Indus Valley Civilization gk
भारतीय इतिहास की सबसे पुरानी सभ्यता, सिंधु घाटी सभ्यता है, इसे "हड़प्पा सभ्यता" के नाम से भी जाना जाता है।
1. सिंधु घाटी सभ्यता का काल क्या है ॽ़
उत्तर - 2500 ई. पूर्व - 1750 ई. पूर्व ।
2. सिंधु घाटी सभ्यता का पहला स्थल कौन सा खोजा गया था ॽ़
उत्तर - हड़प्पा ।
3. सिंधु घाटी सभ्यता (हड़प्पा सभ्यता) की खोज किस वर्ष हुई थी ॽ़
उत्तर - 1921 ई. में ।
4. सिंधु घाटी सभ्यता की खोज किसने की थी ॽ़
उत्तर - दयाराम साहनी ने ।
5. हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है ॽ़
उत्तर - रावी नदी ।
6. मोहनजोदड़ो की खोज कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1922 ई. ।
7. मोहनजोदड़ो की खोज किसने की थी ॽ़
उत्तर - राखालदास बनर्जी ।
8. मोहनजोदड़ो का क्या अर्थ होता है ॽ़
उत्तर - मृतकों का टीला ।
9. मोहनजोदड़ो कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - सिंध प्रांत (पाकिस्तान के लरकाना जिले में) ।
10. हड़प्पा कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - पंजाब प्रांत (पाकिस्तान के साहीवाल जिले में) ।
Sindhu Ghati Sabhyata gk -
11. सिंधु घाटी सभ्यता की जानकारी कहां से मिलती है ॽ़
उत्तर - पुरातात्विक उत्खनन से ।
12. हड़प्पा कालीन लोगों ने नगरों तथा घरों के विन्यास के लिए कौन सी पद्धति अपनाई थी ॽ़
उत्तर - ग्रीड पद्धति ।
13. सिंधु घाटी सभ्यता की कौन सी लिपि थी ॽ़
उत्तर - अभी तक पता नहीं चला है ।
14. सिंधु अर्थव्यवस्था की ताकत क्या थी ॽ़
उत्तर - कृषि ।
15. नर्तकी की एक कांस्य की मूर्ति कहां से मिली है ॽ़
उत्तर - मोहनजोदड़ो से ।
16. सिंधु घाटी सभ्यता का विस्तार कहां तक था ॽ़
उत्तर - हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात , उत्तर प्रदेश, सिंध और बलूचिस्तान ।
17. सिंधु घाटी सभ्यता में घोड़े के अवशेष कहां मिले हैं ॽ़
उत्तर - सुरकोटदा में ।
18. सिंधु घाटी स्थल, कालीबंगा कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - राजस्थान में ।
19. कालीबंगन का क्या अर्थ है ॽ़
उत्तर - काली चूड़ी ।
20. हड़प्पा सभ्यता में, हल से जोते गए खेत का साक्ष्य कहां से मिला है ॽ़
उत्तर - कालीबंगा से ।
Hadappa gk in hindi -
21. सिंधु घाटी सभ्यता में ईंटों का अलंकरण किस स्थान से मिला है ॽ़
उत्तर - कालीबंगा से ।
22. हड़प्पा काल की मुहरों में मुख्य रूप से किस पदार्थ का उपयोग किया गया है ॽ़
उत्तर - सेलखड़ी ।
23. हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता थी ॽ़
उत्तर - कांस्य युग ।
24. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था ॽ़
उत्तर - व्यापार ।
25. हड़प्पा सभ्यता में किस प्रकार के निवासी थे ॽ़
उत्तर - शहरी ।
26. सिंधु सभ्यता के घर किससे बनाए जाते थे ॽ़
उत्तर - ईंटों से ।
27. हड़प्पा निवासी किस वस्तु के उत्पादन में अग्रणी थे ॽ़
उत्तर - कपास ।
28. सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह कौन सा था ॽ़
उत्तर - लोथल और सुतकोटदा ।
29. सिंधु घाटी के लोग माप और तौल से परिचित हैं, इसकी खोज कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - लोथल में ।
30. हड़प्पा कालीन लोग किन वर्गों में विभक्त थे ॽ़
उत्तर - विद्वान, योद्धा, व्यापारी और श्रमिक ।
Hadappa gk -
31. सिंधु घाटी सभ्यता का प्रचलित नाम क्या है ॽ़
उत्तर - हड़प्पा सभ्यता ।
32. हड़प्पा सभ्यता के लोगों की सामाजिक पद्धति क्या थी ॽ़
उत्तर - उचित समतावादी ।
33. सिंध का नखलिस्तान (बाग), हड़प्पा सभ्यता के किस पुरास्थल को कहा जाता है ॽ़
उत्तर - मोहनजोदड़ो को ।
34. हड़प्पा सभ्यता का संपूर्ण क्षेत्र आकार किस प्रकार का है ॽ़
उत्तर - त्रिभुजाकार ।
35. सिंधु सभ्यता में विशाल स्नानागार कहां पाया गया था ॽ़
उत्तर - मोहनजोदड़ो में ।
36. सिंधु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के समतुल्य चित्रांकन मिलता है ॽ़
उत्तर - आद्य शिव ।
37. लोथल कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - गुजरात में ।
38. सिंधु सभ्यता के मुहरों में किस पशु का चित्र मिला है ॽ़
उत्तर - बैल ।
39. सिंधु घाटी सभ्यता किस लिए जानी जाती है ॽ़
उत्तर - अपने नगर नियोजन के लिए ।
40. भारत में सबसे पुराना शहर कौन सा खोजा गया था ॽ़
उत्तर - हड़प्पा ।
41. भारत में चांदी की उपलब्धता का प्राचीनतम साक्ष्य कहां मिले हैं ॽ़
उत्तर - हड़प्पा संस्कृति में ।
42. हड़प्पा कालीन स्थल, रोपण/ पंजाब किस नदी के किनारे स्थित है ॽ़
उत्तर - सतलुज नदी ।
43. सिंधु घाटी सभ्यता की विकसित अवस्था मे किस स्थान से घरों में कुओं के अवशेष मिले हैं
उत्तर - मोहनजोदड़ो ।
44. हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की पुरातात्त्विक खुदाई के प्रभारी कौन थे ॽ़
उत्तर - सर जाॅन मार्शल ।
45. सिंधु घाटी के लोग किसमें विश्वास करते थे ॽ़
उत्तर - मातृशक्ति और पशुपतिनाथ में ।
46. मोहनजोदड़ो की सबसे बड़ी इमारत कौन सी मानी जाती है ॽ़
उत्तर - विशाल स्नानागार ।
47. हड़प्पा के लोग किस धातु से परिचित नहीं थे ॽ़
उत्तर - लोहा से ।
48. किस स्थल से द्विशव संस्कार का प्रमाण मिला है ॽ़
उत्तर - लोथल से ।
49. हड़प्पा काल का तांबे का रथ किस स्थान से प्राप्त हुआ है ॽ़
उत्तर - दैमाबाद से ।
50. किस हड़प्पा कालीन स्थल से पुजारी की मूर्ति प्राप्त हुई है ॽ़
उत्तर - मोहनजोदड़ो से ।
Sindhu Sabhyata gk -
51. किस सिंधु कालीन स्थल पर बिल्ली का पीछा करते हुए कुत्ते के पंजे का निशान ईंट पर मिला है ॽ़
उत्तर - चन्हूदड़ों ।
52. हड़प्पा कालीन सभ्यता की सबसे अधिक स्थलों की खोज स्वतंत्र भारत के किस राज्य में हुई थी
उत्तर - गुजरात में ।
53. हड़प्पा कालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है ॽ़
उत्तर - लोहा ।
54. मोसोपोटानिया सभ्यता में किस शब्द का प्रयोग सिंधु घाटी सभ्यता के लिए किया गया है ॽ़
उत्तर - मेलुहा ।
55. अग्नि कुंड का साक्ष्य कहां से प्राप्त हुआ है ॽ़
उत्तर - लोथल और कालीबंगा से ।
56. सिंधु सभ्यता किससे संबंधित है ॽ़
उत्तर - आद्य ऐतिहासिक युग ।
57. धौलावीरा नामक पुरातात्त्विक स्थल कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - गुजरात में ।
58. हड़प्पा कालीन मुहरों का सबसे प्रचलित आकार क्या है ॽ़
उत्तर - वर्गाकार ।
59. हड़प्पा पुरास्थल किस सभ्यता से संबंधित है ॽ़
उत्तर - सिंधु घाटी सभ्यता से ।
60. हड़प्पा सभ्यता की लिपि कैसी थी ॽ़
उत्तर - भाव चित्रात्मक लिपि ।
61. हड़प्पा सभ्यता की जानकारी का प्रमुख स्रोत क्या है ॽ़
उत्तर - शिलालेख और पुरातात्विक खुदाई ।
62. हड़प्पा की समकालीन सभ्यता रंगपुर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - सौराष्ट्र में ।
63. हड़प्पा सभ्यता के शैलकृत्य स्थापत्य का प्रमाण कहां से मिला है ॽ़
उत्तर - धौलावीरा से ।
64. भारत का सबसे बड़ा हड़प्पन पुरास्थल कौन सा है ॽ़
उत्तर - राखीगढ़ी ।
65. हड़प्पा सभ्यता का उत्खनन करने वाले पहले पुरातात्त्विद कौन था ॽ़
उत्तर - अलेक्जेंडर कनिंघम ।
66. किस पुरातात्त्विद के निर्देशन में हड़प्पा स्थल का ज्ञान प्राप्त हुआ था ॽ़
उत्तर - सर जाॅन मार्शल ।
67. लोथल का पुरातत्व स्थल किस नदी पर स्थित था ॽ़
उत्तर - भोगवा नदी पर ।
68. सिंधु घाटी सभ्यता का कौन सा स्थल रावी नदी के किनारे स्थित है ॽ़
उत्तर - हड़प्पा ।
69. कौन सा स्थल घग्घर नदी और सहायक नदियों के बीच स्थित है ॽ़
उत्तर - बनावली ।
70. सिंधु घाटी सभ्यता के नगरीय ऊंचाई वाले भाग को क्या कहा जाता था ॽ़
उत्तर - दुर्ग ।
Sindhu gk -
71. सिंधु घाटी सभ्यता में प्रयोग किए जाने वाले ईंटों का अनुपात क्या था ॽ़
उत्तर - 4:2:1 ।
72. मोहनजोदड़ो के सबसे बड़े इमारत कौन सी है ॽ़
उत्तर - ग्रेट ग्रैनरी ।
73. सिंधु कालीन में भारी मात्रा में पकी मिट्टी से बनी मूर्तियों को क्या कहा जाता था ॽ़
उत्तर - टेराकोटा ।
74. विश्व में सबसे पहले कपास की खेती का आरंभ कहां हुआ था ॽ़
उत्तर - भारत में ।
75. मूर्ति पूजा का आरंभ कब से माना जाता है ॽ़
उत्तर - पूर्व आर्य काल से ।
76. आधुनिक देवनागरी लिपि का प्राचीन रुप क्या है ॽ़
उत्तर - ब्राम्ही लिपि ।
77. मृण पट्टिका पर उत्कीर्ण सींग युक्त देवता की मुहर कहां से प्राप्त हुई है ॽ़
उत्तर - कालीबंगन से ।
78. सिंधु घाटी सभ्यता को आर्यों से पहले की सभ्यता रखे जाने का मुख्य कारक क्या है ॽ़
उत्तर - मृदभांड ।
79. सिंधु नामक स्थल पर एक प्राचीन सभ्यता के होने की बात सर्वप्रथम किसने लिखी थी ॽ़
उत्तर - चार्ल्स मेन्सर्न ने ।
80. सिंधु घाटी सभ्यता का संपूर्ण क्षेत्रफल कितना है ॽ़
उत्तर - लगभग 1299600 वर्ग किलोमीटर ।
Best Sindhu Ghati Sabhyata gk -
81. सिंधु घाटी सभ्यता का प्रसिद्ध स्थल आलमगीरपुर किस नदी के तट पर स्थित था ॽ़
उत्तर - हिंडन नदी के तट पर ।
82. वृताकार अग्निकुंड और तांबे की दो छेनियों की प्राप्ति किस स्थल से हुई है ॽ़
उत्तर - संघोल (पंजाब) ।
83. सिंधु घाटी सभ्यता का वह कौन सा स्थल है, जो चारों ओर से पाषाण निर्मित दीवार से घिरा है ॽ़
उत्तर - अली मुराद ।
84. हड़प्पा कालीन स्थल राखीगढ़ी किस नदी के तट पर बसा है ॽ़
उत्तर - घग्घर नदी ।
85. कौन सा हड़प्पा स्थल सीप की वस्तुओं के निर्माण का विशिष्ट केंद्र था ॽ़
उत्तर - बालाकोट ।
86. सिंधु घाटी सभ्यता का कौन सा स्थल ईरान की सीमा के निकट बसा था ॽ़
उत्तर - सुतकांगेडोर ।
87. सिंधु घाटी सभ्यता के दौरान सड़कों के दोनों और नालियों का निर्माण किससे हुआ था ॽ़
उत्तर - पक्की ईंटों से ।
88. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग जुड़ाई के लिए मिट्टी के गारे के साथ किसका इस्तेमाल करते थे ॽ़
उत्तर - जिप्सम का ।
89. किस हड़प्पा कालीन युगल से शवाधान का साक्ष्य मिला है ॽ़
उत्तर - लोथल से ।
90. कौन सा हड़प्पा कालीन नगर तीन भागों में विभक्त था ॽ़
उत्तर - धौलावीरा ।
Best Hadappa gk -
91. हाथी दांत का पैमाना किस हड़प्पीय संदर्भ से मिला है ॽ़
उत्तर - लोथल से ।
92. हड़प्पा और मोहनजोदड़ो को एक विस्तृत साम्राज्य की जुड़वा राजधानी किसने कहा है ॽ़
उत्तर - पिग्गट ने ।
93. उन्नत जल प्रबंधन की व्यवस्था का साक्ष्य कहां से प्राप्त हुआ है ॽ़
उत्तर - धौलावीरा से ।
94. सिंधु घाटी सभ्यता के किस फसल को यूनानी
साहित्य में सिंडन कहा गया है ॽ़
उत्तर - कपास को ।
95. किस स्थल से एक मकान में धावन पात्र के होने का साक्ष्य मिला है ॽ़
उत्तर - बनावली से ।
96. शंकर का कार्य करने वाले दस्तकारों के कारखानों की प्राप्ति कहां से हुई है ॽ़
उत्तर - लोथल से ।
97. हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल पर मनका निर्माण उद्योग का केंद्र था ॽ़
उत्तर - चन्हूदड़ों में ।
98. सिंधु घाटी सभ्यता के पतन का कारण क्या था ॽ़
उत्तर - आर्यों का आक्रमण ।
99. किस विद्वान ने जलवायु परिवर्तन को सिंधु घाटी सभ्यता के पतन का कारण माना है ॽ़
उत्तर - ओरल स्टाइल और ए. एन. घोष ने ।
100. हड़प्पा सभ्यता की पहली खगोलीय वेधशाला कहां खोली गई थी ॽ़
उत्तर - धौलावीरा में ।
101. पुरालेख शास्त्र किसका अध्ययन है ॽ़
उत्तर - शिलालेख का ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें