GST के महत्त्वपूर्ण Gk
1. भारत में जीएसटी कब लागू हुआ था ॽ़
उत्तर - 1 जुलाई 2017 को ।
2. जीएसटी परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ॽ़
उत्तर - वित्त मंत्री ।
3. भारत जीएसटी लागू करने वाला कौन सा देश है ॽ़
उत्तर - 161 वां देश ।
4. जीएसटी का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर - गुड्स एंड सर्विस टैक्स ।
5. जीएसटी के चार भाग कौन-कौन हैं ॽ़
उत्तर - CGST, SGST, IGST, और UTGST ।
6. भारत में जीएसटी किस देश के मॉडल पर आधारित है ॽ़
उत्तर - कनाडा देश ।
7. जीएसटी प्रारुप के पहले अध्यक्ष कौन थे ॽ़
उत्तर - असीम दास गुप्ता ।
उत्तर - 122 वां संविधान संशोधन बिल ।
9. राज्यसभा द्वारा जीएसटी बिल कब पास किया गया था ॽ़
उत्तर - 3 अगस्त 2016 को ।
10. लोकसभा द्वारा जीएसटी बिल कब पास किया गया था ॽ़
उत्तर - 8 अगस्त 2016 को ।
11. जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी कब दी थी ॽ़
उत्तर - 8 सितंबर 2016 को ।
12. कौन से संविधान संशोधन के तहत भारत में जीएसटी लागू किया गया ॽ़
उत्तर - 101 वें संविधान संशोधन के तहत ।
13. जीएसटी के अंतर्गत कितने अप्रत्यक्ष कर और कितने अधिभार को शामिल किया गया है ॽ़
उत्तर - 17 अप्रत्यक्ष कर और 23 अधिभार को ।
14. जीएसटी पंजीकरण में कुल कितने डिजिट होते हैं ॽ़
उत्तर - 15 डिजिट होते हैं ।
15. जीएसटी की निर्धारित की गई दरें क्या है ॽ़
उत्तर - 5% 12% 18% और 28% ।
16. जीएसटी परिषद की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 12 सितंबर 2016 को ।
17. भारत में जीएसटी दिवस कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - 1 जुलाई को ।
18. सर्वप्रथम जीएसटी कब और कहां लागू किया गया था ॽ़
उत्तर - फ्रांस में 1954 ।
19. भारत में सर्वप्रथम कब और किस राज्य में जीएसटी लागू किया गया था ॽ़
उत्तर - असम में, 12 अगस्त 2016 को ।
20. वर्तमान (2024) में जीएसटी के ब्रांड एंबेसडर कौन हैं ॽ़
उत्तर - अमिताभ बच्चन ।
21. भारत में किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी लागू किया गया ॽ़
उत्तर - अनुच्छेद 279 (A) ।
22. जीएसटी परिषद में कुल सम्मिलित सदस्य की संख्या कितनी है ॽ़
उत्तर - 33 सदस्य ।
23. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किसने दिया था ॽ़
उत्तर - विजय केलकर समिति ने ।
24. जीएसटी विधेयक के पक्ष में कुल कितने वोट पड़े थे ॽ़
उत्तर - 336 वोट ।
25. जीएसटी विधेयक के विपक्ष में कुल कितने वोट पड़े थे ॽ़
उत्तर - 11 वोट ।
26. जीएसटी चोरी करने वाले को कुल कितने वर्ष का कारावास होता है ॽ़
उत्तर - 5 वर्ष का ।
27. जीएसटी किस प्रकार का कर है ॽ़
उत्तर - अप्रत्यक्ष कर ।
28. जीएसटी विधेयक पारित करने वाला भारत का प्रथम राज्य कौन सा था ॽ़
उत्तर - तेलंगाना ।
29. जीएसटी लागू करने वाला भारत का अंतिम राज्य या केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है ॽ़
उत्तर - जम्मू कश्मीर ।
30. भारत में जीएसटी कर का बंटवारा केंद्र और राज्य के बीच किस अनुपात में हुआ है ॽ़
उत्तर - 50:50 का ।
31. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद 47 में बैठक कहां आयोजित हुई ॽ़
उत्तर - चंडीगढ़ में ।
32. जीएसटी परिषद का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - दिल्ली में ।
33. कौन सा कर कागजी कर के दायरे में नहीं आता है ॽ़
उत्तर - उत्पाद कर ।
34. जीएसटी द्वारा किस कर को समाप्त कर दिया गया है ॽ़
उत्तर - सेवा कर को ।
35. भारत में किन वस्तुओं को वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) के अंतर्गत लाया जाता है ॽ़
उत्तर - सोने का आभूषण ।
36. 2017 में संसद द्वारा पारित अखिल भारतीय कर का नाम क्या है ॽ़
उत्तर - जीएसटी ।
37. आईजीएसटी को संविधान के किस अनुच्छेद में रखा गया है ॽ़
उत्तर - अनुच्छेद 269 (A) ।
38. किसे जीएसटी से बाहर रखा गया है ॽ़
उत्तर - पेट्रोल को ।
39. कौन सी जीएसटी टैक्स स्लैब सही है ॽ़
उत्तर - 18 प्रतिशत ।
40. जीएसटी परिषद में राज्यों को कितना वोट अधिकार दिया गया है ॽ़
उत्तर - दो तिहाई ।
41. एसजीएसटी कौन लगता है ॽ़
उत्तर - राज्य सरकार ।
42. जीएसटी से जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है ॽ़
उत्तर - 2% का ।
43. वास्तु कर और सेवा कर जीएसटी परिषद का अध्यक्ष कौन थे ॽ़
उत्तर - अरुण जेटली ।
44. सीजीएसटी का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर - सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स ।
45. जीएसटी प्रशासन के लिए किस नाम से पोर्टल तैयार किया गया है ॽ़
उत्तर - जीएसटीएन पोर्टल ।
46. भारत में जीएसटी सबसे पहले कब प्रस्तावित किया गया था ॽ़
उत्तर - वर्ष 2000 में ।
47. राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान को कितने वर्षों तक केंद्र 100% भरपाई करेगा ॽ़
उत्तर - 5 वर्ष तक ।
48. एसजीएसटी का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर - स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स ।
49. यूटीजीएसटी का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर - यूनियन टेरिटरी गुड्स एंड सर्विस टैक्स ।
50. आईजीएसटी का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर - इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विस टैक्स ।
51. जिस समय जीएसटी बिल को राष्ट्रपति के द्वारा मंजरी दी गई थी, उस समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे ॽ़
उत्तर - प्रणव मुखर्जी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें