बनारस हिंदू विश्वविद्यालय(BHU)पर आधारित महत्वपूर्ण gk

 Banaras Hindu University gk


धार्मिक नगरी बनारस में आपका स्वागत है। बनारस का पौराणिक नाम काशी, जो नगरी, धर्म, धर्मात्मा, शिक्षा और पर्यटन के मामले में पूरी दुनिया में विख्यात है। एशिया में शिक्षा का केन्द्र बिंदु, काशी में स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय है। यह एशिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। इसमें सभी विभाग की शिक्षाएं प्राप्त होती हैं। यह दुनिया का एक मात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जिसका निर्माण लोगों की सहयोग से हुआ है।



1.  मदन मोहन मालवीय जी का जन्म कब हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  25 दिसंबर 1861 को ।

2.  मदन मोहन मालवीय जी का जन्म कहां हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  प्रयागराज (इलाहाबाद) में ।

3.  मदन मोहन मालवीय जी की माता का क्या नाम था ॽ़ 
उत्तर -  श्री मती मूना देवी ।

4.  मदन मोहन मालवीय जी के पिता का क्या नाम था ॽ़ 
उत्तर -  पं बृजनाथ चतुर्वेदी ।

5.  मदन मोहन मालवीय जी की मृत्यु कब हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  12 नवंबर 1946 को ।

BHU gk in hindi -

6.  मदन मोहन मालवीय ने विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए कब घर छोड़ा था ॽ़ 
उत्तर -  नवंबर 1905 में ।



7.  विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए पहली बैठक किसकी अध्यक्षता में हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  काशी नरेश महाराजा प्रभु नारायण जी ।

8.  विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए पहली बैठक कहां हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  मेंट हाउस (वाराणसी) ।

9.   वाराणसी में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन कब हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  दिसंबर 1905 में ।

10.  विश्वविद्यालय के स्थापना की घोषणा कब की गई थी ॽ़ 
उत्तर -  1 जनवरी 1906 को ।

Kashi gk in hindi -

11.  विश्वविद्यालय निर्माण लिए मालवीय जी ने रुपयों का लक्ष्य कब रखा था ॽ़ 
उत्तर -  15 जुलाई 1911 को ।

12.  मालवीय जी ने विश्वविद्यालय के लिए कितने रुपयों का लक्ष्य रखा था ॽ़ 
उत्तर -  एक करोड़ रुपए ।

13.  दुनियां का ऐसा कौन सा विश्वविद्यालय है, जिसका निर्माण भिक्षा मांग कर किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)  ।

14.  विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए मालवीय जी ने राशि रुपया इकट्ठा करना कहां से शुरू किया था ॽ़ 
उत्तर -  अयोध्या से ।

15.  पुण्य काम को शुरू करने से पहले मालवीय जी ने किस नदी में स्नान किया था ॽ़ 
उत्तर -  सरयू नदी में ।



Kashi gk -

16.  मालवीय जी ने विश्वविद्यालय निर्माण के लिए पाकिस्तान में भी दान कब मांगा था ॽ़ 
उत्तर -  1911 में ।

17.  मालवीय जी ने पाकिस्तान किस स्थान से भिक्षा मांगा था ॽ़ 
उत्तर -  लाहौर और रावलपिंडी ।

18.  भिक्षा मांगते समय मालवीय जी के साथ में और कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  लाला लाजपतराय ।

19.  किस स्थान की भिखारीन ने अपने दिन भर की कमाई मालवीय जी को दान में दी थी ॽ़ 
उत्तर -  मुजफ्फरनगर ।

20.  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पहले देश में कुल कितने विश्वविद्यालय मौजूद थे ॽ़ 
उत्तर -  पांच विश्वविद्यालय ।



Top University 

21.  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पहले कौन - कौन से विश्वविद्यालय मौजूद थे ॽ़ 
उत्तर -  कलकत्ता विश्वविद्यालय, लाहौर विश्वविद्यालय, मुम्बई विश्वविद्यालय, मद्रास विश्वविद्यालय और इलाहाबाद विश्वविद्यालय  ।

22.  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय निर्माण के लिए कब बिल पारित हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  अक्टूबर 1915 में ।

23.  विश्वविद्यालय लिए निर्माण के लिए कि सरकार ने अनुमति दी थी ॽ़ 
उत्तर -  ब्रिटिश सरकार ने ।

24.  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास कब हुआ था  ॽ़ 
उत्तर -  8 फरवरी 1916 को ।

25.  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शिलान्यास का काम किस दिन और कितने समय शुरू हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  बसंत पंचमी, दोपहर 12 बजे ।

26.  विश्वविद्यालय के शिलान्यास के समय मुख्य अतिथि के रूप में कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  लाॅर्ड हार्डिंग ।

27.  विश्वविद्यालय के शिलान्यास में अंग्रेजों को शामिल होने पर किसने आपत्ति जताई थी ॽ़ 
उत्तर -  खरपत्तू सरदार (नगवां) ।

28.  खरपत्तू सरदार को मालवीय जी ने क्या वचन दिया था ॽ़ 
उत्तर -  फिर कभी अंग्रेजो को शामिल न होने का ।

29.  विश्वविद्यालय स्थापना के ताम्रपत्र में क्या लिखा हुआ है ॽ़ 
उत्तर -  ओम् , (तीन स्थान पर) ।

30.  ताम्रपत्र में विश्वविद्यालय के निर्माण का पूरा श्रेय किसको दिया गया है ॽ़ 
उत्तर -  परमात्मा को, (ओम्) ।



Banaras Hindu University gk -

31.  विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए काशी नरेश ने मालवीय जी को कितना जमीन दान में दिया था ॽ़ 
उत्तर -  1360 एकड़ भूमि/ 5.3 किलोमीटर ।

32.  विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए कुल कितने गांवों को खाली कराया गया था ॽ़ 
उत्तर -  12 गांवों को ।

33.  विश्वविद्यालय के लिए कौन-कौन से गांव खाली कराए गए थे ॽ़ 
उत्तर -  नरियां, भगवानपुर, छित्तूपुर, सीर, भोगाबीर, आदित्यपुर, करमजीतपुर, सुसुवाही, नुआंव, डाॅफी, नासीपुर और गरिवानपुर  ।

34.  विश्वविद्यालय की पूरी जमीन किस आकार में है ॽ़ 
उत्तर -  अर्ध चंद्राकार ।

35.  शुरुआत में विश्वविद्यालय की भाषा क्या थी ॽ़ 
उत्तर -  अंग्रेजी ।

Kashi Hindu University gk -

36.  विश्वविद्यालय की भाषा को हिंदी में किए जाने का विश्वास मालवीय जी ने किसे दिलाया था ॽ़ 
उत्तर -  महात्मा गांधी जी को ।

37.  विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग कॉलेज (बेंको) की शुरुआत कब हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  1919 में ।

38.  विश्वविद्यालय में कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी की स्थापना कब हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  1932 में ।

39.  विश्वविद्यालय में कुल कितने संस्थान हैं ॽ़ 
उत्तर -  चिकित्सा, तकनीकी और कृषि ।

40.  विश्वविद्यालय में कुल कितने संकाय हैं ॽ़ 
उत्तर -  चिकित्सा, कला, वाणिज्य, शिक्षा, प्रबंध तंत्र, दृश्य कला, संस्कृत विद्याधर्म, विज्ञान, समाज विज्ञान, संगीत, और महिला महाविद्यालय  ।



BHU gk -

41.  इस विश्वविद्यालय से बनारस की कुल कितने महाविद्यालय संबद्ध हैं ॽ़ 
उत्तर -  DAV PG College, बसंता कन्या महाविद्यालय, आर्य महिला पी जी कालेज, बसंता काॅलेज (कमक्षा) ।

42.  राजीव गांधी दक्षिणी परिसर कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  बरकछा (मिर्जापुर) ।

43.  विश्वविद्यालय का कार्य सर्वप्रथम कहां शुरू हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  सेंट्रल हिंदू काॅलेज  ।

44.  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कौन है ॽ़ 
उत्तर -  काशी नरेश, महाराजा विभूति नारायण सिंह ।

45.  काशी हिंदू विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पवेलियन का शिलान्यास कब हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  8 अप्रैल 1938 को ।

46.  स्वतंत्रता के कितने वर्ष बाद मदन मोहन मालवीय जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  67 वर्ष बाद ।

47.  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का निर्माण मालवीय जी ने किन-किन लोगों की सहायता से की थी ॽ़ 
उत्तर -  हाईकोर्ट वकील -  सुन्दरलाल, दरभंगा के महाराजा - रामेश्वर सिंह और बनारस के महाराजा - प्रभु नारायण सिंह ।

48.  मदन मोहन मालवीय जी को किस वर्ष में भारत रत्न से पुरस्कृत किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  2014 में ।

49.  एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ।

50.  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कुल कितने डिपार्टमेंट हैं ॽ़ 
उत्तर -  141 डिपार्टमेंट ।



Ashia Top University gk -

51.  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कुल कितने महिला महाविद्यालय हैं ॽ़ 
उत्तर -  एक महाविद्यालय ।

52.  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कुल कितने स्कूल हैं ॽ़ 
उत्तर -  तीन ।

53.  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कुल कितने विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं ॽ़ 
उत्तर -  40000 लगभग ।

54.  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कुल कितने अध्यापक हैं ॽ़ 
उत्तर -  2000 लगभग ।

55.  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कुल कितने गैर शिक्षक कर्मचारी हैं ॽ़ 
उत्तर -  7000 कर्मचारी ।

56.  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कुल कितने अन्य देशों के विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं ॽ़ 
उत्तर -  48 लगभग ।

57.  सेंट्रल हिंदू स्कूल की स्थापना किसने की थी ॽ़ 
उत्तर -  एनी बेसेंट ने ।

58.  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पहले कुलपति कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  सर सुंदरलाल जी ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें