ था ॽ़

उत्तर -  2 जून 2014 को ।


7.  आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएं हैं ॽ़

उत्तर -  22 ।


8.  वर्तमान में हमारे संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं ॽ़

उत्तर -  12 अनुसूचियां ।


9.  1962 में भारत चीन युद्ध के पश्चात किस मंत्री ने इस्तीफा दिया था ॽ़

उत्तर -  बी के कृष्णा मेनन ने ।


10.  सबसे बड़ा लिखित संविधान किस देश का है ॽ़

उत्तर -  भारत का ।




11.  लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव कैसे होता है ॽ़ 

उत्तर -  लोकसभा के सदस्यों द्वारा किया जाता है ।


12.  लोकसभा के अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे देते हैं ॽ़

उत्तर -  लोकसभा के उपाध्यक्ष को ।


13.  भारतीय संसद ने कार्य करना कब प्रारंभ किया था ॽ़

उत्तर -  अप्रैल 1952 ईस्वी में ।


14.  प्रथम लोकसभा चुनाव कब हुआ था ॽ़

उत्तर -  1952 में ।


15.  शोषण के विरुद्ध अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित है ॽ़

उत्तर -  अनुच्छेद 23 व 24 में ।


16.  प्रथम महिला लोकसभा स्पीकर कौन थी ॽ़

उत्तर -  मीरा कुमारी , 15वीं लोकसभा में ।


17.  ब्रिटेन के पीएम फ्रेडरिक नार्थ द्वारा भारत में कौन सा एक्ट प्रस्तुत किया गया था ॽ़

उत्तर -  रेगुलेटिंग एक्ट आफ 1773 ।


18.  11 दिसंबर 1946 संविधान सभा की बैठक किसकी अध्यक्षता में हुई थी ॽ़

उत्तर -  डॉ राजेंद्र प्रसाद ।




19.  संविधान के किस अनुच्छेद में अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा के लिए प्रावधान दिया गया है ॽ़

उत्तर -  अनुच्छेद 51 में ।


20.  मौलिक अधिकार के तहत भारत में कितने उम्र तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिया जाता है ॽ़

उत्तर -  6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को ।


21.  69 वां संविधान संशोधन अधिनियम 1991 किससे संबंधित है ॽ़

उत्तर -  दिल्ली को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा, विधानसभा और 7 सदस्य मंत्री परिषद ।


22.  तेलंगाना भारत का किस नंबर का राज्य बना था ॽ़

उत्तर -  29वां , लेकिन वर्तमान में 28 वां राज्य है ।


23.  राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ॽ़

उन -  सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ।


24.  वित्तीय आपात किस अनुच्छेद में वर्णित है ॽ़

उत्तर -  अनुच्छेद 360 में ।


25.  बजट किस अनुच्छेद में वर्णित है ॽ़

उत्तर -  अनुच्छेद 112 में ।


26.  भारत में मतदान के लिए न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित की गई है ॽ़

उत्तर -  18 वर्ष , 1989 से ।


27.  उपाधियों का अंत किस अनुच्छेद में है ॽ़ 

उत्तर -  अनुच्छेद 18 में ।


28.  भारत का संविधान कितने दिनों में निर्मित हुआ था ॽ़

उत्तर -  2 साल 11 माह और 18 दिन में ।


29.  समानता का अधिकार किस अनुच्छेद में है ॽ़

उत्तर -  अनुच्छेद 14 से 18 में ।


30.  लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक किस अनुच्छेद में उल्लेखित है ॽ़

उत्तर -  अनुच्छेद 108 में ।


31.  संसद में सरकारी बिल कौन प्रस्तुत करते हैं ॽ़

उत्तर -  मंत्री द्वारा ।


32.  प्रथम लोकसभा चुनाव कब हुए थे ॽ़

उत्तर -  1951 और 1992 में ।


33.  राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है ॽ़

उत्तर -  6 वर्षों का ।


34.  नगर पालिका का सदस्य होने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए ॽ़

उत्तर -  21 वर्ष ।


35.  नीति आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ॽ़

उत्तर -  श्री नरेंद्र मोदी ।


36.  भारत के किस प्रधानमंत्री की आयु सबसे अधिक थी ॽ़

उत्तर -  मोरारजी देसाई ।


37.  कैबिनेट मंत्रियों की शपथ ग्रहण किस अनुसूची में वर्णित है ॽ़

उत्तर -  तीसरी अनुसूची में ।


38.  भारत का संविधान कब अंगीकृत किया गया था ॽ़

उत्तर -  26 नवंबर 1949 में ।


39.  केंद्र और राज्यों के बीच विधायी शक्तियों का वितरण किस अनुसूची में है ॽ़

उत्तर -  सातवीं अनुसूची में ।


40.  लोकसभा का प्रमुख कौन होता है ॽ़

उत्तर -  लोकसभा के स्पीकर ।


41.  राज्य में कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण किस अनुच्छेद के तहत वर्णित है ॽ़

उत्तर-  अनुच्छेद 50 में ।



42.  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई थी ॽ़

उत्तर -  1993 में ।


44.  भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का प्रावधान किया गया है ॽ़

उत्तर -  अनुच्छेद 326 ।


45.  भारत के चौथे राष्ट्रपति कौन थे ॽ़

उत्तर -  वी वी गिरि,  1969 से 1974 तक ।


46.  नागालैंड राज्य की स्थापना कब हुई थी ॽ़

उत्तर -  1 दिसंबर 1963 में,  16वां राज्य बना ।


47.  44 में संविधान 1978 द्वारा क्या जोड़ा गया था ॽ़

उत्तर -  संपत्ति का अधिकार , अनुच्छेद 301 के तहत विधिक अधिकार ।


48.  अनुच्छेद 170 के अनुसार विधानसभा में सीटों की संख्या कितनी हो सकती है ॽ़

उत्तर -  अधिकतम 500 सीटें ।


49.  किस राज्य में आज तक राष्ट्रपति शासन लागू नहीं हुआ है ॽ़

उत्तर -  छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में ।


50.  भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अल्पसंख्यक समुदाय के हितों के लिए है ॽ़

उत्तर -  अनुच्छेद 29 ।


51.  केंद्रीय मंत्रिमंडल किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति को सलाह देते हैं ॽ़

उत्तर -  अनुच्छेद 74 (1)  ।


52.  मौलिक अधिकार हुआ राज्य के नीति निदेशक तत्वों में कोई एक अंतर क्या है ॽ़

उत्तर -  मौलिक अधिकार कानूनी रूप से मान्य है, जबकि नीति निर्देशक तत्व को नैतिक व राजनीतिक मान्यता प्राप्त है ।


53.  संविधान के किस अनुसूची में राज्यपाल, राष्ट्रपति, भारत के मुख्य न्यायाधीश आदि के वेतन दिए गए हैं ॽ़

उत्तर -  द्वितीय अनुसूची में ।


54.  राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोकसभा भंग करता है ॽ़

उत्तर -  अनुच्छेद 85 के अंतर्गत ।


55.  भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता समाप्त करने का प्रावधान है ॽ़

उत्तर -  अनुच्छेद 17 में ।


56.  स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ॽ़

उत्तर -  गणेश वासुदेव मावलंकर ।


57.  संविधान के सातवीं अनुसूची के अंतर्गत जो केंद्रीय सूची है उसमें कितने विषय हैं ॽ़

उत्तर -  98 विषय ।


58.  उपराष्ट्रपति के चुनाव में कौन शामिल होता है ॽ़

उत्तर -  लोकसभा व राज्यसभा के सभी सदस्य ।


59.  भारत के पहले उप प्रधानमंत्री कौन थे ॽ़

उत्तर -  सरदार वल्लभभाई पटेल ।


60.  किस भाग को संविधान की आत्मा कहा जाता है ॽ़

उत्तर -  प्रस्तावना को ।


61.  भारतीय संविधान में वर्तमान में कितने अनुच्छेद, भाग और अनुसूचियां हैं ॽ़

उत्तर -  448 अनुच्छेद, 25 भाग और 12 अनुसूचियां हैं ।


62.  भारत का मूल संविधान कहां संरक्षित है ॽ़

उत्तर -  संसद भवन में ।


63.  भारत, संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतांत्रिक गणराज्य कब बना ॽ़

उत्तर -  26 नवंबर 1949 में ।


64.  संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ॽ़

उत्तर -  9 दिसंबर 1946 को ।


65.  भारतीय संविधान सभा की स्थापना कब की गई थी ॽ़

उत्तर -  6 दिसंबर 1946 को ।


66.  भारत में पहली बार संविधान दिवस किस वर्ष मनाया गया ॽ़

उत्तर -  2015 में ।


67.  भारतीय संविधान लागू करते समय इनमें कितने अनुच्छेद, भाग और अनुसूचियां थी ॽ़

उत्तर -  395 अनुच्छेद, 22 भाग और 8 अनुसूचियां ।


68.  मूल संविधान कितने शब्दों से बना है ॽ़ 

उत्तर -  80000 शब्दों से ।


69.  प्रारूप समिति ने भारतीय संविधान को किस भाषा में लिखा था ॽ़

उत्तर -  अंग्रेजी भाषा में ।


70.  केंद्रीय विधान मंडल का प्रथम अध्यक्ष कौन था ॽ़

उत्तर -  विट्ठल भाई पटेल ।


71.  भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा कहां से लिया गया है ॽ़

उत्तर -  इंग्लैंड से ।


72.  भारत के संविधान सभा को किस योजना के द्वारा गठित किया गया था ॽ़

उत्तर -  कैबिनेट मिशन ।


73.  संविधान में धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द किस वर्ष में जोड़ा गया था ॽ़

उत्तर -  1976 में ।


74.  भारत का मूल संविधान कहां से प्रकाशित हुआ था ॽ़

उत्तर -  देहरादून से ।


75.  संविधान की लिखित संकल्पना का उद्भव सबसे पहले कहां हुआ ॽ़

उत्तर -  अमेरिका ।


76.  भारत के संविधान में प्रेस की स्वतंत्रता किस अनुच्छेद के तहत सुनिश्चित की गई है ॽ़

उत्तर -  अनुच्छेद 19 ,  1- (क)  ।


77.  भारत के पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे ॽ़

उत्तर -  सुकुमार सेन ।


78.  संविधान के किस संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई थी ॽ़

उत्तर -  61 वां संविधान संशोधन अधिनियम 1989 ।


79.  राज्यसभा की बैठकों का सभापतित्व कौन करता है ॽ़

उत्तर -  उपराष्ट्रपति ।


80.  भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकाकी स्रोत क्या है ॽ़

उत्तर -  गवर्नमेंट आफ इंडिया एक्ट 1935 ।


81.  भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का चुनाव किसके द्वारा किया गया था ॽ़

उत्तर -  संविधान सभा के द्वारा ।


82.  संविधान सभा में कुल कितनी महिलाएं थी ॽ़

उत्तर -  15 महिलाएं


83.  भारतीय संविधान की रचना के समय संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार कौन था ॽ़

उत्तर -  बी एन राव ने ।


84.  भारतीय संविधान का पहला संशोधन किस वर्ष में हुआ था ॽ़

उत्तर -  1951 में ।


85.  संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहां हुआ था ॽ़

उत्तर -  दिल्ली में ।


86.  भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया था ॽ़

उत्तर -  1956 में ।


87.  पिट्स इंडिया एक्ट कब अस्तित्व में आया था ॽ़

उत्तर -  1784 में ।


88.  बलवंत राय मेहता समिति का गठन किससे किया गया था ॽ़

उत्तर -  पंचायती राज व्यवस्था से ।


89.  संविधान के अंतर्गत भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहां देख सकते हैं ॽ़

उत्तर -  प्रस्तावना में ।


90.  राज्यनीति के निर्देशक सिद्धांत किस देश से लिए गए हैं ॽ़

उत्तर -  आयरलैंड से ।


91.  भारत की संप्रभुता किसमें निहित है ॽ़

उत्तर -  भारत की जनता में ।


92.  भारतीय संविधान को किस अनुच्छेद में विभिन्न राज्यों से संबंधित विशिष्ट प्रावधान का उल्लेख है ॽ़

उत्तर -  371 में ।


93.  500 से अधिक राजवाड़ों ( देशी रियासतों ) के भारत में विलय के लिए कौन उत्तरदाई था ॽ़

उत्तर -  सरदार वल्लभभाई पटेल ।


94.  भारत के आजादी के बाद पहला आम चुनाव कब संपन्न कराए गए थे ॽ़

उत्तर -  1952 में ।


95.  अनुच्छेद 356 का संबंध किससे है ॽ़

उत्तर -  राष्ट्रपति शासन से ।


96.  हमारा राष्ट्रगान पहली बार कब और कहां गया गया था ॽ़

उत्तर -  27 दिसंबर 1911 को, कोलकाता में ।


97.  भारत क्या है ॽ़

उत्तर -  भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है ।


98.  भारत के प्रथम वायसराय कौन थे ॽ़

उत्तर -  लाॅर्ड कैनिंग ।


99.  भारत का उपराष्ट्रपति किसका पदेन सभापति होता है ॽ़

उत्तर -  राज्यसभा का ।


100.  भारत का लघु संविधान किसे कहा जाता है ॽ़

उत्तर -  42 वां संविधान संशोधन को ।


101.  कौन सा अनुच्छेद संसद को संविधान का संशोधन करने का शक्ति देता है ॽ़

उत्तर -  अनुच्छेद 368 ।


102.  किस वर्ष सिक्किम को राज्य का दर्जा दिया गया था ॽ़

उत्तर -  1975 में ।


103.  भाषा के आधार पर गठित भारत का पहला राज्य का क्या नाम है ॽ़ 

उत्तर -  आंध्र प्रदेश ।


104.  मार्ले मिंटो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया था ॽ़

उत्तर -  1909 में ।


105.  विधानसभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग लिया था ॽ़

उत्तर -  हैदराबाद ।


106.  संविधान के किस अनुच्छेद में हिंदी भाषा के विकास के लिए निर्देश दिया गया है ॽ़

उत्तर -  अनुच्छेद 343 में ।


107.  भारतीय संविधान में समवर्ती सूची किसके संविधान से लिया गया है ॽ़

उत्तर -  ऑस्ट्रेलिया के संविधान से ।


108.  मंत्रिमंडल शब्द का उल्लेख किस अनुच्छेद में है ॽ़

उत्तर -  अनुच्छेद 352 में ।


109.  महाभियोग की प्रक्रिया का उल्लेख किस अनुच्छेद में है ॽ़

उत्तर -  अनुच्छेद 61 में ।


110.  भारतीय संविधान को बनाने में कुल कितने अधिवेशन हुए थे ॽ़

उत्तर -  12 अधिवेशन ।


111.  संविधान सभा ने राष्ट्रगान कब अपनाया था ॽ़

उत्तर -  24 जनवरी 1950 को ।


112.  भारतीय संविधान में संविधान संशोधन करने के प्रक्रिया को कहां से लिया गया था ॽ़

उत्तर -  दक्षिण अफ्रीका से ।


113.  भारत का संविधान किसके द्वारा बनाया गया था ॽ़

उत्तर -  संविधान निर्मित सभा द्वारा ।


114.  नए राज्यों का गठन अथवा सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है ॽ़

उत्तर -  संसद को ।


115.  राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ॽ़

उत्तर -  राज्यपाल ।


116.  मध्य प्रदेश राज्य का गठन कब हुआ ॽ़

उत्तर -  1 नवंबर 1956 में ।


117.  किस अनुच्छेद के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है ॽ़

उत्तर -  अनुच्छेद 21, (A)  ।


118.  संविधान सभा के उपस्थित कितने सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किया था ॽ़

उत्तर -  284 सदस्यों ने ।


119.  भारत में पहला नगर निगम कहां स्थापित हुआ था ॽ़

उत्तर -  मद्रास ।


120.  शिक्षा को किस संविधान संशोधन के द्वारा राज्य सूची में समवर्ती सूची में लाया गया था ॽ़

उत्तर -  42 वां संविधान संशोधन ।


121.  भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ॽ़

उत्तर -  राष्ट्रपति के द्वारा ।


122.  भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ॽ़

उत्तर -  लॉर्ड विलियम बैटिक ।


123.  हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा प्रदान कब किया गया ॽ़

उत्तर -  1971 में ।


124.  भारत के अंतरिम सदस्य में कितने सदस्य थे ॽ़

उत्तर -  296 सदस्य ।


125.  किस देश में लोकतंत्र नहीं है ॽ़

उत्तर -  चीन में ।


126.  भारत के राष्ट्रीय ध्वज में चक्र क्या निरूपित करता है ॽ़

उत्तर -  सत्य को ।


127.  पंचवर्षीय योजना की अवधारणा किस देश के संविधान से प्रेरित है ॽ़

उत्तर -  सोवियत संघ से ।


128.  संविधान की प्रारूप समिति में कुल कितने सदस्य थे ॽ़

उत्तर -  7 सदस्य ।


129.  भारत का राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है ॽ़

उत्तर-  अनुच्छेद 52 ।


130.  अनुच्छेद 370, किसे विशेष दर्जा प्रदान किया गया था ॽ़

उत्तर -  जम्मू कश्मीर को ।


131.  भारतीय संविधान में राष्ट्रपति के चुनाव की प्रणाली किस देश से ली गई है ॽ़

उत्तर -  आयरलैंड से ।


132.  संविधान सभा के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किसके द्वारा प्रस्तुत की गई थी ॽ़

उत्तर -  आयरलैंड के द्वारा ।


133.  संविधान सभा में देशी रियासतों के लिए कितने प्रतिनिधि थे ॽ़

उत्तर -  70 ।


134.  74 में संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में कौन सी अनुसूची जोड़ी गई ॽ़

उत्तर -  12वीं अनुसूची ।


135.  संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ॽ़

उत्तर -  डॉ भीमराव अंबेडकर ।


136.  संविधान सभा के संचालन समिति के अध्यक्ष कौन थे ॽ़

उत्तर -  डॉ राजेंद्र प्रसाद ।


137.  संविधान सभा के संग शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे ॽ़

उत्तर -  पंडित जवाहरलाल नेहरू ।


138.  संविधान सभा के संग संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे ॽ़

उत्तर -  पंडित जवाहरलाल नेहरू ।


139.  संविधान सभा के प्रांतीय संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे ॽ़

उत्तर -  सरदार वल्लभभाई पटेल ।


140.  संविधान सभा के कार्य संचालन समिति के अध्यक्ष कौन थे ॽ़

उत्तर -  कन्हैयालाल मुंशी ।


141.  संविधान सभा के झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे ॽ़

उत्तर -  जेबी कृपलानी ।


142.  भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ॽ़

उत्तर -  एम अनंतशयनम अयंगर ।


143.  किस एक्ट के तहत भारत सचिव की स्थापना हुई थी ॽ़

उत्तर -  भारतीय परिषद अधिनियम 1858 ।


144.  योजना आयोग का गठन 15 मार्च 1950 में किसके द्वारा हुआ था ॽ़

उत्तर -  मंत्रिमंडल के निर्णय द्वारा ।


145.  किसकी अनुमति के बिना राज्य की विधानसभा में कोई धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता है ॽ़

उत्तर -  राज्यपाल की अनुमति के बिना ।


146.  भारत सरकार का मुख्य विधि परामर्शदाता कौन होता है ॽ़

उत्तर -  भारत का महान्यायवादी ।


147.  किस राज्य का लोकसभा व राज्यसभा में सबसे अधिक प्रतिनिधित्व है ॽ़

उत्तर -  उत्तर प्रदेश (लोकसभा 80 और राज्यसभा 31) ।


148.  संविधान का प्रथम वाचन कब हुआ था ॽ़

उत्तर -  4 नवंबर 1948 से 9 नवंबर 1948 तक ।


149.  भारत की स्वतंत्रता के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ॽ़

उत्तर -  जेबी कृपलानी ।


150.  डॉ भीमराव अंबेडकर कहां से संविधान सभा में निर्वाचित हुए थे ॽ़

उत्तर -  बंगाल से, और देश के विभाजन के बाद मुंबई से ।


  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें