Buddhism gk
1. गौतम बुद्ध की मृत्यु किस स्थान पर हुई थी ॽ़
उत्तर - कुशीनगर , उत्तर प्रदेश ।
2. गौतम बुद्ध के मृत्यु का प्रतीक चिन्ह क्या है ॽ़
उत्तर - स्तूप ।
3. त्रिपिटक किससे संबंधित है ॽ़
उत्तर - बौद्धों से ।
4. त्रिपिटक किस भाषा की रचना है ॽ़
उत्तर - पाली भाषा ।
5. त्रिपिटक की रचना कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - श्री लंका में ।
6. त्रिपिटक के कितने भाग हैं ॽ़
उत्तर - सुत पिटक, विनय पिटक और अभिधम्म पिटक ।
7. गौतम बुद्ध ने सबसे अधिक उपदेश कहां दिए थे ॽ़
उत्तर - श्रावस्ती में ।
8. गौतम बुद्ध ने पहला उपदेश कहां दिया था ॽ़
उत्तर - सारनाथ में ।
9. गौतम बुद्ध ने अपना अंतिम उपदेश कहां दिया था ॽ़
उत्तर - कुशीनगर में ।
10. बौद्ध धर्म के संस्थापक कौन हैं ॽ़
उत्तर - महात्मा गौतम बुद्ध ।
Buddha gk -
11. गौतम बुद्ध के पुत्र का क्या नाम था ॽ़
उत्तर - राहुल ।
12. गौतम बुद्ध का असली नाम क्या था ॽ़
उत्तर - सिद्धार्थ ।
13. गौतम बुद्ध का जन्म कहां हुआ था ॽ़
उत्तर - कपिलवस्तु ।
14. गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति कौन था ॽ़
उत्तर - सुभद्द ।
15. बौद्ध धर्म के महायान और हीनयान संप्रदायों में मौलिक अंतर क्या है ॽ़
उत्तर - मूर्ति पूजा ।
16. गौतम बुद्ध के मृत्यु के बाद बौद्ध धर्म के कितने भाग हो गए थे ॽ़
उत्तर - महायान और हीनयान ।
17. प्रथम बौद्ध संगीति कब और कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - राजगृह (483 ईसापूर्व) ।
18. द्वितीय बौद्ध संगीति कब और कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - वैशाली (383 ईसापूर्व) ।
19. तृतीय बौद्ध संगीति कब और कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - पाटलिपुत्र (251 ईसापूर्व) ।
20. चतुर्थ बौद्ध संगीति कब और कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - कुण्डलवन (कश्मीर), ई . के शुरुआत में ।
Buddhism gk questions -
21. बौद्ध धर्म का त्रिरत्न क्या है ॽ़
उत्तर - बुद्ध, धम्म और संघ ।
22. गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण किसके गणतंत्र में हुआ था ॽ़
उत्तर - मल्लो के ।
23. महापरिनिर्वाण का तात्पर्य क्या है ॽ़
उत्तर - मृत्यु , स्वर्गवास ।
24. किसके शासनकाल में चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन हुआ था ॽ़
उत्तर - कनिष्क ।
25. स्तूप किससे संबंधित है ॽ़
उत्तर - महापरिनिर्वाण से ।
26. गौतम बुद्ध की मां किस वंश से संबंधित थीं ॽ़
उत्तर - कोलिय वंश से ।
27. गौतम बुद्ध के पिता किस वंश से संबंधित थे ॽ़
उत्तर - शाक्य वंश से ।
28. गौतम बुद्ध की मृत्यु के बाद प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके अध्यक्षता में हुआ था ॽ़
उत्तर - महाकश्यप ।
29. गौतम बुद्ध के प्रमुख शिष्य कौन-कौन थे ॽ़
उत्तर - आनन्द और उपाली ।
30. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 563 ईसापूर्व ।
Buddha Dharma gk -
31. बौद्ध धर्म में भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों का प्रवेश किसकी अनुमति से शुरू हुआ था ॽ़
उत्तर - आनंद ।
32. नागार्जुन कौन था ॽ़
उत्तर - बौद्ध दार्शनिक ।
33. अनात्मवाद किसका सिद्धांत है ॽ़
उत्तर - बौद्ध दर्शन का ।
34. बौद्ध धर्म और जैन धर्म में किस तत्व की समानता है ॽ़
उत्तर - त्रिरत्न ।
35. क्षणिकवाद का प्रतिपादन किसने किया था ॽ़
उत्तर - गौतम बुद्ध ने ।
36. कौन सा शासक बौद्ध मत के खिलाफ था ॽ़
उत्तर - पुष्यमित्र शुंग ।
37. अलार कलाम कौन थे ॽ़
उत्तर - बुद्ध के गुरु ।
38. गौतम बुद्ध की माता का क्या नाम था ॽ़
उत्तर - महामाया ।
39. गौतम बुद्ध की पालन पोषण करने वाली माता का क्या नाम था ॽ़
उत्तर - प्रजापति गौतमी ।
40. बौद्ध धर्म के किस ग्रंथ में संघ जीवन का नियम बताया गया है ॽ़
उत्तर - विनय पिटक में ।
41. गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति किस आयु में हुई थी ॽ़
उत्तर - 35 वर्ष ।
42. भरहुत किससे संबंधित है ॽ़
उत्तर - बौद्ध धर्म से ।
43. विश्व विख्यात बोरोबुदुर मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इंडोनेशिया में ।
44. कौन-सी गुफा धार्मिक कला सांस्कृतिक मिश्रण है ॽ़
उत्तर - एलोरा गुफाएं ।
44. बौद्ध संरचना धामेक स्तूप कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - सारनाथ, उत्तर प्रदेश ।
45. सारनाथ में स्थित बौद्ध स्तूप किसने बनवाया है ॽ़
उत्तर - मौर्य सम्राट अशोक ने ।
46. महाबोधि मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - बोधगया (बिहार) ।
47. मिलिंद पन्हो क्या है ॽ़
उत्तर - बौद्ध पाठ ।
48. मिलिंद पन्हो किस भाषा में रचित है ॽ़
उत्तर - पाली भाषा में ।
49. सबसे अंतिम में रचित बौद्ध ग्रंथ क्या है ॽ़
उत्तर - वामसाथपाकसिनी ।
50. कमल का संबंध गौतम बुद्ध के किस घटना से हैं ॽ़
उत्तर - जन्म से ।
51. गौतम बुद्ध के गृह त्याग का प्रतीक क्या है ॽ़
उत्तर - घोड़ा ।
52. गौतम बुद्ध का सारनाथ में प्रथम प्रवचन क्या कहलाता है ॽ़
उत्तर - धर्मचक्र प्रवर्तन ।
53. गौतम बुद्ध के द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहां की गई थी ॽ़
उत्तर - कपिलवस्तु में ।
54. चौथी बौद्ध सभा के अध्यक्ष कौन थे ॽ़
उत्तर - वसुमित्र ।
55. बौद्ध शिक्षा का केंद्र क्या था ॽ़
उत्तर - विक्रमशिला ।
56. किस शासक ने बौद्ध शिक्षा हेतु विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी ॽ़
उत्तर - धर्मपाल ने ।
57. बौद्ध धर्म को अपनाने वाली सबसे पहली महिला कौन थी ॽ़
उत्तर - प्रजापति गौतमी ।
58. बौद्ध धर्म को अपनाने वाली दूसरी महिला कौन थी ॽ़
उत्तर - आम्रपाली (नगर वधू) ।
59. बुद्ध, धम्म और संघ मिलकर क्या बनते हैं ॽ़
उत्तर - त्रिरत्न ।
60. बोधगया किस नदी के तट पर स्थित है ॽ़
उत्तर - निरंजना (फल्गु) नदी ।
God Buddha gk -
61. शून्यता का सिद्धांत देने वाला बौद्ध दार्शनिक कौन था ॽ़
उत्तर - नागार्जुन ।
62. एशिया का प्रकाश किसे कहा जाता है ॽ़
उत्तर - गौतम बुद्ध को ।
63. भारत का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - केसरिया में, चंपारण (बिहार) ।
64. बौद्ध धर्म ने किस पर सर्वाधिक प्रभाव डाला है ॽ़
उत्तर - महिला और शुद्र ।
65. अजंता की गुफाओं में क्या निर्मित किया गया है ॽ़
उत्तर - जातक ।
66. जातक का तात्पर्य क्या है ॽ़
उत्तर - जन्म- संबंधी ( पूर्व जन्म की कथा) ।
67. बोधिसत्व पद्मपाणी का चित्र कहां है ॽ़
उत्तर - अजंता की गुफाओं में ।
68. सप्तपडी़ गुफा कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - राजगृह में ।
69. आध्यात्मिक सिद्धांत से संबंधित प्रवचन किसमें संकलित है ॽ़
उत्तर - अभिधम्म पिटक में ।
70. बुद्ध का क्या अर्थ होता है ॽ़
उत्तर - एक ज्ञान सम्पन्न व्यक्ति या बुद्धि ।
71. गौतम बुद्ध का जन्म किस क्षत्रिय कुल में हुआ था ॽ़
उत्तर - शाक्य ।
72. गौतम बुद्ध के पत्नी का क्या नाम था ॽ़
उत्तर - यशोधरा ।
73. गौतम बुद्ध के पिता का क्या नाम था ॽ़
उत्तर - शुद्धोधन ।
74. गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहां हुआ था ॽ़
उत्तर - उरूवेला (बोधगया, बिहार) ।
75. दुनिया की सबसे बड़ी गौतम बुद्ध की प्रतिमा कहां बन रही है ॽ़
उत्तर - बोधगया में ।
76. गौतम बुद्ध के ज्ञान प्राप्ति की घटना को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - सम्बोधि ।
77. गौतम बुद्ध के गृह त्याग की घटना को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - महाभिनिष्क्रमण ।
78. जातक किस धर्म का पवित्र ग्रंथ है ॽ़
उत्तर - बौद्ध धर्म का ।
79. त्रिपिटक किसका धर्म ग्रंथ है ॽ़
उत्तर - बौद्धों का ।
80. बौद्ध धर्म के सभी प्रमुख ग्रंथों की रचना किस भाषा में की गई है ॽ़
उत्तर - पाली भाषा में ।
81. बौद्ध धर्म और जैन धर्म के उपदेश किसके शासनकाल में दिए गए थे ॽ़
उत्तर - बिम्बिसार ।
82. बिंबिसार किस वंश का शासक था ॽ़
उत्तर - हर्यक वंश ।
83. गौतम बुद्ध के ज्ञान प्राप्ति का प्रतीक क्या है ॽ़
उत्तर - पीपल ।
84. गौतम बुद्ध की मृत्यु का प्रतीक क्या है ॽ़
उत्तर - पदचिन्ह ।
85. गौतम बुद्ध के गुरु कौन थे ॽ़
उत्तर - आलार कलाम ।
86. अशोका राम विहार कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - पाटलिपुत्र में ।
87. गौतम बुद्ध के सौतेली माता का क्या नाम था ॽ़
उत्तर - प्रजापति गौतमी ।
88. गौतम बुद्ध को कितने वर्ष की तपस्या के बाद ज्ञान की प्राप्ति हुई थी ॽ़
उत्तर - 6 वर्ष ।
89. गौतम बुद्ध ने कितने वर्ष की आयु में गृह त्याग किया था ॽ़
उत्तर - 29 वर्ष ।
90. गौतम बुद्ध की मृत्यु कितने वर्ष की आयु में हुई थी ॽ़
उत्तर - 80 वर्ष ।
Buddha gk in hindi -
91. गौतम बुद्ध के घोड़े का क्या नाम था ॽ़
उत्तर - कंथक ।
92. गौतम बुद्ध के सारथी का क्या नाम था ॽ़
उत्तर - चन्ना ।
93. गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण किस गणराज्य में हुआ था ॽ़
उत्तर - मल्ल गणराज्य में ।
94. गौतम बुद्ध ने किस नदी के किनारे भिक्षु वस्त्र को धारण किया था ॽ़
उत्तर - अनोमा नदी ।
95. गौतम बुद्ध को किस वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी ॽ़
उत्तर - पीपल ।
96. गौतम बुद्ध ने पहला उपदेश किसे दिया था ॽ़
उत्तर - पांच ब्राह्मण को ।
97. शाक्य मुनि के नाम से किसे जाना जाता है ॽ़
उत्तर - गौतम बुद्ध को ।
98. बौद्ध दर्शन के कल्याण मित्र किसे कहा जाता है ॽ़
उत्तर - अष्टांगिक मार्ग ।
99. गौतम बुद्ध के अनुसार जीवन का अंतिम लक्ष्य क्या होना चाहिए ॽ़
उत्तर - मोक्ष ।
100. गौतम बुद्ध ने मोक्ष की प्राप्ति के लिए कितने मार्ग बताये थे ॽ़
उत्तर - 8 मार्ग ।
101. गौतम बुद्ध के 8 मार्ग कौन-कौन से हैं ॽ़
उत्तर - सम्यक दृष्टि, सम्यक संकल्प, सम्यक व्यायाम, सम्यक अजीव, सम्यक कर्म, सम्यक वाक, सम्यक स्मृति और सम्यक समाधि ।
102. बौद्ध धर्म के किस गुरु ने तिब्बत में वज्रयान संप्रदाय की स्थापना की थी ॽ़
उत्तर - पद्म संभव ।
103. बौद्ध धर्म में माध्यमिक दर्शन के प्रतिपादक कौन थे ॽ़
उत्तर - नागार्जुन ।
104. बौद्ध धर्म में गौतम बुद्ध को कौन सा संप्रदाय ईश्वर के रूप में पूजता है ॽ़
उत्तर - हिनयान ।
105. भारत में सर्वप्रथम किसने मूर्ति पूजा की नींव रखी थी ॽ़
उत्तर - बौद्ध धर्म ।
106. गौतम बुद्ध की खड़ी प्रतिमा किसके शासनकाल में बनी थी ॽ़
उत्तर - कनिष्क ।
107. कनिष्क किस वंश का शासक था ॽ़
उत्तर - कुषाण वंश ।
108. आंध्र प्रदेश में स्थित नागार्जुनकोंडा स्तूप किसके लिए प्रसिद्ध है ॽ़
उत्तर - बौद्ध मठ ।
109. बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थान क्या कहलाता है ॽ़
उत्तर - विहार ।
110. प्राचीन बौद्ध मूर्तियां कला की किस शैली में निर्मित की गई थी ॽ़
उत्तर - मथुरा और द्रविड़ ।
111. किस शासक ने अपने स्वर्ण सिक्कों में महात्मा बुद्ध का चित्र अंकित कराया था ॽ़
उत्तर - कनिष्क प्रथम ।
112. पाली अनुसंधान संस्थान की स्थापना कहां की गई है ॽ़
उत्तर - नालंदा में ।
113. स्तूप का शाब्दिक अर्थ क्या होता है ॽ़
उत्तर - किसी वस्तु का ढेर ।
114. प्रज्ञा परमिता किस संप्रदाय का सबसे महत्वपूर्ण ग्रंथ है ॽ़
उत्तर - महायान ।
115. बौद्ध धर्म के महायान शाखा का साहित्य किस भाषा में लिखा गया है ॽ़
उत्तर - संस्कृत ।
116. भारत का सबसे ऊंचा बौद्ध स्तूप कौन सा है ॽ़
उत्तर - सांची स्तूप ।
117. मिलिंद पन्हो ग्रंथ को किसने लिखा था ॽ़
उत्तर - नागसेन ।
118. गौतम बुद्ध कौशांबी किसके शासनकाल में गए थे ॽ़
उत्तर - उदयन ।
119. गौतम बुद्ध के जीवन काल में कौन संघ का प्रमुख बनना चाहता था ॽ़
उत्तर - देवदत्त ।
120. किस बौद्ध भिक्षु ने बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए चीन गया था ॽ़
उत्तर - नागार्जुन ।
121. दिल्ली सल्तनत काल में बौद्ध धर्म का सबसे प्रभावी संप्रदाय कौन सा था ॽ़
उत्तर - वज्रयान ।
122. सर्वप्रथम किस राजा ने बौद्ध धर्म स्वीकार किया था ॽ़
उत्तर - अजातशत्रु ।
123. किस शासक ने गौतम बुद्ध के अस्थियों की हिस्सेदारी का दावा किया था ॽ़
उत्तर - अजातशत्रु ने ।
124. बौद्ध धर्म का सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहार कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - वैशाखी पूर्णिमा को ।
125. गौतम बुद्ध के जन्म स्थल के विषय में किस शिलालेख से जानकारी मिलती है ॽ़
उत्तर - रुम्मिनदेई ।
126. किस वृक्ष के नीचे गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था ॽ़
उत्तर - साल वृक्ष ।
127. किस बौद्ध भिक्षु ने नेपाल में बौद्ध धर्म का प्रचार किया था ॽ़
उत्तर - आचार्य वसुबंधु ।
128. दीप वंश और महावंश बौद्ध ग्रंथों की रचना कहां हुई है ॽ़
उत्तर - श्री लंका में ।
129. बौद्ध कालीन गणराज्यों में सबसे शक्तिशाली गणराज्य कौन सा था ॽ़
उत्तर - लिच्छवी गणराज्य ।
130. दक्षिण - पूर्व एशिया का प्रथम हिंदू राजा कौन था ॽ़
उत्तर - श्री विजय ।
131. बौद्ध धर्म किस बौद्ध संगीति में दो संप्रदायों में विभक्त हो गया था ॽ़
उत्तर - चतुर्थ बौद्ध संगीति ।
132. अभिधम्म पिटक का संकलन किस बौद्ध संगीति में हुआ था ॽ़
उत्तर - तृतीय बौद्ध संगीति में ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें