Group- D gk
1. रेलवे ट्रैक की चौड़ाई कितनी होती है ॽ़
उत्तर - 1.43 मीटर ।
2. रेलवे इंजन के शक्ति का मुख्य स्रोत क्या है ॽ़
उत्तर - डीजल ।
3. रेलवे स्टेशन पर सिग्नल का क्या कार्य होता है ॽ़
उत्तर - रेल की गति को नियंत्रित करने के लिए ।
4. भाप इंजन का आविष्कार किसने किया था ॽ़
उत्तर - जाॅर्ज स्टिफेंसन ।
5. रेलवे के सिग्नल किसके द्वारा संचालित होता है ॽ़
उत्तर - मानव, यांत्रिक उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ।
6. रेलवे के डिब्बों को जोड़ने वाले उपकरण को क्या कहा जाता है ॽ़
उत्तर - हुक ।
7. भारत में पहली रेल यात्रा कब शुरू हुई थी ॽ़
उत्तर - 16 अप्रैल 1853 में ।
8. रेलवे स्टेशन पर सूचना प्रणाली का क्या उद्देश्य होता है ॽ़
उत्तर - ट्रेन के समय की जानकारी देना ।
9. भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी रेलवे लाइन कौन सी है ॽ़
उत्तर - कन्याकुमारी - नई दिल्ली ।
10. भारतीय रेलवे में प्रयोग होने वाला मुख्य ट्रैक क्या है ॽ़
उत्तर - मानक ट्रैक ।
11. रेलवे की प्रमुख सुरक्षा एजेंसी का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - आर पी एफ ।
12. आर पी एफ का पूर्ण रूप क्या है ॽ़
उत्तर - रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ।
13. रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई कितनी होती है ॽ़
उत्तर - 0.9 मीटर ।
14. कौन सा बफर रेलवे ट्रैक पर लगाया जाता है ॽ़
उत्तर - सुरक्षा बफर ।
15. भारतीय रेलवे का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
16. ट्रेन के पहियों का व्यास कितना होता है ॽ़
उत्तर - 0.9 मीटर ।
17. कौन सी प्रणाली रेलवे में गति की स्वचालित निगरानी करती हैं ॽ़
उत्तर - ए टी सी ।
18. भारतीय रेलवे में इलेक्ट्रिक इंजन का आविष्कार किसने किया था ॽ़
उत्तर - वोल्टा ने ।
19. ट्रेन की गति को नियंत्रित करने वाली प्रणाली क्या कहलाती है ॽ़
उत्तर - ब्रेक प्रणाली ।
20. किस रेलवे ट्रैक का उपयोग उच्च गतिवाली ट्रेनों के लिए किया जाता है ॽ़
उत्तर - उच्च गति ट्रैक ।
Group-D 2025 gk -
21. रेलवे सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य क्या होता है ॽ़
उत्तर - दुर्घटना को रोकना ।
22. रेलवे ट्रैक की संरचना में मुख्य रूप से कौन-सा पदार्थ उपयोग होता है ॽ़
उत्तर - मिट्टी ।
23. इंजन का धुआं निकलने वाली प्रणाली को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - एग्जाॅस्ट ।
24. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सूचना के लिए क्या उपयोग होता है ॽ़
उत्तर - लाउडस्पीकर, डिजिटल डिस्प्ले और मैनुअल बोर्ड ।
25. सिग्नल की लाल बत्ती का क्या मतलब होता है ॽ़
उत्तर - रुकना ।
26. भारतीय रेलवे का मुख्य उद्देश्य क्या है ॽ़
उत्तर - यात्री सेवा और माल परिवहन ।
27. डेमू का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर - डीजल मल्टिपल यूनिट ।
28. रेलवे सुरक्षा बल का गठन कथा हुआ था ॽ़
उत्तर - 1966 में ।
29. किस प्रकार की ट्रेन उच्च गति वाली मानी जाती हैं ॽ़
उत्तर - एक्सप्रेस ट्रेनें ।
30. रेलवे में दीवार पर लगा सिग्नल क्या दर्शाता है ॽ़
उत्तर - सुरक्षा संकेत ।
31. रेलवे ट्रैक की देखभाल के लिए किसका उपयोग होता है ॽ़
उत्तर - ट्रैक मशीनों की ।
32. रेलवे स्टेशन पर सफाई की जिम्मेदारी किसकी होती है ॽ़
उत्तर - सफाई कर्मचारी की ।
33. ट्रेन के लिए सामान्यतः कितने फर्स्ट क्लास डिब्बे होते हैं ॽ़
उत्तर - एक ।
34. भारतीय रेलवे का विद्युतीकरण कब शुरू हुआ था ॽ़
उत्तर - 1907 में ।
35. रेलवे का पिलर किस सामग्री से बना होता है ॽ़
उत्तर - स्टील ।
36. भारत में सबसे लंबी रेलवे लाइन कौन सी है ॽ़
उत्तर - उत्तर रेलवे ।
37. रेलवे ट्रैक पर बफर का क्या उद्देश्य है ॽ़
उत्तर - टकराव को रोकना ।
38. रेलवे क्रॉसिंग पर रुकने का क्या संकेत होता है ॽ़
उत्तर - रेड लाइट ।
39. कौन-सा उपकरण ट्रैक मापने के लिए उपयोग किया जाता है ॽ़
उत्तर - ट्रैक मीटर ।
40. भारतीय रेलवे की पहली ट्रेन कहां से चली थी ॽ़
उत्तर - मुम्बई से ठाणे ।
Railway Group-D gk -
41. ट्रेन में यात्रा के टिकट की अवधि कितनी होती है ॽ़
उत्तर - एक दिन ।
42. रेलवे ट्रैक के किस हिस्से को फिश प्लेट कहा जाता है ॽ़
उत्तर - ट्रैक की दो पंक्तियों को जोड़ने वाला भाग ।
43. भारतीय रेलवे में किस प्रकार का इंजन सबसे अधिक उपयोग होता है ॽ़
उत्तर - डीजल इंजन ।
44. भारतीय रेलवे में किस वर्ष पहली महिला चालक की नियुक्ति हुई थी ॽ़
उत्तर - 1990 में ।
45. किस रेलवे प्रोजेक्ट को, मिशन रानीखेत कहा जाता है ॽ़
उत्तर - उत्तराखंड रेलवे ।
46. रेलवे पटरियों को किस इकाई में मापा जाता है ॽ़
उत्तर - मीटर में ।
47. कौन सा रेलवे डिब्बा एसी की सुविधा प्रदान करता है ॽ़
उत्तर - ए सी फर्स्ट क्लास ।
48. भारतीय रेलवे में ट्रैक साफ होने पर कौन सा सिग्नल उपयोग होता है ॽ़
उत्तर - हरा सिग्नल ।
49. रेलवे के लिए आवश्यक एयरोडायनेमिक्स का अध्ययन किसके लिए किया जाता है ॽ़
उत्तर - इंजन की गति ।
50. भारतीय ट्रेनों में यात्रियों के सुरक्षा के लिए कौन सा उपकरण लगाया जाता है ॽ़
उत्तर - कैमरा ।
51. भारतीय रेलवे ने किस वर्ष में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन की शुरुआत की थी ॽ़
उत्तर - 1952 में ।
52. रेलवे ट्रैक पर बिछाए गए पत्थरों को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - ब्लास्ट ।
53. कौन सी ट्रेनों को "राजधानी" के नाम से जाना जाता है ॽ़
उत्तर - सुपरफास्ट ट्रेन ।
54. भारतीय रेलवे में माल भाड़ा प्रणाली का संचालन किसके द्वारा होता है ॽ़
उत्तर - रेलवे बोर्ड ।
55. रेलवे में इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम का क्या उद्देश्य है ॽ़
उत्तर - दुर्घटना रोकना ।
56. भारतीय रेलवे के सिग्नल प्रणाली में Y सिगनल का क्या अर्थ है ॽ़
उत्तर - धीरे चलना ।
57. रेलवे यात्रा के दौरान यात्रियों को किस प्रकार का टिकट मिलता है ॽ़
उत्तर - सामान्य टिकट ।
58. कौन सा रेलवे स्टेशन सबसे व्यस्त माना जाता है ॽ़
उत्तर - हावड़ा रेलवे स्टेशन ।
59. किस ट्रेन को शताब्दी के नाम से जाना जाता है ॽ़
उत्तर - सुपरस्पीड ट्रेन को ।
60. किस वर्ष में भारतीय रेलवे ने अपने 150 वर्ष पूरे किए ॽ़
उत्तर - 2003 में ।
Railway gk -
61. भारत में रेलवे टिकट की बुकिंग के लिए कौन सा पोर्टल शुरू किया गया है ॽ़
उत्तर - IRCTC ।
62. भारतीय रेलवे में गैजेटेड कर्मचारी किसे कहते हैं ॽ़
उत्तर - जो सरकारी पदों पर हैं ।
63. रेलवे स्टेशन पर यात्रा की जानकारी प्राप्त करने के लिए यात्री किससे संपर्क करते हैं ॽ़
उत्तर - सूचना केन्द्र ।
64. रेलवे के कौन से डिब्बे में शौचालय की सुविधा होती है ॽ़
उत्तर - सभी डिब्बों में ।
65. किस प्रकार की रेल यात्रा को स्थानीय कहा जाता है ॽ़
उत्तर - जो केवल शहर के अंदर चलती है ।
66. भारतीय रेलवे का बुनियादी ढांचा किससे संबंधित है ॽ़
उत्तर - रेल मार्ग, स्टेशन और सिग्नलिंग प्रणाली ।
67. रेलवे ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कौन सा उपकरण प्रयोग किया जाता है ॽ़
उत्तर - स्टाॅक टेपर, ट्रैक इंस्पेक्टर और टेढ़ी पटरी ।
68. भारतीय रेलवे में कितने जोन हैं ॽ़
उत्तर - 20 जोन ।
69. राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का मुख्य उद्देश्य क्या है ॽ़
उत्तर - उच्च गति यात्रा ।
70. किस प्रकार की ट्रेनें विशेषतः कृषि उत्पादों के लिए उपयोग होती है ॽ़
उत्तर - मालगाड़ी ।
71. रेलवे स्टेशन पर बैनर किसके लिए होता है ॽ़
उत्तर - यात्री जानकारी ।
72. किस उपकरण का उपयोग ट्रेन की गति मापने के लिए किया जाता है ॽ़
उत्तर - स्पीड मीटर ।
73. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कौन सी सेवा उपलब्ध होती है ॽ़
उत्तर - हेल्प डेस्क ।
74. रेलवे डिब्बों में किस प्रकार का बाथरूम होता है ॽ़
उत्तर - स्वच्छ बाथरूम ।
75. भारतीय रेलवे का नारा क्या है ॽ़
उत्तर - सर्वेक्षण, सेवा और समर्पण ।
76. रेलवे गाड़ी के डिब्बे किससे जुड़े होते हैं ॽ़
उत्तर - हुक से ।
77. भारतीय रेलवे में मालगाड़ी का मुख्य उद्देश्य क्या है ॽ़
उत्तर - सामान परिवहन ।
78. रेलवे में वर्कशॉप का मुख्य कार्य क्या होता है ॽ़
उत्तर - ट्रेन की मरम्मत और रखरखाव ।
79. रेवाड़ी डेमू का क्या अर्थ है ॽ़
उत्तर - डीजल मल्टिपल यूनिट ।
80. भारतीय रेलवे में लोकल ट्रेनों का क्या अर्थ है ॽ़
उत्तर - केवल शहरी क्षेत्रों में चलने वाली ट्रेन ।
Group-D gk 2025-
81. भारतीय रेलवे का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक कहां शुरू हुआ था ॽ़
उत्तर - मुम्बई में ।
82. भारतीय रेलवे का वार्षिक बजट किसके द्वारा प्रस्तुत किया जाता है ॽ़
उत्तर - रेलवे मंत्री ।
83. किस रेलवे लाइन को हीरकुंड नाम से जाना जाता है ॽ़
उत्तर - उड़ीसा की एक विशेष लाइन को ।
84. भारतीय रेलवे की उच्चतम गति वाली ट्रेन कौन सी है ॽ़
उत्तर - वंदे भारत एक्सप्रेस ।
85. किस रेलवे यार्ड में ट्रेन की बुकिंग की जाती है ॽ़
उत्तर - रेलवे स्टेशन ।
86. भारतीय रेलवे ने महिलाओं के लिए कब से विशेष सुरक्षा योजना शुरू किया है ॽ़
उत्तर - 2010 से ।
87. रेलवे स्टेशन पर जानकारी प्राप्त करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ॽ़
उत्तर - डिजिटल डिस्प्ले ।
88. किस वर्ष में भारतीय रेलवे ने उड़ान योजना शुरू किया था ॽ़
उत्तर - 2018 ।
89. किस रेलवे डिब्बे में सबसे अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव होता है ॽ़
उत्तर - ए सी सेकेंड क्लास में ।
90. रेलवे ट्रैक पर किस प्रकार का रखरखाव किया जाता है ॽ़
उत्तर - आपातकालीन, नियमित और मौसमी रखरखाव ।
91. किस प्रकार की ट्रेनें, आमतौर पर सीधी यात्रा के लिए उपयोग की जाती हैं ॽ़
उत्तर - एक्सप्रेस ट्रेनें ।
92. भारतीय रेलवे के संरचना अनुसार किस प्रकार की यात्रा को स्लीपर कहा जाता है ॽ़
उत्तर - रात की यात्रा को ।
93. रेलवे यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग का क्या लाभ होता है ॽ़
उत्तर - समय की बचत ।
94. किस प्रकार के रेलवे स्टेशन पर अधिकतम यात्री यातायात होता है ॽ़
उत्तर - अंतरराज्यीय स्टेशन ।
95. किस वर्ष में भारतीय रेलवे ने टिकट चेकिंग के लिए डिजिटल प्रणाली को लागू किया था ॽ़
उत्तर - 2015 में ।
96. किस रेलवे स्टेशन पर विश्व का सबसे बड़ा प्लेटफार्म स्थित है ॽ़
उत्तर - गोरखपुर रेलवे स्टेशन ।
97. रेलवे की ट्रैक संरचना में लेवल क्रॉसिंग का क्या अर्थ है ॽ़
उत्तर - ट्रेन के मार्ग के समान्तर सड़क ।
98. भारतीय रेलवे की ट्रेनें किस दिशा में चलती हैं ॽ़
उत्तर - सभी दिशाओं में ।
99. भारतीय रेलवे ने किस वर्ष में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की थी ॽ़
उत्तर - 2019 में ।
100. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रजिस्टर का क्या अर्थ है ॽ़
उत्तर - ट्रेन के समय सारिणी के लिए ।
101. भारतीय रेलवे में शताब्दी और राजधानी किस प्रकारकी ट्रेन हैं ॽ़
उत्तर - उच्च गति वाली ट्रेनें ।
102. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान गांधी जी ने कौन सा कानून तोड़ा था ॽ़
उत्तर - नमक कानून ।
103. गांधी - इरविन का समझौता कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1931 में ।
104. गांधी जी ने हरिजन पत्रिका की शुरुआत कब की थी ॽ़
उत्तर - 1933 में ।
105. गांधी जी ने किस आंदोलन को भूल माना था ॽ़
उत्तर - असहयोग आंदोलन को ।
106. महात्मा गांधी ने अपना पहला उपवास किस आंदोलन के दौरान रखा था ॽ़
उत्तर - अहमदाबाद मील हड़ताल ।
107. भारत का प्रवेश द्वार किस स्थान को कहा जाता है ॽ़
उत्तर - मुम्बई ।
108. भारत में पहला फोन कब लॉन्च हुआ था ॽ़
उत्तर - 1995 में ।
109. गुलाब का शहर किसे कहा जाता है ॽ़
उत्तर - चंडीगढ़ को ।
110. सबसे तेज बढ़ने वाले पौधे का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - बांस ।
111. भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल किस राज्य में मिलता है ॽ़
उत्तर - गोवा में ।
112. किस फल को पकाने में दो साल का समय लगता है ॽ़
उत्तर - अनानास को ।
113. दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी कौन सी होती है ॽ़
उत्तर - लाल चंदन ।
114. दुनिया के किस नदी में पानी हमेशा गर्म रहता है ॽ़
उत्तर - नील नदी में ।
115. विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - 16 सितंबर को ।
116. स्वर्ण मंदिर की स्थापना किसने किया था ॽ़
उत्तर - गुरु अर्जुन देव ।
117. 6 से 14 वर्ष के लिए अनिवार्य शिक्षा की संशोधन द्वारा लागू की गई थी ॽ़
उत्तर - 86 वें ।
118. हरित क्रांति किससे संबंधित है ॽ़
उत्तर - कृषि से ।
119. सत्यमेव जयते कहां से लिया गया है ॽ़
उत्तर - मुंडक उपनिषद् से ।
120. हिंदी किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रभाषा कहलाई है ॽ़
उत्तर - 343 अनुच्छेद ।
121. त्रिभुज शब्द में कौन सा समास होता है ॽ़
उत्तर - द्विंगु समास ।
122. रामचरितमानस में कुल कितने कांड हैं ॽ़
उत्तर - सात ।
123. संस्कृत भाषा के पहले कौन सी भाषा थी ॽ़
उत्तर - प्राकृत भाषा ।
124. हिंदी भाषा को राजभाषा कब घोषित किया गया था ॽ़
उत्तर - 14 सितंबर 1949 को ।
125. साकेत के रचनाकार कौन हैं ॽ़
उत्तर - मैथिलीशरण गुप्त ।
126. मुगल साम्राज्य की स्थापना किसने की थी ॽ़
उत्तर - बाबर ने ।
127. अंधेर नगरी चौपट राजा नामक नाटक का रचनाकार कौन था ॽ़
उत्तर - भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ।
128. मानव के नेत्रों के संचालन के लिए कौन से विटामिन की जरूरत पड़ती है ॽ़
उत्तर - विटामिन ए ।
129. राष्ट्रपति की आपातकालीन धारा कौन सी है ॽ़
उत्तर - 352 धारा ।
130. शिक्षक दिवस किसके जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - डॉ राधाकृष्णन ।
131. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ॽ़
उत्तर - राष्ट्रपति ।
132. द व्हाइट टाइगर के लेखक कौन हैं
उत्तर - अरविंद अडिगा ।
133. गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश में ।
134. बोरलॉग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ॽ़
उत्तर - कृषि क्षेत्र में ।
135. किस विटामिन की कमी से खून का बहाना रुकता नहीं है ॽ़
उत्तर - विटामिन के (K) ।
136. सर्व शिक्षा अभियान के तहत किस उम्र के बच्चे आते हैं ॽ़
उत्तर - 6 से 14 वर्ष के बच्चे ।
137. यूरोपीय संघ की साझी मुद्रा क्या है ॽ़
उत्तर - यूरो ।
138. ग्राम प्रधान बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा कितनी है ॽ़
उत्तर - 21 वर्ष ।
139. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1995 में ।
140. किसे द्वितीय अशोक के नाम से जाना जाता है ॽ़
उत्तर - कनिष्क ।
141. एंटोंमोलॉजी के तहत किसका अध्ययन होता है ॽ़
उत्तर - कीटों का अध्ययन ।
142. पुष्पों का अध्ययन क्या कहलाता है ॽ़
उत्तर - एंथोलाॅजी ।
143. जस्ता का अयस्क क्या है ॽ़
उत्तर - ज़िंक ब्लेड ।
144. सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु कहां होता है ॽ़
उत्तर - अनन्त पर होता है ।
145. दांत का मसूड़ा किस पदार्थ का बना होता है ॽ़
उत्तर - कैल्शियम फास्फेट ।
146. फोटोग्राफी में कौन सा अम्ल प्रयोग किया जाता है ॽ़
उत्तर - आॅक्सैलिक अम्ल ।
147. सिनेमा के परदे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ॽ़
उत्तर - वास्तविक प्रतिबिंब ।
148. इमली में कौन सा अम्ल पाया जाता है ॽ़
उत्तर - टार्टरिक अम्ल ।
149. पौधों में गैसों के आदान-प्रदान के लिए क्या रहते हैं ॽ़
उत्तर - रंध्र ।
150. उपचयन - अपचयन अभिक्रिया को क्या कहा जाता है ॽ़
उत्तर - रेडाॅक्स अभिक्रिया ।
151. किलोवाट घंटा किसका मात्रक होता है ॽ़
उत्तर - ऊर्जा का ।
152. फेफड़े का आकार कैसा होता है ॽ़
उत्तर - शंक्वाकार ।
153. विद्युत बल्ब का फिलामेंट किसका होता है ॽ़
उत्तर - टंगस्टन ।
154. उच्च नाइट्रोजन सामग्री वाला कौन सा उर्वरक है ॽ़
उत्तर - अमोनियम नाइट्रेट ।
155. भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है ॽ़
उत्तर - उपचयन ।
156. प्रतिरोधकता का मात्रक क्या होता है ॽ़
उत्तर - ओम मीटर ।
157. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को क्या कहा जाता है ॽ़
उत्तर - जनित्र ।
158. हड्डी और दांत आमतौर पर किससे बने होते हैं ॽ़
उत्तर - ट्राई कैल्शियम फास्फेट ।
159. दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का क्या कहा जाता है ॽ़
उत्तर - द्वारक ।
160. ऑक्सीजन क्या है ॽ़
उत्तर - एन्जाइम ।
161. सोलर कुकर में कौन सा दर्पण प्रयोग किया जाता है ॽ़
उत्तर - अवतल दर्पण ।
162. एक आम आदमी के रक्त का pH मान कितना होता है ॽ़
उत्तर - 7.35 - 7.45 ।
163. वायुमंडल में सामान्यतः CO2 कितना पाया जाता है ॽ़
उत्तर - 0.03% ।
164. मोटरगाड़ी चालक के साइड में कौन से शीशे लगे होते हैं ॽ़
उत्तर - उत्तल दर्पण ।
165. मनुष्य में मुख्य स्वशन अंग क्या है ॽ़
उत्तर - फेफड़ा ।
166. सामान्य नेत्र के रेटिना पर कौन सा प्रतिबिंब बनता है ॽ़
उत्तर - वास्तविक और उल्टा ।
167. मिथेन किस ग्रह के वायुमंडल में मौजूद है ॽ़
उत्तर - मंगल ग्रह ।
168. उच्च रक्तचाप की अवस्था को क्या कहा जाता है ॽ़
उत्तर - हायपरटेंशन ।
169. नेत्र का निकट बिंदु क्या होता है ॽ़
उत्तर - 25 सेंटीमीटर ।
170. वनस्पति विज्ञान के जनक के नाम से कौन जाने जाते हैं ॽ़
उत्तर - थियोफ्रेस्ट्स ।
171. बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है ॽ़
उत्तर - ग्रीक भाषा से ।
172. मानव नेत्र में कौन सा लेंस होता है ॽ़
उत्तर - उत्तल लेंस ।
173. डेण्ड्रोलाॅजी में किसका अध्ययन होता है ॽ़
उत्तर - झाड़ियों का ।
174. विद्युत चुंबकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ॽ़
उत्तर - फैराडे ने ।
175. साबूदाना किससे बनाया जाता है ॽ़
उत्तर - साइकस ।
176. फलों का अध्ययन क्या कहलाता है ॽ़
उत्तर - पोमोलाॅजी ।
177. विद्युत धारा की इकाई क्या है ॽ़
उत्तर - एम्पियर ।
178. जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ॽ़
उत्तर - ल्यूवेनहाॅक ।
179. भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1905 में ।
180. भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना किसने की थी ॽ़
उत्तर - लाॅर्ड कर्जन ।
181. भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था ॽ़
उत्तर - 1950 में ।
182. पहला रेल अधिवेशन कब पारित किया गया था ॽ़
उत्तर - 1890 में ।
183. भारत में रेल की सर्वप्रथम शुरुआत किसके शासनकाल में हुआ था ॽ़
उत्तर - लाॅर्ड डलहौजी ।
184. भारत में पहली ट्रेन कितनी दूरी के बीच चलाई गई थी ॽ़
उत्तर - 34 किलोमीटर ।
185. भारत में सर्वप्रथम चलाई गई ट्रेन का क्या नाम था ॽ़
उत्तर - ब्लैक ब्यूटी ।
186. भारत में पहली बिजली चालित ट्रेन का क्या नाम था ॽ़
उत्तर - डेक्कन क्विन ।
187. भारत की पहली बिजली चालित ट्रेन कब चलाईं गई थी ॽ़
उत्तर - 3 फरवरी 1925 को ।
188. भारत की पहली बिजली चालित ट्रेन कहां से कहां तक चलाई गई थी ॽ़
उत्तर - मुम्बई से कुर्ला ।
189. भारत में सबसे अधिक दूरी तय करने वाली ट्रेन का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - विवेक एक्सप्रेस ।
190. सबसे अधिक दूरी तय करने वाली ट्रेन कहां से कहां तक चलती है ॽ़
उत्तर - डिप्रूगढ़ से कन्याकुमारी ।
191. भारत के प्रथम रेल मंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर - आसफ अली ।
192. आसफ अली, भारत के प्रथम रेल मंत्री कब से कब तक थे ॽ़
उत्तर - 2 सितंबर 1946 से 14 अगस्त 1946 तक ।
193. स्वतंत्र भारत के प्रथम रेल मंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर - जाॅन मथाई ।
194. जॉन मथाई का कार्यकाल कब से कब तक था ॽ़
उत्तर - 15 अगस्त 1947 से 22 सितंबर 1948 तक ।
195. स्वतंत्र भारत की पहली महिला रेल मंत्री कौन थी ॽ़
उत्तर - ममता बनर्जी ।
196. भारत का प्रथम रेल बजट किसने पास किया था ॽ़
उत्तर - जाॅन मथाई ।
197. भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग कौन सी है ॽ़
उत्तर - पीर पंजाल (बनिहाल) ।
198. भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग की कुल लंबाई कितनी है ॽ़
उत्तर - 11.215 किलोमीटर ।
199. भारत की सबसे लंबी विद्युतीकृत रेलवे सुरंग कहां बनी है ॽ़
उत्तर - आंध्रप्रदेश में ।
200. भारत की सबसे लंबी विद्युतीकृत रेलवे सुरंग की लंबाई कितनी है ॽ़
उत्तर - 6.6 किलोमीटर ।
201. भारत की सबसे लंबी विद्युतीकृत रेलवे सुरंग को बनाने में कितना समय लगा था ॽ़
उत्तर - 3 वर्ष 7 माह ।
202. भारत की सबसे लंबी विद्युतीकृत रेलवे सुरंग को बनाने में कितना खर्च लगा था ॽ़
उत्तर - 460 करोड़ ।
203. भारत का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड कहां है ॽ़
उत्तर - पं दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) रेलवे स्टेशन , उत्तर प्रदेश ।
204. भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कहां है ॽ़
उत्तर - गोरखपुर रेलवे जंक्शन (उत्तर प्रदेश) ।
205. भारत के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफार्म की लंबाई कितनी है ॽ़
उत्तर - 1366.33 मीटर ।
206. विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है ॽ़
उत्तर - गोरखपुर रेलवे स्टेशन (भारत - उत्तर प्रदेश) ।
207. भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन, वंदे भारत एक्सप्रेस का पुराना नाम क्या था ॽ़
उत्तर - ट्रेन - 18 ।
208. वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्माण कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 2018 में ।
209. भारत की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन का नाम क्या है ॽ़
उत्तर- वंदे भारत एक्सप्रेस (कोई अलग से इंजन नहीं है) ।
210. वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्माण कहां किया गया है ॽ़
उत्तर - इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (चेन्नई) ।
211. वंदे भारत एक्सप्रेस की गति कितनी है ॽ़
उत्तर - 160 किलोमीटर प्रति घंटा ।
212. भारतीय रेल दिवस कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - 16 अप्रैल को ।
213. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - 8 मार्च को ।
214. विश्व होम्योपैथीक दिवस कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - 10 अप्रैल को ।
215. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - 7 अप्रैल को ।
216. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा कहां शुरू की गई थी ॽ़
उत्तर - कोलकाता में ।
217. भारतीय रेलवे का स्लोगन क्या है ॽ़
उत्तर - राष्ट्र की जीवन रेखा ।
218. डीजल रेल कारखाना उत्तर प्रदेश के किस स्थान में स्थित है ॽ़
उत्तर - वाराणसी में ।
219. भारत में राष्ट्रीय रेल का संग्रहालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
220. रेलवे बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया गया था ॽ़
उत्तर - 1924 में ।
221. अब तक काम में आने वाला विश्व का सबसे पुराना भाप इंजन कौन सा है ॽ़
उत्तर - फेयरी क्वीन ।
222. भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसका है ॽ़
उत्तर - लाॅर्ड डलहौजी ।
223. भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन सा है ॽ़
उत्तर - भारतीय रेलवे ।
224. भारतीय रेलवे लाइन का रेल लाइन की लंबाई की दृष्टि से विश्व में कौन सा स्थान है ॽ़
उत्तर - चौथा ।
225. भारतीय रेलवे नेटवर्क का एशिया में कौन सा स्थान है ॽ़
उत्तर - दूसरा ।
226. पृथ्वी पर भूमध्य रेखा कितने देशों से होकर गुजरती है ॽ़
उत्तर - 13 देशों से ।
227. कौन सा देश, यूरोप और एशिया महाद्वीप दोनों में स्थित है ॽ़
उत्तर - रूस ।
228. किसे विश्व रेलवे का जनक कहा जाता है ॽ़
उत्तर - जाॅर्ज स्टिफेंसन को ।
229. किसे भारतीय रेलवे का जनक कहा जाता है ॽ़
उत्तर - लाॅर्ड डलहौजी ।
230. विश्व की पहली रेलगाड़ी कब चली थी ॽ़
उत्तर - 17 सितंबर 1825 में ।
231. विश्व की पहली रेलगाड़ी कहां से कहां तक चली थी ॽ़
उत्तर - डार्लिंगटन से स्टाॅकटन तक ।
232. भारत में चलाई गई पहली ट्रेन में कितने यात्री सफर किए थे ॽ़
उत्तर - लगभग 400 यात्री ।
233. भारत में पहली रेलगाड़ी किस राज्य में चलाई गई थी ॽ़
उत्तर - महाराष्ट्र ।
234. भारत में पहली बार मालगाड़ी कब चलाई गई थी ॽ़
उत्तर - 1851 में ।
235. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा कब शुरू की गई थी ॽ़
उत्तर - 1984 में ।
236. विश्व में पहली बार मेट्रो रेल सेवा कब और कहां आरंभ की गई थी ॽ़
उत्तर - लंदन में, (1863) ।
237. भारत में पहली बार सौर ऊर्जा से संचालित मेट्रो ट्रेन कहां चली गई थी ॽ़
उत्तर - दिल्ली में ।
238. भारत की पहली मोनो ट्रेन की शुरुआत कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - मुम्बई में ।
239. भारत की पहली मोनो ट्रेन कब चली थी ॽ़
उत्तर - 2014 में ।
240. भारत का पहला रेलवे विश्वविद्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - बड़ोदरा (गुजरात) ।
241. भारत का पहला रेलवे विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ था ॽ़
उत्तर - 2018 में ।
242. रेलवे में सर्वप्रथम तत्काल आरक्षण सेवा कब शुरू की गई थी ॽ़
उत्तर - 20 दिसंबर 1997 में ।
243. रेलवे में सर्वप्रथम कंप्यूटर कृत यात्री आरक्षण की व्यवस्था कब शुरू की गई थी ॽ़
उत्तर - 1986 में ।
244. राष्ट्रीय रेल संग्रहालय का स्थापना कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1977 में ।
245. भारत की पहली फ्रूट ट्रेन कहां शुरुआत हई थी ॽ़
उत्तर - आंध्रप्रदेश में ।
246. दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है ॽ़
उत्तर - ग्रेंड सेन्ट्रल टर्मिनल (GCT) ।
247. दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - अमेरिका (न्यूयॉर्क) ।
248. दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन में कितने प्लेटफॉर्म हैं ॽ़
उत्तर - 44 प्लेटफार्म ।
249. रेलवे डिब्बों का निर्माण कहां किया जाता है ॽ़
उत्तर - पेरम्बूर में ।
250. भारतीय रेलवे एक्ट कब पारित हुआ था ॽ़
उत्तर - 1890 में ।
251. वर्तमान में (2025) दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म किस रेलवे स्टेशन का है ॽ़
उत्तर - श्री सिद्धरूदा स्वामी जी रेलवे स्टेशन ।
252. दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म वाला रेलवे स्टेशन कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कर्नाटक (हुबली) ।
253. दुनिया के सबसे बड़े रेलवे प्लेटफार्म की लंबाई कितनी है ॽ़
उत्तर - 1507 मीटर ।
254. दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफार्म वाले रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 2023 में ।
255. विश्व की सबसे बड़ी रेलवे सुरंग कौन सी है ॽ़
उत्तर - सीकन टनल (जापान) ।
256. विश्व की सबसे बड़ी रेलवे सुरंग की लंबाई कितनी है ॽ़
उत्तर - 57 किलोमीटर ।
257. विश्व की पहली हाइड्रोजन चालित ट्रेन कहां चलाई गई थी ॽ़
उत्तर - जर्मनी में ।
258. विश्व का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है ॽ़
उत्तर - लीवरपूल ।
259. विश्व के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - इंग्लैंड (लंदन), 1870 में ।
260. ई - टिकटिंग बेचने का अधिकार रेलवे ने किस दे रखा है ॽ़
उत्तर - IRCTC ।
261. भारतीय रेलवे के स्थाई शुभंकर का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - भोलू हाथी ।
262. भारतीय रेलवे के शुभंकर का अनावरण कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 16 अप्रैल 2002 को ।
263. रेलवे मैनेजमेंट गुरु के नाम से किस रेल मंत्री को जाना जाता है ॽ़
उत्तर - श्री लालू प्रसाद यादव ।
264. भारत में प्रथम रेल दुर्घटना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 25 जनवरी 1869 को ।
265. भारत में प्रथम रेल दुर्घटना कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - भोरघाट ( पूना - मुम्बई मार्ग ) ।
266. रेलवे दुर्घटना के कारण इस्तीफा देने वाले पहले रेल मंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर - लाल बहादुर शास्त्री ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें