भारत रत्न (Bharat Ratna)के महत्वपूर्ण gk questions

 भारत रत्न (Award)


यह भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। यह किसी भी क्षेत्र में नागरिक को उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। यह भारत का सबसे बड़ा और सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार है। यह देश के सर्वोच्च नागरिक के द्वारा प्रदान किया जाता है। भारत रत्न से संबंधित महत्वपूर्ण बात आपको प्रश्न -उत्तर के रूप में प्राप्त होगा । महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आगे पढ़े -



1.  भारत का सर्वोच्च पुरस्कार कौनसा है ॽ़
उत्तर -  भारत रत्न ।

2.  भारत रत्न का आकार कैसा होता है ॽ़
उत्तर -  पीपल के पत्ते जैसी आकृति का होता है ।

3.  भारत रत्न में सामने की ओर क्या होता है ॽ़
उत्तर -  प्लेटिनम धातु का चमकता हुआ सूर्य, और नीचे में देव नागरी लिपि में भारत रत्न लिखा हुआ होता है ।

4.  भारत रत्न में पीछे की ओर क्या होता है ॽ़
उत्तर -  अशोक स्तम्भ होता है, और नीचे सत्यमेव जयते लिखा हुआ होता है ।

5.  भारत रत्न की शुरुआत कब से हुई ॽ़
उत्तर-  2 जनवरी 1954 से ।

6.  भारत रत्न पुरस्कार किसके द्वारा सम्मानित किया जाता है ॽ़

उत्तर -  राष्ट्रपति के द्वारा ।

7.  भारत रत्न पुरस्कार कब पुरस्कृत किया जाता है ॽ़
उत्तर -  26 जनवरी को ।

8.  भारत रत्न किस क्षेत्र में दिया जाता है ॽ़
उत्तर -  राष्ट्रीय सेवा में ।

9.  भारत रत्न सबसे पहले किसे दिया गया था ॽ़
उत्तर -  डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को । ( 1954 में )  ।

10.  भारत रत्न सबसे पहले किस महिला को दिया गया था ॽ़
उत्तर -  श्री मती इंदिरा गांधी को ।

11.  भारत रत्न से सम्मानित पहले संगीतकार कौन थीं ॽ़
उत्तर -  एम एस सूबा लक्ष्मी ।

12.  भारत रत्न से सम्मानित पहले खिलाड़ी कौन है ॽ़
उत्तर -  सचिन तेंदुलकर ( क्रिकेटर ) ।

13.  भारत रत्न से सम्मानित सबसे युवा व्यक्ति कौन है ॽ़
उत्तर -  सचिन तेंदुलकर ।

14.  भारत रत्न 2015 में किसे दिया गया था ॽ़
उत्तर -  अटल बिहारी वाजपेयी और मदन मोहन मालवीय जी को ।

15.  मरणोपरांत सबसे पहले भारत रत्न से किसे सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर -  लाल बहादुर शास्त्री को ।

16.  किसी एक साल में कुल कितने भारत रत्न दिए जा सकते हैं ॽ़
उत्तर -  कुल तीन ।

17.  भारत रत्न को कहां बनाया जाता है ॽ़
उत्तर -  अलीपुर ( पश्चिम बंगाल ) ।

18.  अभी तक भारत रत्न कुल कितने लोगों को दिया जा चुका है ॽ़
उत्तर -  48 लोगों को ।

19.  मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित लोगों की संख्या कितनी है ॽ़
उत्तर -  कुल 16 ।

20. भारत रत्न से सम्मानित कुल कितनी महिला हैं ॽ़
उत्तर -  5 महिलाएं । (1), इंदिरा गांधी (2), लता मंगेशकर  (3), अरूणा आसफ अली (4) मदर टेरेसा (5), एम एस सूबा लक्ष्मी (कर्नाटक संगीत गायिका ) ।

21.  पहला भारत रत्न मरणोपरांत कब दिया गया था ॽ़
उत्तर -  1966 में । ( लाल बहादुर शास्त्री को ) ।

22.  मरणोपरांत भारत रत्न देने का नियम कब बना ॽ़
उत्तर -  1955 में ।

23.  भारत रत्न कब -कब नहीं दिया गया ॽ़
उत्तर -  वर्ष 1993 से वर्ष 1995 तक । और वर्ष 1977 से वर्ष 1980 तक ।

24.  भारत रत्न किसकी सरकार में बंद किया गया था ॽ़
उत्तर -  जनता पार्टी सरकार में, मोरारजी देसाई के द्वारा ( 1977 ) ।

25.  भारत रत्न की पुनः शुरुआत कब हुई ॽ़
उत्तर -  1980 में , इंदिरा गांधी सरकार द्वारा  ( कांग्रेस सरकार में ) ।


26.  ऐसा कौन सा सत्र है जिसमें भारत रत्न चार लोगों को दिए गए थे ॽ़
उत्तर -  1999 में ।

27.  साल 1999 में किन लोगों को भारत रत्न दिया गया था ॽ़
उत्तर -  (1)- जयप्रकाश नारायण ,  (2)- पंडित रविशंकर  ,  (3)- गोपीनाथ बारडोली ,  (4)- अमर्त्य सेन को ।

28.  वे कौन से गैर भारतीय हैं जिन्हें भारत रत्न दिया गया ॽ़
उत्तर -    (1)- अब्दुल गफ्फार खान (1987) में  और (2)- नेल्सन मंडेला को (1990) में ।

29.  सबसे पहले भारत रत्न से सम्मानित किए जाने वाले विदेशी कौन थे ॽ़
उत्तर -  खान अब्दुल गफ्फार खान ( पाकिस्तान ) ।

30.  सबसे अधिक आयु के कौन थे जिन्हें भारत रत्न दिया गया ॽ़
उत्तर -  धोंडो केशव कर्वे ( 100  वर्ष ) , 1958 में ।

31.  सबसे कम उम्र में किसे भारत रत्न दिया गया था ॽ़
उत्तर -  सचिन तेंदुलकर को (40 वर्ष ) ।

32.  भारत रत्न सर्वप्रथम किसके द्वारा प्रदान किया गया था ॽ़
उत्तर -  डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के द्वारा , ( प्रथम राष्ट्रपति ) ।

33.  भारत रत्न पाने वाले पहले बैज्ञानिक कौन थे ॽ़
उत्तर -  डॉ. सी वी रमन ( 1954 ) ।

34.  भारत रत्न पुरस्कार किस रंग के फीते में पहनाया जाता है ॽ़
उत्तर -  सफ़ेद रंग के फीते में ।

35.  भारत रत्न अब तक कितने गैर नागरिकों को दिया जा चुका है ॽ़
उत्तर -  2 लोगों को ।

36.  मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने वाली पहली महिला कौन थीं ॽ़
उत्तर -  अरूणा आसफ अली ( 1997 ) ।

37.  भारत रत्न पाने वाले पहले उद्योगपति कौन थे ॽ़
उत्तर -  JRD टाटा  ( 1992 ) ।

38.  JRD टाटा का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर -  जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा ।

39.  भारत रत्न पाने वाले पहले प्रधानमंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर -  पंडित जवाहरलाल नेहरू ।

40.  भारत रत्न के अगले भाग में किसकी आकृति होती है ॽ़
उत्तर -  सूर्य देव की ।

41.  भारत रत्न पाने वाले दूसरे विदेशी कौन थे ॽ़
उत्तर -  नेल्सन मंडेला ( 1990 ) ।

42.  भारत रत्न की शुरुआत किसके नेतृत्व में किया गया था ॽ़
उत्तर -  प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के द्वारा ।

43.  भारत रत्न मेडल किस धातु का बना होता है ॽ़
उत्तर -  तांबे का  ।

44.  भारत रत्न पुरस्कार में कितने रूपयों की राशि दी जाती है ॽ़
उत्तर -  शून्य रुपए ।

45.  भारत रत्न दोबारा शुरू होने पर सबसे पहले किसे दिया गया था ॽ़
उत्तर -  मदर टेरेसा को ( 1980 )  ।

46.  भारत रत्न की स्थापना किसने और कब की थी ॽ़
उत्तर -  डॉ राजेन्द्र प्रसाद ( 2 जनवरी 1954 में ) ।

47.  2024 में किसे भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा ॽ़
उत्तर -  कर्पूरी ठाकुर को ( बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ) ।

48.  भारत रत्न किसके शिफारिश पर दी जाती है ॽ़
उत्तर -  प्रधानमंत्री के ।

49.  भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार किन क्षेत्रों में दिए जाते हैं ॽ़
उत्तर -  सभी उत्कृष्ट क्षेत्रों में ।

50.  भारत रत्न वापसी की घटना किस व्यक्ति से संबंधित है ॽ़
उत्तर - नेता जी सुभाष चन्द्र बोस से ।




51.  भारत रत्न लेने से इंकार की घटना किस व्यक्ति से संबंधित है ॽ़
उत्तर -  श्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ( प्रथम शिक्षा मंत्री ) से ।

52.  भारत रत्न मेडल की संरचना में मेडल की लंबाई, चौड़ाई, और मोटाई कितनी है ॽ़
उत्तर -  लंबाई - 5.8 सेमी,  मोटाई - 3.1 मिमी,   चौड़ाई - 4.7 सेमी  ।

53.  भारत रत्न पाने वाले व्यक्तियों को भारत सरकार की ओर से क्या सुविधाएं दी जाती हैं ॽ़
उत्तर - 
  1. अन्य राज्य भ्रमण में राज्य अतिथि के रूप में स्वागत किया जाता है।
  2. सुरक्षा, परिवहन, बोर्डिंग एवं विश्राम व्यवस्था की जाती है।
  3. राज्य अतिथि परिवार सदस्यों, पति/पत्नी एवं बच्चों को भी सुविधाएं दी जाती है ।
  4. भारत रत्न विजेता को एक डिप्लोमेटिक पासपोर्ट के हकदार होते हैं ।
  5. विदेशी यात्रा दौरान विदेशी भारतीय दूतावास द्वारा उनकी यात्राओं की उचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाती है ।

54.  डिप्लोमेटिक पासपोर्ट क्या होता है ॽ़
उत्तर -  
  • डिप्लोमेटिक पासपोर्ट का कवर मरून रंग का होता है ।
  • यह सभी व्यक्तियों के लिए जारी नहीं किया जाता है ।
  • विदेश विभाग द्वारा यह पासपोर्ट विशेष अधिकार रखने वाले, सरकारी विभागीय, अधिकारियों, सांसदो एवं वरिष्ठ लोगो के लिए जारी की जाती है ।
  • इसमें लाइफटाइम एयर इंडिया की फ्री एक्जीक्यूटिव क्लास हवाई यात्रा की सुविधा दी जाती है ।
  • सरकारी कार्यक्रमों में भारत रत्न पाने वाले शख्स को वरियता क्रम में 7A पोजीशन में स्थान दी जाती है ।

55.  भारत रत्न से सम्मानित लोगों की महत्वपूर्ण लिस्ट -
उत्तर -  
  1. वर्ष - 1954 ,, - डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन - भारत के पहले उपराष्ट्रपति ( 1952-1962 ) के रूप में कार्य किये, और दूसरे राष्ट्रपति ( 1962-1967 ) के रूप में कार्यरत थे। उनके जन्मदिन 5 सितम्बर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ।  ( 1962 ) से ।
  2. वर्ष - 1954 ,, - चक्रवर्ती राजगोपालाचारी - यह स्वतंत्र भारत के एकमात्र भारतीय और अंतिम जनरल गवर्नर थे ।
  3. वर्ष - 1954 ,, - डॉ सी वी रमन - प्रकाश के प्रकीर्णन और प्रभाव की खोजकर्ता के रूप में जाने जाते हैं । भौतिकी में नोबेल पुरस्कार ( 1930 ) भी प्रदान किया गया था ।
  4. वर्ष - 1955 ,, - भगवान दास -  स्वतंत्रता कार्यकर्ता, शिक्षा विद और दार्शनिक थे ।बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की नींव के लिए मदन मोहन मालवीय के साथ काम किये ।
  5. वर्ष - 1955 ,, -  एम विश्वेश्वरैया -  सिविल इंजीनियर और राजनेता । उनके जन्मदिन 15 सितंबर को भारत में इंजिनियरिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
  6. वर्ष - 1955 ,, -  जवाहर लाल नेहरू -  लेखक और स्वतंत्रता कार्यकर्ता थे । भारत के पहले और देश के सबसे लंबे समय तक ( 1947-1964 ) रहने वाले प्रधानमंत्री थे ।
  7. वर्ष - 1957 ,, - गोविंद बल्लभ पंत -  संयुक्त प्रांत के प्रमुख और स्वतंत्रता कार्यकर्ता थे । उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री ( 1950-1954 ) थे । केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में ( 1955-1961 ) तक काम किया ।
  8. वर्ष - 1958 ,, -  धोंडो केशव कर्वे -  समाज सुधारक और शिक्षक थे ।
  9. वर्ष - 1961 ,, -  पुरुषोत्तम दास टंडन -  राजर्षि, एक स्वतंत्रता कार्यकर्ता थे ।
  10. वर्ष - 1962 ,, -  डॉ राजेन्द्र प्रसाद -  वकील, राजनेता और विद्वान थे । भारत के पहले राष्ट्रपति ( 1950-1962 ) थे ।
  11. वर्ष - 1963 ,, -  ज़ाकिर हुसैन -  शिक्षा दार्शनिक और स्वतंत्रता कार्यकर्ता थे । भारत के दूसरे उपराष्ट्रपति ( 1962-1967 ) और भारत के तीसरे राष्ट्रपति ( 1967-1969 ) ।
  12. वर्ष - 1963 ,, -  पांडुरंग वामन केन -  इंडोलाजिस्ट और संस्कृत विद्वान थे ।
  13. वर्ष - 1966 ,, -  लाल बहादुर शास्त्री -  हेल द सोल्जर और हेल द फार्मर । भारत के दूसरे प्रधानमंत्री ( 1964-1966 ) थे ।
  14. वर्ष - 1971 ,, -  इंदिरा गांधी -  आयरन लेडी आफ़ इंडिया । भारत के प्रधानमंत्री ( 1966-1967 तक और 1980-1984 ) ।
  15. वर्ष - 1975 ,, -  वी वी गिरि -  भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के भागीदार थे । भारत के चौथे राष्ट्रपति ( 1969-1974 ) थे ।
  16. वर्ष - 1976 ,, -  के कामराज -  राजनेता और तीन कार्यकाल के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ( 1954-1957 ,  1957-1962,  और 1962-1963 ) थे ।
  17. वर्ष - 1980 ,, -  मदर टेरेसा -  कलकत्ता की कैथोलिक नन और मिशन रीच आफ चैरिटी की संस्थापक थीं । मानवतावादी कार्यों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया ( 1979 ) में ।
  18. वर्ष - 1983 ,, -  विनोबा भावे -  समाज सुधारक और महात्मा गांधी जी के करीबी सहयोगी थे ।
  19. वर्ष -  1987 ,, -  खां अब्दुल गफ्फार खान -  फ्रंटियर गांधी के रूप में जाने जाते हैं ।
  20. वर्ष - 1988 ,, -  एम जी रामचंद्रन -  अभिनेता से राजनेता बने । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में तीन कार्यकाल तक काम किया ( 1977-1980,  1980-1984,  1985-1987 ) ।
  21. वर्ष - 1990 ,, -  भीमराव अम्बेडकर -  भारत के पहले कानून मंत्री थे । समाज सुधारक और दलितों के नेता और भारतीय संविधान के मुख्य धारक थे ।
  22. वर्ष - 1990 ,, -  नेल्सन मंडेला -  दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद विरोधी आंदोलन के नेता और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ( 1994-1999 ) थे ।
  23. वर्ष - 1991 ,, -  राजीव गांधी -  भारत के नौवें प्रधानमंत्री ( 1984-1989 ) थे ।
  24. वर्ष - 1991 ,, -  सरदार वल्लभ भाई पटेल  -  आयरन मैन ऑफ इंडिया । भारत के पहले उपराष्ट्रपति ( 1947-1950 ) थे ।
  25. वर्ष - 1991 ,, -  मोरारजी देसाई -  भारत के छठें प्रधानमंत्री ( 1977-1979 ) थे ।
  26. वर्ष - 1992 ,, -  अबुल कलाम आज़ाद -  आज़ाद भारत के पहले शिक्षामंत्री थे ।
  27. वर्ष - 1992 ,, -  जे आर डी टाटा -  उद्योगपति और विमानन अग्रणी । भारत के पहले एयर लाइन एयर इंडिया की स्थापना ।
  28. वर्ष - 1992 ,, -  सत्यजीत रे -  1955 में पाथेर निर्देशक के रूप में पदार्पण । फिल्म निर्माता रे को भारतीय सिनेमा में विश्व पहचान दिलाने का श्रेय ।
  29. वर्ष - 1997 ,, -  गुलज़ारीलाल नंदा -  दो बार भारत के अंतरिम प्रधानमंत्री ( 1964 और 1966 ) । दो बार योजना आयोग के उपाध्यक्ष थे ।
  30. वर्ष - 1997 ,, -  अरुणा आसफ अली -  भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान भारतीय ध्वज फहराने के लिए बाम्बे में ( 1942 ) ।
  31. वर्ष - 1997 ,, -  ए पी जे अब्दुल कलाम -  रक्षा बैज्ञानिक और एयरोस्पेस । भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति ( 2002-2007 ) थे ।
  32. वर्ष - 1998 ,, -  एम एस सूबा लक्ष्मी -  कर्नाटक राष्ट्रीय गायिका ।
  33. वर्ष - 1998 ,, -  चिदंबरम सुब्रमण्यम -  भारत के पूर्व कृषि मंत्री ( 1964-1966 ) । भारत में हरित क्रांति के लिए योगदान ।
  34. वर्ष - 1999 ,, -  जयप्रकाश नारायण -  समाज सुधारक और लोकगायक थे ।
  35. वर्ष - 1999 ,, -  अमर्त्य सेन -  नोबेल मेमोरियल पुरस्कार के विजेता । आर्थिक विज्ञान ( 1998 ) में ।
  36. वर्ष - 1999 ,, -  गोपीनाथ बारडोली -  असम के पहले मुख्यमंत्री ( 1946-1950 ) थे ।
  37. वर्ष - 1999 ,, -  रविशंकर -  हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत का दुनिया का सबसे प्रसिद्ध प्रतिपादक ।
  38. वर्ष - 2001 ,, -  लता मंगेशकर -  नाइटिंगेल आफ इंडिया के नामित । 1940 के दशक में पार्श्व गायिका लता मंगेशकर ने अपना कैरियर शुरू किया । 36 से अधिक भाषाओं में गाने गाए ।
  39. वर्ष - 2001 ,, -  बिस्मिल्लाह खान -  हिन्दुस्तानी शास्त्रीय शहनाई वादक थे ।
  40. वर्ष - 2009 ,, -  भीमसेन जोशी -  प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक ।
  41. वर्ष - 2014 ,, -  सी एन आर राव -  प्रोफेसर राव 63 विश्वविद्यालयों से पर्ड्यु , आई आई टी, बाम्बे आक्सफोर्ड केमिस्ट मानद डॉक्टरेट प्राप्तकर्ता ।
  42. वर्ष - 2014 ,, -  सचिन तेंदुलकर -  664 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 100 शतक लगाने वाले बल्लेबाज ।
  43. वर्ष - 2015 ,, -  मदन मोहन मालवीय -  शैक्षिक और समाज सुधारक ।
  44. वर्ष - 2015 ,, -  अटल बिहारी वाजपेयी -  सांसद, चार दशकों से अधिक समय तक ।
  45. वर्ष - 2019 ,, -  प्रणव मुखर्जी -  भारतीय राजनेता और भारत के 13 वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किये ।
  46. वर्ष - 2019 ,, -  नानाजी देशमुख -  सामाजिक कार्यकर्ता ।
  47. वर्ष - 2019 ,, -  भूपेन हजारिका -  भारतीय पार्श्व गायक, कवि, संगीतकार, गीतकार, गायक और असम फिल्म निर्माता 

54.  अब तक कुल कितने राष्ट्रपति को भारत रत्न दिए जा चुके हैं ॽ़
उत्तर -  6 राष्ट्रपति को ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें