Allahabad Gk question
इलाहाबाद जिला एक विश्व प्रसिद्ध जिला है। इसकी प्रसिद्धि, यहां पर हर साल लग रहे कुंभ मेले से है। यहां पर, गंगा,यमुना और सरस्वती के संगम पर कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ के मेले का आयोजन किया जाता है । इलाहाबाद को तीर्थराज के नाम से भी जाना जाता है। इस तीर्थ की नगरी भी कहा जाता है।
1. उत्तर प्रदेश के किस भाग में इलाहाबाद शहर स्थित है ॽ़
उत्तर - पूर्वी भाग में ।
2. इलाहाबाद का प्राचीन नाम क्या था ॽ़
उत्तर - प्रयाग ।
3. इलाहाबाद जिले का वर्तमान (2024) में क्या नाम है ॽ़
उत्तर - प्रयागराज ।
4. इलाहाबाद जिला किस नदी के संगम पर स्थित है ॽ़
उत्तर - गंगा और यमुना नदी ।
5. इलाहाबाद में विश्वप्रसिद्ध कौन सा मेला लगता है ॽ़
उत्तर - कुंभ मेला ।
6. इलाहाबाद में, महाकुंभ का मेला कितने वर्षों में एक बार लगता है ॽ़
उत्तर - 144 वर्षों में ।
7. इलाहाबाद में, अर्ध कुंभ का मेला कितने वर्षों में एक बार लगता है ॽ़
उत्तर - 6 वर्षों में ।
8. इलाहाबाद में, माघ कुंभ का मेला कितने वर्ष में लगता है ॽ़
उत्तर - प्रत्येक वर्ष ।
9. इलाहाबाद का नाम प्रयाग से इलाहाबाद कब रखा गया था ॽ़
उत्तर - 1574 शताब्दी में ।
10. इलाहाबाद का नाम प्रयाग से इलाहाबाद किसने रखा था ॽ़
उत्तर - अकबर ने ।
11. अकबर ने इलाहाबाद का नाम सबसे पहले क्या रखा था ॽ़
उत्तर - इलाहाबास ।
12. इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कब रखा गया था ॽ़
उत्तर - 13 अक्टूबर 2018 को ।
13. इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किसने रखा था ॽ़
उत्तर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ।
14. कुंभ मेले का आयोजन इलाहाबाद के अलावा और कहां-कहां होता है ॽ़
उत्तर - हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में ।
15. उत्तर प्रदेश का उच्च न्यायालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद ( प्रयागराज) में ।
16. उत्तर मध्य रेलवे का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद (प्रयागराज ) में ।
17. उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद (प्रयागराज ) में ।
18. राज्य पुलिस मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद (प्रयागराज ) में ।
19. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कार्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद (प्रयागराज ) में ।
20. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का कार्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद (प्रयागराज) में ।
21. अल्फ्रेड पार्क कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
22. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू कहां के निवासी थे ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद के ।
23. उत्तर प्रदेश का पुराना नाम क्या था ॽ़
उत्तर - संयुक्त प्रांत ।
24. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पहले कहां थी ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद ।
25. उत्तर प्रदेश की राजधानी इलाहाबाद कब से कब तक रही थी ॽ़
उत्तर - 1904 से 1949 तक ।
26. 1857 की क्रांति का विद्रोह का नेतृत्व इलाहाबाद से किसने किया था ॽ़
उत्तर - लियाकत अली खान ।
27. इलाहाबाद की भाषा क्या है ॽ़
उत्तर - हिंदी, अवधी और इलाहाबादी ।
28. मदन मोहन मालवीय क्रिकेट स्टेडियम कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
29. आनंद भवन कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
30. आनंद भवन का निर्माण किसने करवाया था ॽ़
उत्तर - मोतीलाल नेहरू ने ।
31. भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री का जन्म कहां हुआ था ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
32. भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं ॽ़
उत्तर - श्री मती इंदिरा गांधी ।
33. आनंद भवन का निर्माण कब हुआ था ॽ़
उत्तर - सन् 1926 में ।
34. इलाहाबाद उच्च न्यायालय का नाम, महकमा उच्च न्यायालय कब रखा गया था ॽ़
उत्तर - 11 मार्च 1919 में ।
35. भारद्वाज आश्रम कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद (प्रयागराज) में ।
36. जवाहर प्लेनेटेरियम कहां स्थित है
उत्तर - इलाहाबाद में ।
37. कम्पनी बाग कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
38. मेंटो पार्क कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
39. विक्टोरिया मेमोरियल कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
40. नेहरू पार्क कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
41. चंद्रशेखर पार्क कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद (प्रयागराज) में ।
42. पीडी टंडन पार्क कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
43. खुसरो बाग कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद (प्रयागराज) में ।
44. अकबर का किला कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
45. मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
46. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
47. जी वी पंत सामाजिक विज्ञान अनुसंधान केन्द्र कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद (झूंसी) में ।
48. नागरिक उड्डयन प्रशिक्षण केन्द्र कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
49. जवाहर नक्षत्रशाला कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
50. हरिश्चंद्र अनुसंधान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद (प्रयागराज) में ।
51. कांच बालू का उत्पादन कहां होता है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
52. अक्षय वट कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ( अकबर के किले में ) ।
53. सर्वाधिक जनसंख्या और सर्वाधिक विधानसभा सीटों वाला जिला कौन सा है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद (प्रयागराज) ।
54. इलाहाबाद में कितने विधानसभा सीट हैं ॽ़
उत्तर - 12 सीटें ।
55. उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
56. उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन सा है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद विश्वविद्यालय ।
57. भारतीय भवन पुस्तकालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
58. इलाहाबाद में कुल कितने विश्वविद्यालय हैं ॽ़
उत्तर - 6 विश्वविद्यालय ।
59. इलाहाबाद में स्थित सभी विश्वविद्यालयों के नाम बताइए ?
उत्तर - (1)- इलाहाबाद विश्वविद्यालय,
(2)-उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय,
(3)-इलाहाबाद एग्रीकल्चर संस्थान,
(4)-नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय,
(5)-इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय,
(6)-यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज
60. इलाहाबाद में कुल कितने रेलवे स्टेशन है ॽ़
उत्तर - 11 रेलवे स्टेशन ।
61. इलाहाबाद में कौन-कौन सा रेलवे स्टेशन है ॽ़
उत्तर - (1)- प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन ।
(2)- प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन ।
(3)- प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन ।
(4)- प्रयाग रेलवे स्टेशन ।
(5)- नैनी जंक्शन रेलवे स्टेशन ।
(6)- प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन ।
(7)- दारागंज रेलवे स्टेशन ।
(8)- सुबेदारगंज रेलवे स्टेशन ।
(9)- बमरौली रेलवे स्टेशन ।
(10)- फाफामऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन ।
(11)- झूंसी रेलवे स्टेशन ।
62. कौन सा हवाई अड्डा इलाहाबाद में स्थित है ॽ़
उत्तर - बमरौली हवाई अड्डा ।
63. इलाहाबाद का जिला कोड क्या है ॽ़
उत्तर - UP70 ।
64. इलाहाबाद जिले की पूर्व से पश्चिम की कुल लंबाई कितनी है ॽ़
उत्तर - 117 किलोमीटर ।
65. इलाहाबाद जिले का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है ॽ़
उत्तर - 5482 वर्ग किलोमीटर ।
66. किन नदियों के संगम पर इलाहाबाद शहर बसा है ॽ़
उत्तर - गंगा, यमुना और सरस्वती ।
67. इलाहाबाद मण्डल में कुल कितने जिले हैं ॽ़
उत्तर - चार मण्डल ।
68. इलाहाबाद मंडल में कौन-कौन से जिले आते हैं ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद, कौशाम्बी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ ।
69. इलाहाबाद का प्रसिद्ध फल कौन सा है ॽ़
उत्तर - अमरूद ।
70. इलाहाबाद की प्रसिद्ध मिठाई कौन-कौन सी है ॽ़
उत्तर - पेड़ा और लौंगलता ।
71. इलाहाबाद में कुल कितने तहसील हैं ॽ़
उत्तर - 8 तहसील ।
72. इलाहाबाद में कुल कितने विकासखंड है ॽ़
उत्तर - 20 ।
73. 2011 की जनगणना के अनुसार इलाहाबाद जिले की कुल जनसंख्या कितनी है ॽ़
उत्तर - 59 लाख 54 हजार लगभग ।
74. इलाहाबाद जिले की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी है ॽ़
उत्तर - 18% ।
75. इलाहाबाद जिले का जनसंख्या घनत्व कितना है ॽ़
उत्तर - 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर ।
76. इलाहाबाद को किन प्रमुख नामों से जाना जाता है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद, प्रयागराज, प्रयाग और तीर्थराज ।
77. भारत का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल कौन सा है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद (प्रयागराज) ।
78. इलाहाबाद में कौन-कौन से तहसील हैं ॽ़
उत्तर - करछना, हंडिया, सोरांव, मेजा, कोरांव, फूलपुर, बारा और सदर तहसील ।
79. इलाहाबाद जिले में कुल कितने गांव हैं ॽ़
उत्तर - 3178 गांव ।
80. इलाहाबाद में कुल कितने ब्लॉक हैं ॽ़
उत्तर - 23 ब्लाक ।
81. इलाहाबाद में कुल कितने नगर निकाय है ॽ़
उत्तर - 10 नगर निकाय ।
82. इलाहाबाद जिले में कुल कितने पुलिस स्टेशन हैं ॽ़
उत्तर - 41 पुलिस स्टेशन ।
83. इलाहाबाद जिले में लोकसभा की कितनी सीटें हैं ॽ़
उत्तर - 1 सीट ।
84. इलाहाबाद जिले का सबसे बड़ा गांव कौन सा है ॽ़
उत्तर - माण्डा खास, क्षेत्रफल - 3319.4 हेक्टेयर ।
85. इलाहाबाद जिले का दूसरा सबसे बड़ा गांव कौन सा है ॽ़
उत्तर - जितर लावे, क्षेत्रफल - 3221.8 हेक्टेयर ।
86. इलाहाबाद के पड़ोसी जिले कौन-कौन से हैं ॽ़
उत्तर - प्रतापगढ़, कौशांबी, मिर्जापुर, और जौनपुर ।
87. इलाहाबाद जिले का औसत लिंग अनुपात कितना है ॽ़
उत्तर - 901/1000 - महिला/पुरुष ।
88. इलाहाबाद जिले की साक्षरता दर कितनी है ॽ़
उत्तर - 75% ।
89. इलाहाबाद रेलवे जंक्शन की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1859 ई. ।
90. प्रयागराज रेलवे जंक्शन का स्टेशन कोड क्या है ॽ़
उत्तर - PRYJ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें