Waqf Bill gk
देश में संपत्तियों के संरक्षण के लिए भी एक कानून बनाया गया है, जिसका नाम वक्फ़ है। देश में स्थित पुराने समय के राजाओं और सरकारों के संपत्तियों के देख - रेख और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए भारत सरकार ने वक्फ बोर्ड का गठन किया है। इसमें चल संपत्ति और अचल संपत्ति दोनों शामिल होते हैं।
1. देश में पहला वक्फ़ अधिनियम कब बनाया गया था ॽ़
उत्तर - 1954 में ।
2. वक्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 को सबसे पहले किस सदन में पेश किया गया था ॽ़
उत्तर - लोकसभा में ।
3. वक्फ़ अधिनियम का उद्देश्य क्या है ॽ़
उत्तर - वक्फ संपत्तियों के प्रबन्धन में सुधार करना ।
4. वक्फ़ अधिनियम 2025 कब संसद में प्रस्तुत किया गया था ॽ़
उत्तर - 2 अप्रैल 2025 को ।
5. वक्फ़ संशोधन विधेयक 2025 को सबसे पहले संसद में कब प्रस्तुत किया गया था ॽ़
उत्तर - 8 अगस्त 2024 को ।
6. वक्फ़ अधिनियम 2025 को संसद में किसने पेश किया था ॽ़
उत्तर - किरेन रिजीजू ।
7. वक्फ़ संशोधन विधेयक 2025 किस अधिनियम में संशोधन करता है ॽ़
उत्तर - वक्फ़ अधिनियम 1995 ।
8. वक्फ़ अधिनियम को दूसरी बार कब पारित किया गया था ॽ़
उत्तर - 1995 में ।
9. वक्फ़ बोर्ड संपत्ति को "वक्फ संपत्ति" के नाम से कब नामित किया गया था ॽ़
उत्तर - 2013 में ।
10. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पर कब हस्ताक्षर की हैं ॽ़
उत्तर - 5 अप्रैल 2025 को ।
Waqf gk in hindi -
11. वक्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 किस सत्र में संसद में प्रस्तुत किया गया था ॽ़
उत्तर - बजट सत्र में ।
12. वक्फ़ संशोधन विधेयक 2025 को राज्यसभा में कब प्रस्तुत किया गया था ॽ़
उत्तर - 3 अप्रैल 2025 को ।
13. वक्फ़ संशोधन विधेयक 2025 को लोकसभा में कितने वोटों से पारित किया गया था ॽ़
उत्तर - 288 पक्ष और 232 विपक्ष में ।
14. वक्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 के तहत वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण किसके पास अनिवार्य होगा ॽ़
उत्तर - जिला कलेक्टर के पास ।
15. वक्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 को संयुक्त संसदीय समिति ने कब मंजूरी दी थी ॽ़
उत्तर - 30 जनवरी 2025 को ।
16. वक्फ़ संशोधन विधेयक 2025 में कुल कितने संशोधन प्रस्तावित किए गए थे ॽ़
उत्तर - 44 ।
17. वक्फ़ संशोधन विधेयक 2025 की कुल कितनी बैठकें हुई थी ॽ़
उत्तर - 36 ।
18. वक्फ़ संशोधन विधेयक 2025 को कैबिनेट ने कब मंजूरी दी थी ॽ़
उत्तर - फरवरी 2025 को ।
19. वक्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर - यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट, इंपावरमेंट, एफिशंसी, एंड डेवलपमेंट एक्ट 1995 (उम्मीद) ।
20. वक्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 के अनुसार वक्फ बोर्ड के न्यूनतम सदस्यों की संख्या कितनी है ॽ़
उत्तर - 7 सदस्य ।
Waqf gk -
21. वक्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 के अनुसार कितनी महिला सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है ॽ़
उत्तर - 2 महिला ।
22. वक्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 के अनुसार वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन कौन करेगा ॽ़
उत्तर - मुतवल्ली (प्रबंधक) ।
23. वक्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 के अनुसार वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्यों की संख्या कितनी हो सकती है ॽ़
उत्तर - 2 ।
24. वक्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 के अनुसार वक्फ संपत्तियां का सर्वेक्षण कौन करेगा ॽ़
उत्तर - जिला कलेक्टर ।
25. किसी व्यक्ति द्वारा वक्फ स्थापित करने के लिए न्यूनतम कितने वर्ष तक इस्लाम धर्म का पालन किया होना चाहिए ॽ़
उत्तर - 5 वर्ष तक ।
26. वक्फ़ संशोधन विधेयक 2025 में किस धारा को हटाया गया है ॽ़
उत्तर - धारा 40 को ।
27. वक्फ़ अधिनियम 2025 के अनुसार वक्फ संपत्तियों की निगरानी कौन करेगा ॽ़
उत्तर - राज्य वक्फ बोर्ड और केन्द्रीय वक्फ परिषद ।
28. वक्फ़ अधिनियम 2025 के अनुसार वक्फ बोर्डों का चयन कैसे होगा ॽ़
उत्तर - सदस्यों द्वारा चुनाव ।
29. वक्फ़ अधिनियम 2025 के अनुसार वक्फ संपत्तियों के विवादों का समाधान कौन करेगा ॽ़
उत्तर - वक्फ ट्रिब्यूनल ।
30. वक्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 के अनुसार वक्फ संपत्तियों से होने वाली अनुमानित वार्षिक आय कितनी है ॽ़
उत्तर - 12000 करोड़ ।
Best waqf gk -
31. वक्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 के अनुसार वक्फ संपत्तियों का आॅडिट कौन करेगा ॽ़
उत्तर - राज्य सरकार और केंद्र सरकार ।
32. लोकसभा में वक्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 पर कितने सांसदों ने मतदान में भाग लिया है ॽ़
उत्तर - 520 ।
33. वक्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 पर संयुक्त संसदीय समिति रिपोर्ट कितने पृष्ठों की थी ॽ़
उत्तर - 655 ।
34. वक्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 पर लोकसभा में कितने घंटे की बहस हुई थी ॽ़
उत्तर - 12 घंटे से ज्यादा ।
35. वक्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 के अनुसार किस समुदाय के लिए अलग वक्फ बोर्ड का प्रावधान है ॽ़
उत्तर - बोहरा और आगा खानी/ शिया और सुन्नी ।
36. वक्फ़ संपत्तियों का विवरण कहां अपलोड किया जाएगा ॽ़
उत्तर - वक्फ प्रबंधन प्रणाली आॅफ इंडिया ।
37. वक्फ़ - अलल - औलाद के संदर्भ में विधेयक क्या परिवर्तन लाता है ॽ़
उत्तर - महिलाओं के अधिकार सुनिश्चित किए गए हैं ।
38. वक्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 में JPC रिपोर्ट के पक्ष में कितने वोट पड़े है ॽ़
उत्तर - 15 वोट ।
39. वक्फ़ किस भाषा का शब्द है ॽ़
उत्तर - अरबी ।
40. वक्फ़ शब्द का अर्थ क्या है ॽ़
उत्तर - ठहरना / रूकना (वकुफा) ।
India waqf gk -
41. वक्फ़ संपत्ति का क्या तात्पर्य है ॽ़
उत्तर - ऐसी संपत्ति जिसे सामाजिक और धार्मिक उद्देश्य से लिए दान कर दिया गया हो ।
42. वक्फ़ संपत्ति कितने प्रकार की होती है ॽ़
उत्तर - चल संपत्ति और अचल संपत्ति ।
43. केन्द्रीय वक्फ परिषद का गठन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1964 में ।
44. वक्फ़ अधिनियम का पहला संशोधन कब किया गया था ॽ़
उत्तर - 1955 में ।
45. पुराने वक्फ अधिनियम को कब निरस्त किया गया था ॽ़
उत्तर - 1995 में ।
46. वक्फ़ अधिनियम में धारा 40 को कब जोड़ा गया है ॽ़
उत्तर - 2013 में ।
47. भारत में कुल कितनी वक्फ संपत्तियां हैं ॽ़
उत्तर - 8,72,328 ।
48. भारत में वक्फ संपत्तियां कुल कितने क्षेत्र में है ॽ़
उत्तर - 38.16 लाख एकड़ ।
49. भारत में उपयोग कर्ता द्वारा घोषित वक्फ संपत्तियां कितनी हैं ॽ़
उत्तर - 4,02,000 ।
India waqf Bill
50. भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियां हैं ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश ।
51. उत्तर प्रदेश में कुल कितनी वक्फ संपत्तियां हैं ॽ़
उत्तर - 2.17 लाख ।
52. भारत में वक्फ प्रबंधन प्रणाली के आंकड़ों के अनुसार कुल कितनी वक्फ संपत्तियां हैं ॽ़
उत्तर - 8.72 लाख ।
53. भारत में वक्फ प्रबंधन प्रणाली के आंकड़ों के अनुसार कुल कितनी वक्फ बोर्डों की जमीन है ॽ़
उत्तर - 38 लाख एकड़ ।
54. वक्फ़ किस शब्द से लिया गया है ॽ़
उत्तर - वकुफा ।
55. मुतवल्ली का तात्पर्य क्या है ॽ़
उत्तर - प्रबंधक (मैनेजर) ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें