जैन धर्म(Jainism) से संबन्धित महत्वपूर्ण gk questions

Jainism gk questions 

भारत एक विभिन्न संप्रदायों और धर्मों का समूह है, जिसमें से एक महत्वपूर्ण धर्म जैन धर्म है। देश में बहुत सारे महापुरुष और ईश्वर रूपी महात्मा लोगों ने संसार के हर एक कोने-कोने तक "सत्य ज्ञान" को फैलाने का कार्य किया है। ज्ञान के माध्यम से हर एक लोगों को जागरूक करना और उन्हें मजबूत बनाने का काम महात्माओं और ज्ञानियों ने किया है। ज्ञान को सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए इन लोगों ने अपना अलग-अलग संप्रदाय और समूह का गठन करके लोगों को जागरूक और संसार को प्रकाशित किया है।



1.  जैन धर्म के पहले तीर्थंकर कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  आदिनाथ (ऋषभदेव) ।

2.  आदिनाथ का जन्म कहां हुआ था ॽ़
उत्तर -  अयोध्या में ।

3.  जैन धर्म के असली संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर -  महावीर स्वामी ।

4.  महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  कुण्ड ग्राम (वैशाली) बिहार ।

5.  महावीर स्वामी के पिता का क्या नाम था ॽ़ 
उत्तर -  सिद्धार्थ ।

6.  महावीर स्वामी के माता का क्या नाम था ॽ़ 
उत्तर -  त्रिशला ।

7.  महावीर स्वामी के पत्नी और पुत्री का क्या नाम था ॽ़ 
उत्तर -  पत्नी - यशोदा, पुत्री - प्रियदर्शिनी ।

8.  महावीर स्वामी का जन्म किस क्षत्रिय कुल में हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  ज्ञातृक ।

9.  महावीर स्वामी की मृत्यु कहां हुईं थी ॽ़
उत्तर -  पावापुरी (नालंदा) बिहार ।

10.  महावीर स्वामी का मूल नाम क्या था ॽ़ 
उत्तर -  वर्धमान ।

Jainism gk -

11.  जियो और जीने दो यह किसने कहा था ॽ़ 
उत्तर -  महावीर स्वामी ।

12.  जैन धर्म में पूर्णज्ञान के लिए क्या शब्द है ॽ़
उत्तर -  कैवल्य ।

13.  महावीर स्वामी ने किसके शासनकाल में उपदेश दिया था ॽ़ 
उत्तर -  बिम्बिसार ।

14.  कौन सा सबसे पूर्ण कालिक जैन ग्रंथ कहलाता है ॽ़ 
उत्तर -  चौदह पूर्व ।

15.  जैन साहित्य को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर -  आगम ।

16.  महावीर स्वामी का प्रथम शिष्य कौन था ॽ़ 
उत्तर -  जमाली ।

17.  जमाली, महावीर स्वामी का कौन था ॽ़ 
उत्तर -  पुत्री का पति (दामाद) ।

18.  स्यादवाद किसका सिद्धांत था ॽ़ 
उत्तर -  जैन धर्म का ।

19.  सम्यक ज्ञान, सम्यक दर्शन और सम्यक आचरण किस धर्म की महीमा है ॽ़ 
उत्तर -  जैन धर्म की ।

20.  श्वेतांबर संप्रदाय के संस्थापक कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  स्थूलबाहु ।

21.  दिगंबर संप्रदाय के संस्थापक कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  भद्रबाहु ।

22.  प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहां हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  पाटलिपुत्र में ।

23.  द्वितीय जैन संगीति का आयोजन कहां हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  वल्लभी में ।

24.  जैन साहित्य का संकलन किस भाषा और लिपि से किया गया है ॽ़ 
उत्तर -  प्राकृत और अर्धमागधी ।

25.  अणुव्रत शब्द किस धर्म से जुड़ा है ॽ़ 
उत्तर -  जैन धर्म से ।


26.  महावीर स्वामी के मृत्यु के बाद जैन संघ का अगला अध्यक्ष कौन बना था ॽ़ 
उत्तर -  सुधर्मन ।

27.  जैन ग्रंथ - कल्प सूत्र की रचना किसने की थी ॽ़
उत्तर -  भद्रबाहु ।

28.  कल्प सूत्र की रचना किस भाषा में की गई थी ॽ़ 
उत्तर -  संस्कृत ।

29.  महावीर स्वामी ने कौन सा पांचवा महाव्रत जोड़ा था ॽ़ 
उत्तर -  ब्रम्हचर्य ।

30.  महावीर स्वामी के भिक्षुणी संघ की प्रधान कौन थी ॽ़ 
उत्तर -  चंदना ।

Jain Dharm gk -

31.  समाधि मरण कि दर्शन से संबंधित है ॽ़ 
उत्तर -  जैन दर्शन ।

32.  जैन धर्म में कुल कितने तीर्थंकर हुए हैं ॽ़ 
उत्तर -  24 ।

33.  महावीर स्वामी जैन धर्म के कौन से तीर्थंकर थे ॽ़ 
उत्तर -  24 वें ।

34.  महावीर स्वामी का जन्म कब हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  540 ईसापूर्व ।

35. महावीर स्वामी की मृत्यु कब हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  468 ईसापूर्व ।

36.  जैन धर्म में मृत्यु के लिए कौन सा शब्द है ॽ़ 
उत्तर -  निर्वाण ।

37.  बौद्ध साहित्य को क्या कहा जाता है ॽ़ 
उत्तर -  त्रिपिटक ।

38.  प्रथम जैन संगीति का आयोजन कब और किसके शासनकाल में हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  322 ईसापूर्व, चंद्रगुप्त मौर्य ।

39.  द्वितीय जैन संगीति का आयोजन कब और किसके शासनकाल में हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  512 ई. में, कुमार गुप्त ।


40.  जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  पार्श्वनाथ ।

Jain gk -

41.  पार्श्वनाथ को ज्ञान की प्राप्ति कहां हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  सम्मेद शिखर (झारखंड) ।

42.  जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर का प्रतीक क्या था ॽ़ 
उत्तर -  सांड ।

43.  जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर का प्रतीक क्या था ॽ़ 
उत्तर -  सर्प का फन ।

44.  जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर (महावीर स्वामी) का प्रतीक क्या था ॽ़ 
उत्तर -  शेर ।

45.  पार्श्वनाथ के चार नियम क्या-क्या थे ॽ़ 
उत्तर -   सदा सत्य बोलना, चोरी न करना, हिंसा न करना, संपत्ति न रखना ।

46.  जैन धर्म के संस्थापक कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  आदिनाथ (ऋषभदेव) ।

47.  महावीर स्वामी के बड़े भाई का क्या नाम था ॽ़ 
उत्तर -  नंदिवर्धन ।

48.  महावीर स्वामी ने कितने उम्र की आयु में संन्यास लिया था ॽ़ 
उत्तर -  30 वर्ष ।

49.  महावीर स्वामी को किस नदी के तट पर ज्ञान की प्राप्ति हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  ऋजु वालिका नदी ।

50. महावीर स्वामी को किस वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  साल वृक्ष ।

Jain Dharm gk in hindi -

51.  महावीर स्वामी को कितने वर्ष की तपस्या के बाद ज्ञान की प्राप्ति हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  12 वर्ष ।

52.  महावीर स्वामी ने अपना पहला उपदेश कहां दिया था ॽ़ 
उत्तर -  राजगृह में ।

53.  महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश कहां दिया था ॽ़ 
उत्तर -  पावापुरी (बिहार) में ।

54.  महावीर स्वामी ने अपने उपदेश किस भाषा में दिए थे ॽ़ 
उत्तर -  प्राकृत भाषा ।

55.  पार्श्वनाथ के बताए हुए नियम को क्या कहा जाता है ॽ़ 
उत्तर -  चतुरायन ।

56.  महावीर स्वामी के बताए हुए नियम को क्या कहा जाता है ॽ़ 
उत्तर -  पंचायन ।

57.  महावीर स्वामी की मृत्यु कितने वर्ष की आयु में हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  72 वर्ष ।

58.  महावीर स्वामी के प्रमुख अनुयाई कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  स्थूलबाहु और भद्रबाहु ।

59.  श्वेतांबर का अर्थ क्या होता है ॽ़ 
उत्तर -  श्वेत वस्त्र धारण करने वाला ।

60.  दिगंबर का अर्थ क्या होता है ॽ़ 
उत्तर -  नग्न रहने वाला ।


Jainism gk in hindi -

61.  स्थूलबाहु के अनुयाई कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  श्वेतांबर ।

62.  भद्रबाहु के अनुयाई कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  दिगंबर ।

63.  किस सम्राट ने जैन धर्म के संलेखना विधि द्वारा अपने प्राण त्यागे थे ॽ़ 
उत्तर -  चंद्रगुप्त मौर्य ने ।

64.  संलेखना विधि में क्या होता है ॽ़ 
उत्तर -  अन्न और जल का त्याग ।

65.  आगम का अर्थ क्या होता है ॽ़ 
उत्तर -  सिद्धांत ।

66.  जैन साहित्य में क्या - क्या और कितना है ॽ़ 
उत्तर -  12 अंग, 12 उपांग, 10 प्रकीर्ण, 6 छेद सूत्र और 4 मंगल सूत्र ।

67.  मौर्य काल में जैन धर्म का प्रमुख केंद्र क्या था ॽ़ 
उत्तर -  मथुरा ।

68.  गोमतेश्वर की मूर्ति कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  श्रवणबेलगोला (कर्नाटक) ।

69.  दिलवाड़ा का प्रसिद्ध जैन मंदिर कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  माउंट आबू (राजस्थान) ।

70.  खजुराहो का जैन मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर -  मध्यप्रदेश में ।

Jain gk in hindi -

71.  खजुराहो में प्रसिद्ध जैन मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ॽ़ 
उत्तर -  चंदेलों ने ।

72.  दिलवाड़ा के जैन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था ॽ़ 
उत्तर -  चालुक्यों या सोलंकियों ने ।

73.  जैन धर्म में कुल कितने महाव्रत का उल्लेख है ॽ़ 
उत्तर -  पांच महाव्रत ।

74.  जैन धर्म के कौन से महाव्रत हैं ॽ़ 
उत्तर -  सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह और ब्रम्हचर्य ।

75.  ब्रम्हचर्य किसका महाव्रत हैं ॽ़ 
उत्तर -  महावीर स्वामी का ।

76.  जैन धर्म के त्रिरत्न कौन - कौन है ॽ़ 
उत्तर -  सम्यक ज्ञान, सम्यक दर्शन और सम्यक आचरण ।

77.  जैन धर्म की साहित्यिक भाषा क्या थी ॽ़ 
उत्तर -  प्राकृत ।

78.  चंद्रगुप्त मौर्य ने संलेखना विधि से कहां अपना निर्वाण किया था ॽ़ 
उत्तर -  श्रवणबेलगोला (कर्नाटक) ।

79.  द्वितीय जैन संगीति के अध्यक्ष कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  क्षमाश्रवण ।

80.  सांख्य दर्शन के रचयिता कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  कपिल ।


81.  जैन धर्म का अद्भुत बिंदु क्या है ॽ़ 
उत्तर -  अहिंसा ।

82.  जैन धर्म का विभाजन (श्वेतांबर और दिगंबर) किसके शासनकाल में हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  चंद्रगुप्त मौर्य ।

83.  महावीर स्वामी ने जैन संघ की स्थापना कहां की थी ॽ़ 
उत्तर -  पावापुरी में ।

84.  किस जैन रचना में 16 महाजनपदों का उल्लेख मिलता है ॽ़ 
उल्लेख -  भगवती सूत्र में ।

85.  अनेकांतवाद किसका सिद्धांत है ॽ़ 
उत्तर -  जैन धर्म का ।

86.  जैन धर्म के प्रतीक में कितने लोक को बताया गया है ॽ़ 
उत्तर -  अधोलोक, मध्यलोक और उर्ध्व लोक ।

87.  महावीर स्वामी ने गृह त्याग कब किया था ॽ़ 
उत्तर -  30 वर्ष की उम्र में ।

88.  तेरापंथी क्या कहलाते हैं ॽ़ 
उत्तर -  श्वेतांबर (शाखा) ।

89.  समैया क्या कहलाते हैं ॽ़ 
उत्तर -  दिगंबर (शाखा) ।

90.  उत्तर प्रदेश में जैनियों का प्रमुख तीर्थ स्थान कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  कौशांबी ।

91.  कैवल्य किस धर्म से संबंधित है ॽ़ 
उत्तर -  जैन धर्म से ।

92.  कैवल्य का अर्थ क्या होता है ॽ़ 
उत्तर -  ज्ञान ।

93.  कौन सा राजा जैन धर्म का संरक्षक था ॽ़ 
उत्तर -  खारवेल ।

94.  जैन धर्म के अनुसार सृष्टि की रचना और पालन कैसे हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  सार्वभौमिक विधान से ।

95.  जैन तीर्थंकर, पार्श्वनाथ किससे संबंधित थे ॽ़ 
उत्तर -  वाराणसी से ।

96.  महावीर स्वामी से पूर्व जैन धर्म को किस नाम से जाना जाता था ॽ़ 
उत्तर -  निग्रंथ ।

97.  श्वेतांबर के अनुसार कौन सी महिला तीर्थंकर थी ॽ़ 
उत्तर -  मल्लिनाथ ।

98.  किसने जैन धर्म को मैसूर से बाहर निकाल दिया था ॽ़ 
उत्तर -  शंकराचार्य ने ।

99.  किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था ॽ़ 
उत्तर -  जैन धर्म को ।

100.  यापनीय किस धर्म का संप्रदाय है ॽ़ 
उत्तर -  जैन धर्म का ।

101.  दिलवाड़ा जैन मंदिर किसने बनवाया था ॽ़ 
उत्तर -  विमलशाह ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें