ताजमहल (Tajmahal) पर आधारित महत्वपूर्ण gk questions

Tajmahal gk questions 




ताजमहल एक किसी की याद की निशानी है, यह शाहजहां और मुमताज के प्रेम की कहानी है। यह विश्व भर में प्रसिद्ध इमारत है। यह विश्व के अजूबे में से एक है। इस विश्व का सातवां अजूबा कहा जाता है। यह भारत की सबसे सुंदर इमारत है।


1. ताजमहल कहां स्थित है ॽ़

उत्तर -  आगरा में ।


2.  ताजमहल किस प्रदेश में स्थित है ॽ़

उत्तर -  उत्तर प्रदेश में ।


3.  आगरा किस नदी के किनारे बसा हुआ है ॽ़

उत्तर -  यमुना नदी ।


4.  ताजमहल को बनाने में कितने मजदूर की जरूरत पड़ी थी ॽ़

उत्तर -  20000 मजदूर ।


5.  ताजमहल को बनाने में कितना समय लगा था ॽ़

उत्तर -  22 वर्ष लगभग ।


6.  ताजमहल को बनाने में उस समय कितने रुपए खर्च हुए थे ॽ़

उत्तर -  32 मिलियन ।


7.  ताजमहल का कुल आकार कितना है ॽ़

उत्तर -  ऊंचाई - 240 फिट, लंबाई - 970 फिट और चौड़ाई - 365 फिट ।


8.  ताजमहल कुल कितना जमीन में बनाया गया है ॽ़

उत्तर -  17 हेक्टेयर ।


9.  ताजमहल में कुल कितने कमरे हैं ॽ़

उत्तर -  120 कमरे ।


10.  ताजमहल को बनाने में किन-किन पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था ॽ़

उत्तर -  अकीक, येमेनी, फिरोजा, लज्वाद, मूंगा, सुलेमानी, लहसुनियां, यशब और पितुनिया ।


11.  ताजमहल से प्रतिवर्ष कितनी कमाई होती है ॽ़

उत्तर -  लगभग 25 करोड़ ।


12.  ताजमहल को बनाने वाला ठेकेदार कौन था ॽ़

उत्तर -  उस्ताद ईसा (वास्तुकार) ।


13.  ताजमहल किसने बनवाया था ॽ़

उत्तर -  मुगल शासक शाहजहां ने ।


14.  ताजमहल को किसने बेच दिया था ॽ़

उत्तर -  मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव (नटवर लाल) ने ।


15.  ताजमहल पर कुरान की आयत किसने लिखा था ॽ़

उत्तर -  अब्दुल हक़ (अमानत अली),ने 1609 में ।


16.  ताजमहल के वास्तुकार कौन थे ॽ़

उत्तर -  उस्ताद अहमद लाहौरी और सहायक - उस्ताद ईसा  ।


17.  ताजमहल को दुनिया के सात अजूबों में कब शामिल किया गया था ॽ़

उत्तर -  सन् 2007 में ।


18.  ताजमहल कब बंद रहता है ॽ़

उत्तर -  शुक्रवार को ।


19.  ताजमहल घूमने के लिए कौन सा समय अच्छा होता है ॽ़

उत्तर -  अक्टूबर से मार्च तक ।


20.  मुमताज की मृत्यु कितने वर्ष की उम्र में हुई थी ॽ़

उत्तर -  38 वर्ष ।


21.  मुमताज की मृत्यु कैसे हुई थी ॽ़

उत्तर -  अपने 14 वें संतान को जन्म देते समय ।


22.  मुमताज की मृत्यु कहां हुई थी ॽ़

उत्तर -  बुरहानपुर में ।


23.  मुमताज की मृत्यु कब हुई थी ॽ़

उत्तर -  17 जून 1631 में ।


24.  ताजमहल को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा कब मिला था ॽ़

उत्तर -  सन् 1983 में ।


25.  मुमताज महल का वास्तविक नाम क्या था ॽ़

उत्तर -  अंर्जूमंद बानो बेगम ।


26.  मुमताज महल शाहजहां की कौन सी पत्नी थीं ॽ़

उत्तर -  दूसरी ।


27.  शाहजहां के 14 वें संतान का क्या नाम था ॽ़

उत्तर -  गौहर आरा ।


28.  मुमताज महल का अर्थ क्या होता है ॽ़

उत्तर -  महल का सबसे प्रिय आभूषण ।


29.  ताजमहल का निर्माण किस शताब्दी में किया गया था ॽ़

उत्तर -  17 वीं शताब्दी में ।


30.  ताजमहल का निर्माण कब शुरू हुआ था ॽ़

उत्तर -  1632 ई. में ।


31.  ताजमहल पूर्ण रूप से बनकर कब तैयार हो गया था ॽ़

उत्तर -  1653 ई. में ।


32.  ताजमहल पर सुलेख का कार्य किसने किया था ॽ़

उत्तर -  अमानत खान शिराजी ने ।


33.  ताजमहल के मिनारों की ऊंचाई कितनी-कितनी है ॽ़

उत्तर -  40 मीटर ।


34.  ताजमहल की ऊंचाई कितनी है ॽ़

उत्तर -  73 मीटर ।


35.  ताजमहल में प्रयुक्त सफेद संगमरमर का नाम क्या है ॽ़

उत्तर -  पारभासी ।


36.  ताजमहल में लगाया हुआ सफेद संगमरमर कहां से लाया गया था ॽ़

उत्तर -  राजस्थान से ।


37.  किसी स्मारक को दक्कन का ताज कहा जाता है ॽ़

उत्तर -  बीबी का मकबरा को ।


38.  किसी स्मारक को दूसरा ताजमहल कहा जाता है ॽ़

उत्तर -  बीबी के मकबरे को ।


39.  ताजमहल को किस गैस के प्रभाव से खतरा बना है ॽ़

उत्तर -  सल्फर डाई ऑक्साइड गैस से ।


40.  ताजमहल में कौन सी सजावट की विशेषताएं ज्यादातर है ॽ़

उत्तर -  पिएत्रा ड्यूरा और अरबी सुलेख ।


41.  पिएत्रा ड्यूरा क्या है ॽ़

उत्तर -  इतालवी कठोर पत्थर ।


42.  ताजमहल किस प्रकार की वास्तु शैली है ॽ़

उत्तर -  फारसी, तूर्क , भारतीय और इस्लामी ।


43.  ताजमहल को किसका प्रतीक माना जाता है ॽ़

उत्तर -  मोहब्बत का ।


44.  शाहजहां ने अपनी पत्नी अर्जूमंद बानो बेगम को कौन सी उपाधी दी थी ॽ़

उत्तर -  मुमताज महल की ।


45.  किस अंग्रेज गवर्नर ने 1830 के दशक में ताजमहल को विध्वंस करके किमती संगमरमर की निलामी करने की योजना बनाई थी ॽ़

उत्तर -  लार्ड विलियम बेटिंग ।


46.  ताजमहल का काॅपीकैट संस्करण कहां स्थित है ॽ़

उत्तर -  ढाका के सोनार गांव में (बांग्लादेश) ।


47.  ताजमहल को प्रेरित करने वाला कौन सा स्मारक है ॽ़

उत्तर -  हुमायूं का मकबरा ।


48.  हुमायूं का मकबरा ताजमहल से कितने समय पहले बन चुका था ॽ़

उत्तर -  85 वर्ष पहले ।


49.  हुमायूं का मकबरा कहां स्थित है ॽ़

उत्तर -  दिल्ली ।


50.  हुमायूं के मकबरे का वास्तुकार कौन था ॽ़

उत्तर -  मिरक मिर्जा घियास ।


51.  मारवाड़ का ताजमहल किसे कहा जाता हैं ॽ़

उत्तर -  जसवंत थडा़ को ।


52.  ताजमहल पैलेस होटल (ताज होटल) का निर्माण किसने करवाया था ॽ़

उत्तर -  जमशेद जी टाटा ने ।


53.  ताजमहल में कितनी समाधियां स्थित हैं ॽ़

उत्तर -  दो ।


54.  ताजमहल का वास्तविक नाम क्या है ॽ़

उत्तर -  रौजा - ए - मुनव्वर ।


55.  ताजमहल कितना मंजिला स्मारक है ॽ़

उत्तर -  सात मंजिला ।


56.  शाहजहां का वास्तविक नाम क्या था ॽ़

उत्तर -  अल - आजाद अब्दुल मुजफ्फर साहब उद्दीन मुहम्मद खुर्रम ।


57.  शाहजहां के पिताका क्या नाम था ॽ़

उत्तर -  जहांगीर ।


58.  मुमताज के पिता का क्या नाम था ॽ़

उत्तर -  अब्दुल हज़न ।


59.  ताजमहल को बनाने के लिए कहां के कारीगर मंगाए गए थे ॽ़

उत्तर -  बगदाद और तूर्की से ।


60.  ताजमहल कितने एकड़ भूमि में फैला हुआ है ॽ़

उत्तर -  42 एकड़ ।


61.  ताजमहल का केवल गुंबद बनाने में कितना समय लगा था ॽ़

उत्तर -  15 वर्ष ।


62.  ताजमहल 1 दिन में कितने रंग बदलता है ॽ़

उत्तर -  तीन रंग ।


63.  ताजमहल की पहली सेल्फी किसने लिया था ॽ़

उत्तर -  जार्ज हैरिसन ने ।


64.  दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इमारत कौन सी है ॽ़

उत्तर -  ताजमहल ।


65.  मुगल वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना किसे माना जाता है ॽ़

उत्तर -  ताजमहल को ।


66.  ताजमहल के सामने स्थित तालाब को किस नाम से जाना जाता है ॽ़

उत्तर -  अल हौदा कतथार ।


67.  ताजमहल के पास स्थित चारबाग का निर्माण किसने करवाया था ॽ़

उत्तर -  बाबर ने ।


68.  ताजमहल क्या है ॽ़

उत्तर -  मकबरा ।


69.  ताजमहल की बुनियाद किस चीज पर है ॽ़

उत्तर -  लकड़ी पर ।


70.  मुमताज महल कहां की राजकुमारी थी ॽ़

उत्तर -  पर्सिया देश ।


71.  ताजमहल के गुंबद की ऊंचाई कितनी है ॽ़

उत्तर -  35 मीटर ।


72.  ताजमहल के गुंबद का कीरीट कलश किस धातु का है ॽ़

उत्तर -  कांसे का ।


73.  ताजमहल के द्वार पर क्या लिखा गया है ॽ़

उत्तर -  हे आत्मा, तू ईश्वर के पास विश्राम कर। ईश्वर के पास शांति के साथ रहे तथा ईश्वर की परम शांति तुझ पर बरसे ।


74.  ताजमहल के निर्माण के लिए अफगानिस्तान से कौन सा पत्थर लाया गया था ॽ़

उत्तर -  लैपिज लजूली ।


75.  समुद्र की सतह से ताजमहल की ऊंचाई कितनी है ॽ़

उत्तर -  171 मीटर ।


76.  ताजमहल के सामने यमुना नदी के दूसरी ओर कौन सा बाग स्थित है ॽ़

उत्तर -  मेहताब बाग ।


77.  ताजमहल गार्डन के बीच के स्थान का क्या नाम है ॽ़

उत्तर -  अल - हवद - अल - कवथर ।


78.  ताजमहल के अंदर के बगीचों को क्या कहा जाता है ॽ़

उत्तर -  चारबाग ।


79.  ताजमहल के अंदर किसकी किसकी कब्र है ॽ़

उत्तर -  मुमताज महल और शाहजहां का ।


80.  ताजमहल में कुल कितने प्रकार के पत्थर और रत्न, संगमरमर में जड़े गये हैं ॽ़

उत्तर -  28 ।


81.  बीवी के मकबरे का वास्तुकार कौन था ॽ़

उत्तर -  अतउल्लाह ।


82.  मुगल सम्राट शाहजहां के माता-पिता का क्या नाम था ॽ़

उत्तर -  जहांगीर और जगत गोसाईं ।











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें