Development of Indian press(भारतीय प्रेस का विकास )gk

भारतीय प्रेस का विकास 


1.  भारत में पहली प्रिंटिंग प्रेस कब और कहां स्थापित की गई थी ॽ़
उत्तर -  गोवा में, पुर्तगालियों के द्वारा 1556 ईस्वी में ।

2.  भारत में पहला समाचार पत्र निकलने का असफल प्रयास किसने किया था ॽ़
उत्तर -  विलियम वोल्ट्स ने 1766 ईस्वी में ।

3.  भारत में प्रथम समाचार पत्र की स्थापना कब और किसने की थी ॽ़
उत्तर -  जेम्स आगस्टस ने, 1780 ईस्वी में,  द बंगाल समाचार पत्र की ।

4.  भारत का प्रथम अखबार कौन सा है ॽ़
उत्तर -  द बंगाल गजट, 1780 में ।

5.  भारतीय द्वारा प्रथम अखबार कौन सा है ॽ़
उत्तर -  बंगाल गजट , 1816 में ।

6.  भारतीय भाषा का प्रथम अखबार कौन सा है ॽ़
उत्तर -  दिग्दर्शन , 1818 में ।

7.  फारसी भाषा का प्रथम अखबार कौनसा है ॽ़
उत्तर -  मीरात उल अखबार , 1822 में ।

8.  उर्दू भाषा का प्रथम अखबार कौनसा है ॽ़
उत्तर -  जाम ए जहांनुमा , 1822 में ।

9.  हिंदी भाषा का प्रथम समाचार पत्र कौन सा है ॽ़
उत्तर -  उदंड मार्तण्ड, 1826 में ।

10.  भारतीय पत्रकारिता का अग्रदूत किसे कहा जाता है ॽ़
उत्तर -  राजा राममोहन राय को ।
 
11.  संवाद कौमुदी समाचार पत्र के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  राजाराममोहन राय , 1821 में बंगाली भाषा में ।

12.  कोलकाता गजट का प्रकाशन कब हुआ था ॽ़
उत्तर -  1784 में ।

13.  बंगाल जनरल का प्रकाशन कब हुआ था ॽ़
उत्तर -  1785 में ।

14.  दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम क्या था ॽ़
उत्तर -  इंडियन ओपिनियन , 1904 में ।

15.  अमृत बाजार पत्रिका किसने आरंभ किया था ॽ़
उत्तर -  शिशिर घोष और मोतीलाल घोष 1868 ईस्वी में ।

16.  सोम प्रकाश नामक समाचार पत्र किसने आरंभ किया था ॽ़
उत्तर -  ईश्वर चंद्र विद्यासागर और द्वारिका नाथ विद्या भूषण 1858 ईस्वी में ।

17.  केसरी नामक समाचार पत्र किसने आरंभ किया था ॽ़
उत्तर -  बाल गंगाधर तिलक और गोपाल गणेश आगरकर ने अंग्रेजी भाषा में, 1881 ईश्वी में ।

18.  मराठा नामक समाचार पत्र किसने आरंभ किया था ॽ़
उत्तर -  बाल गंगाधर तिलक और गोपाल गणेश आगरकर ने मराठी भाषा में, 1881 ई. में ।

19.  हिंदुस्तान नामक समाचार पत्र किसने आरंभ किया था ॽ़
उत्तर -  मदन मोहन मालवीय ने , 1887 ईस्वी में, (उत्तर प्रदेशका दैनिक समाचार पत्र था) ।

20.  हरिश्चंद्र मैंगनीज किसने आरंभ किया था ॽ़
उत्तर -  भारतेंदु हरिश्चंद्र ने , 1873 में, काशी से ।

21.  कवि वचन सुधा समाचार पत्र किसने आरंभ किया था ॽ़
उत्तर -  भारतेंदु हरिश्चंद्र 1867 में ।

22.  वंदेमातरम समाचार पत्र किसने आरंभ किया था ॽ़
उत्तर -  बिपिन चंद्र पाल, चितरंजन दास और सुबोध चंद मलिक , 1906 ई. में ।

23.  नवजीवन नामक समाचार पत्र किसने आरंभ किया था ॽ़
उत्तर -  महात्मा गांधी ने गुजराती भाषा में, सितंबर 1919 ईस्वी में, दक्षिण अफ्रीका से ।

24.  यंग इंडिया समाचार पत्र किसने आरंभ किया था ॽ़
उत्तर -  महात्मा गांधी ने अंग्रेजी भाषा में, अक्टूबर 1919 में ।

25.  हरिजन समाचार पत्र किसने आरंभ किया था ॽ़
उत्तर -  महात्मा गांधी ने, अंग्रेजी भाषा में, फरवरी 1933 में ।

26.  इंडिपेंडेंस समाचार-पत्र किसने आरंभ किया था ॽ़
उत्तर -  मोतीलाल नेहरू ने अंग्रेजी भाषा मे, 1919ई में ।

27.  नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र किसने आरंभ किया था ॽ़
उत्तर -  जवाहरलाल नेहरू ने, अंग्रेजी भाषा में, 1938ई में ।

28.  हिंदुस्तान टाइम्स समाचार पत्र किसने आरंभ किया था ॽ़
उत्तर -  के एम पणिक्कर और सुंदर सिंह लालपुरी ने, 1924ई में, अंग्रेजी भाषा में ।

29.  उदंड मार्तंड समाचार-पत्र किसने आरंभ किया था ॽ़
उत्तर -  जुगल किशोर ने, हिंदी भाषा में, 1826ई में ।

30.  भारत का पहला समाचार पत्र (हिंदी) कौन सा है ॽ़
उत्तर -  उदंड मार्तंड, 1826ई में ।

31.  प्रताप समाचार पत्र किसने आरंभ किया था ॽ़
उत्तर -  गणेश शंकर विद्यार्थी ने, कानपुर से हिंदी भाषा में, 1913 में ।

32.  हिंदू पैट्रियार समाचार पत्र किसने आरंभ किया था ॽ़
उत्तर -  हरिश्चंद्र मुखर्जी ने, अंग्रेजी भाषा में, 1853 में ।

33.  स्वदेश वाहिनी के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर -  के रामकृष्ण पिल्लई ।

34.  संजीवनी के संस्थापक कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  के के मित्रा , 1905 में, बंगाल विभाजन की पहली खबर ।

35.  स्वदेश बांधव समिति के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर -  अश्वनी कुमार दत्त ।

36.  बंगवासी (संजीवनी) के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर -  जोगिंदर नाथ बोस, 1881 में ।

37.  द बंगाली समाचार पत्र के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  सुरेंद्रनाथ बनर्जी , 1879में ।

38.  बंदी जीवन की रचना किसने की थी ॽ़
उत्तर -  शचिन्द्र नाथ सान्याल ।

39.  भारत मित्र के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  बालमुकुंद गुप्त , 1899 में ।

40.  मित्र मेला संस्था को किसने आरंभ किया था ॽ़
उत्तर -  वी डी सावरकर ने, 1899 ई. में ।

41.  बंबई दर्पण के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  बालकृष्ण जाम्भेकर , 1832 में ।

42.  हिंदुस्तान स्टैंडर्ड के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  डॉ सच्चिदानंद सिन्हा, 1899 में ।

43.  मराठी भाषा का पहला समाचार पत्र कौन था ॽ़
उत्तर -  बंबई दर्पण , 1832 में ।

44.  हिंदी प्रदीप के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  बालकृष्ण भट्ट, 1877 में ।

45.  पहली बार हिंदी प्रदीप का विमोचन किसने किया था ॽ़
उत्तर -  भारतेंदु हरिश्चंद्र ने ।

46.  इंडियन रिव्यू के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  जी ए नटसन, 1900 में ।

47.  मॉडर्न रिव्यू के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  रामानंद चट्टोपाध्याय, 1907 में , कोलकाता में ।

48.  द हिंदू के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  वीर राघवाचार्य और एमजी रानाडे ।

49.  आज समाचार पत्र के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  राजा शिवप्रसाद सितारे हिंद ,  काशी से ।

50.  बॉम्बे क्रामिकल के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  फिरोज शाह मेहता और बीजी हार्निमैन ।

51.  बंगाल गजट के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  जेम्स आगस्टस हिक्की , 1780 में , कलकत्ता में ।
52.  इंडिया गजट के संपादन कब हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  1787 में, कोलकाता में ।

53.  मद्रास कुरियर का संपादन कब हुआ था ॽ़
उत्तर -  1784 में , मद्रास में ।

54.  बाम्बे हेराल्ड का संपादन कब हुआ था ॽ़
उत्तर -  1789 में ,  मुंबई में ।

55.  दिग्दर्शन समाचार पत्र का संपादन कब हुआ था ॽ़
उत्तर -  1818 में , कोलकाता में ।

56.  समाचार दर्पण के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  विलियम कैरी , 1818 में , कोलकाता में ।

57.  मीरात उल अखबार के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  राजा राममोहन राय , 1822 में , कोलकाता में ।

58.  जाम ए जहांनुमा का संपादन कब हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  एक अंग्रेजी फॉर्म, 1822 में , कोलकाता में ।

59.  बंगदूत के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  राजा राममोहन राय और द्वारकानाथ टैगोर, 1822 में,  कोलकाता में ।

60.  बाम्बे समाचार पत्र कब प्रकाशित हुआ था ॽ़
उत्तर -  1830 में , मुंबई में , गुजराती भाषा में ।

61.  बॉम्बे टाइम्स का प्रकाशन कब हुआ था ॽ़
उत्तर -  1838 को मुंबई में ।

62.  रफ्त गोफ्तार के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  दादाभाई नौरोजी ,  1851 में मुंबई से गुजराती भाषा में ।

63.  इंडियन मिरर के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  द्वारकानाथ टैगोर, 1862 में कोलकाता में ।

64.  बंगाली के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  गिरीश चंद्र घोष , 1862 में कोलकाता में ।

65.  नेशनल पेपर के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  द्वारकानाथ टैगोर, 1865 में कोलकाता में ।

66.  मद्रास मेल का संपादन कब हुआ था ॽ़
उत्तर -  1868 में, मद्रास में ।

67.  बंग दर्शन के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  बंकिम चंद चटर्जी, 1873 में कोलकाता में ।

68.  स्टेट्समैन के संपादक कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  रॉबर्ट नाइट, 1875 में कोलकाता में ।

69.  हिंदू के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  जीएस अय्यर और वीर राघवाचार्य , 1878 में मद्रास में ।

70.  ट्रिब्यून के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  दयाल सिंह मजीठिया, 1881 में लाहौर में ।

71.  स्वदेशमित्रम के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  जी एस अय्यर, मद्रास में ।

72.  युगांतर समाचार पत्र के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  वरिंदर घोष और उपेंद्र दत्त , 1906 में ।

73.  मूकनायक समाचार पत्र के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  भीमराव अंबेडकर, 1920 में ।

74.  बहिष्कृत भारत समाचार पत्र के संपादक कौन थे ॽ़
उत्तर -  भीमराव अंबेडकर, 1920 में ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें