First in World(विश्व में पहला)के gk questions

 दुनिया का पहला कौन, क्या 


1.  संविधान का निर्माण करने वाला दुनिया का पहला देश कौन है ॽ़
उत्तर -  संयुक्त राज्य अमेरिका, 17 सितंबर 1787 में ।

2.  दुनिया का पहला संविधान कब लागू किया गया और  उसमें उस समय कितने अनुच्छेद थे ॽ़
उत्तर-  8 मार्च 1789 को लागू किया गया, और अनुच्छेद 7 थे ।

3.  आधुनिक ओलंपिक खेल का आयोजन करने वाला दुनिया का पहला देश कौन है ॽ़
उत्तर -  यूनान , (एथेंस में) ।

4.  आधुनिक ओलंपिक खेल का आयोजन पहली बार कब हुआ था ॽ़
उत्तर -  1896 में ।

5.  एवरेस्ट पर चढ़ने वाले विश्व की प्रथम महिला का संबंध किस देश से है ॽ़
उत्तर -  जापान से, जुंको तेवई ।

6.  एवरेस्ट पर चढ़ने वाला दुनिया का सबसे पहला व्यक्ति कौन था ॽ़
उत्तर -  शेरपा तेनजिंग (नेपाल) , और एडमंड हिलेरी , 29 मई 1953 को ।

7.  भारत पर आक्रमण करने वाला पहला यूरोपियन कौन था ॽ़
उत्तर -  सिकंदर , 326 ईसा पूर्व, मकदूनिया का शासक ।

8.  सिकंदर के गुरु और सेनापति का नाम बताइए ॽ
उत्तर -  गुरु - अरस्तु और सेनापति - सेल्यूकस निकेटर ।

9.  विश्व की पहली महिला प्रधानमंत्री का संबंध किस देश से है ॽ़
उत्तर -  श्रीलंका से , श्री मावो भंडारा नायके ।

10.  भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री का नाम क्या है ॽ़
उत्तर -  श्रीमती इंदिरा गांधी ।

11.  विश्व का प्रथम देश जो व्यक्ति को ऐक्छिक मृत्यु का अधिकार प्रदान किया है ॽ़
उत्तर -  नीदरलैंड , (हॉलैंड) ।

12.  सर्वाधिक उम्र दराज एवरेस्ट पर चढ़ने वाला प्रथम व्यक्ति कौन है ॽ़
उत्तर -  रिचर्ड वास ।

13.  हाल में ही (2021) सर्वाधिक उम्रदराज एवरेस्ट पर चढ़ने वाला व्यक्ति कौन है ॽ़
उत्तर -  आर्थर मुईर ।

14.  बैंक नोट जारी करने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा है ॽ़
उत्तर -  स्वीडन ।

15.  रोबोट को नागरिकता देने वाला विश्व का प्रथम देश कौन सा है ॽ़
उत्तर -  सऊदी अरब ।

16.  दुनिया का पहला , नागरिकता प्राप्त करने वाला रोबोट का नाम क्या है ॽ़
उत्तर -  सोफिया ।

17.  अर्थशास्त्र के क्षेत्र में प्रथम नोबेल पुरस्कार से सम्मानित पहले व्यक्ति कौन थे ॽ़
उत्तर -  रेगनर फ्रिस, 1968 में ।

18.  अर्थशास्त्र के क्षेत्र में भारत के प्रथम नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किस किया गया था ॽ़
उत्तर -  अमर्त्य सेन को ।

19.  पृथ्वी का मानचित्र बनाने वाला पहला व्यक्ति कौन था ॽ़
उत्तर -  अनेंग्जी मेंडर ।

20.  प्रथम फुटबाल विश्व कप विजेता कौन सा देश है ॽ़
उत्तर -  उरुग्वे, 1930 में ।

21.  सर्वाधिक बार फीफा विश्व कप किस देश ने जीता है ॽ़
उत्तर -  ब्राजील ने , 5 बार ।

22.  विश्व का पहला देश कौन सा है जिसने शिक्षक को अनिवार्य किया है ॽ़
उत्तर -  प्रशा (रसिया) ।

23.  अंतरिक्ष पर जाने वाली विश्व की प्रथम महिला का संबंध किस देश से है ॽ़
उत्तर -  रस से ,  वेलेंटीना टेरेकोसा , 1963 में ।

24.  अंतरिक्ष पर जाने वाले विश्व के प्रथम पुरुष का संबंध किस देश से हैं ॽ़
उत्तर -  रुस से , यूरी गागरिन , 1961 में ।

25.  भारत का , अंतरिक्ष पर जाने वाला सर्वप्रथम व्यक्ति कौन था ॽ़
उत्तर -  राकेश शर्मा ।

26.  विश्व की पहली महिला राष्ट्रपति का संबंध किस देश से है ॽ़
उत्तर -  अर्जेंटीना से , मरिया एसाबेल, 1974 से 1976  तक ।

27.  भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी ॽ़
उत्तर -  श्रीमती प्रतिभा पाटिल ।

28.  सिविल सेवा प्रतियोगिता शुरू करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है ॽ़
उत्तर -  चीन ।

29.  उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला व्यक्ति कौन है ॽ़
उत्तर -  रॉबर्ट पियरी,  साउथ अफ्रीका ।

30.  दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला विश्व का पहला व्यक्ति कौन है ॽ़
उत्तर -  एमुंड सेन , नार्वे ।

31.  उत्तरी ध्रुव को पहुंचने वाली विश्व की पहली महिला कौन थी ॽ़
उत्तर -  कैरोलिन मिकल्सन ।

32.  दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले विश्व की पहली महिला कौन थी ॽ़
उत्तर -  फ्रैंड फिंच, कनाडा ।

33.  किस मुस्लिम देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री का संबंध किस देश से हैं ॽ़
उत्तर -  पाकिस्तान से, बेनजीर भुट्टो ।

34.  वह प्रथम नगर जिस पर परमाणु बम गिराया गया, का संबंध किस देश से है ॽ़
उत्तर -  जापान देश - हिरोशिमा , 6 अगस्त 1945 को , नागासाकी , 9 अगस्त 1945 को , संयुक्त राज्य अमेरिका ने गिराया था ।

35.  संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति कौन था ॽ़
उत्तर -  जॉर्ज वाशिंगटन ।

36.  चीन का प्रथम राष्ट्रपति कौन था ॽ़
उत्तर -  डॉ सनयात सेन ।

37.  संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रथम महिला सभापति का संबंध किस देश से है ॽ़
उत्तर -  भारत से, विजयलक्ष्मी पंडित ।

38.  कृत्रिम उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपण करने वाला विश्व का पहला देश कौन है ॽ़
उत्तर -  रूस ।

39.  किसी भी व्यक्ति को चंद्रमा पर उतारने वाला पहला राष्ट्र कौन है ॽ़
उत्तर -  संयुक्त राज्य अमेरिका , नील आर्मस्ट्रांग , 1969 में, मिशन अपोलो - 11  ।

40.  शांति के क्षेत्र में प्रथम नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया था ॽ़
उत्तर -  हेनरी ड्यूनेंट को , 1901 में, (रेड क्रॉस के संस्थापक ) और फ्रेडरिक पासी ।

41.  अंतरिक्ष पर पहुंचने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ॽ़
उत्तर -  यूरी गागरिन ,  1961 में , रूस ।

42.  संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रथम महासचिव कौन था ॽ़
उत्तर - त्रिग्वेली , नार्वे ।

43.  वायुयान में पहली उड़ान करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे ॽ़
उत्तर -  रॉबर्ट बंधु ।

44.  विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय कौन सा है ॽ़
उत्तर -  तक्षशिला विश्वविद्यालय , पाकिस्तान में ।

45.  कागजी मुद्रा जारी करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है ॽ़
उत्तर -  चीन ।

46.  गुटनिरपेक्ष आंदोलन का प्रथम सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था ॽ़
उत्तर -  युगोस्लाविया के बेलग्रेड में , 1961 में ।

47.  इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाली पहली महिला कौन थी ॽ़
उत्तर -  गर्टरूड एडेश्ले ।

48.  विश्व का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला देश कौन सा है ॽ़
उत्तर -  सिंगापुर ।

49.  भारत का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन सा है ॽ़
उत्तर -  बिहार ।

50.  दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाली पहली महिला का संबंध किस देश से है ॽ़
उत्तर -  कनाडा से ।

51.  विश्व में पुस्तक मुद्रित करने वाला प्रथम देश कौन सा था ॽ़
उत्तर -  चीन ।

52.  ब्रिटेन का प्रथम प्रधानमंत्री कौन था ॽ़
उत्तर -  राॅबर्ट वालपोल ।

53.  पाकिस्तान का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ॽ़
उत्तर -  मोहम्मद अली जिन्ना ।

54.  विश्व का सबसे पहला धर्म कौन है ॽ़
उत्तर -  सनातन धर्म ।

55.  विश्व के चारों ओर समुद्री यात्रा करने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ॽ़
उत्तर -  फर्डिनेंड मैगलन ।

56.  चंद्रमा पर मानव भेजने वाला प्रथम देश कौन सा था ॽ़ 
उत्तर -  अमेरिका ।

57.  चंद्रमा पर उतरने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति कौन था ॽ़
उत्तर -  नील आर्मस्ट्रांग, यूएसए ।

58.  इंग्लैंड की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी ॽ़
उत्तर -  मार्ग्रेट थैचर ।

59.  अंटार्कटिका महाद्वीप पर पहुंचने वाली प्रथम महिला कौन थी ॽ़
उत्तर -  कैरोलिन मिकल्सन ।

60.  चीन गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ॽ़
उत्तर -  डॉक्टर सनयात सेन ।

61.  अंतरिक्ष में तैरने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था ॽ़
उत्तर -  एलेक्सी लेनोव, रूस ।

62.  साहित्य में प्रथम नोबेल पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति कौन था ॽ़
उत्तर -  प्रुधो सलीम ।

63.  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें