भारत के राष्ट्रीय आंदोलन
1. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर , पंजाब में ।
2. चौरी चौरा घटना किस कांड से संबंधित है ॽ़
उत्तर - भीड़ द्वारा एक पुलिस चौकी को जलाना, 5 फरवरी 1922 को ।
3. इंडियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना किसके द्वारा की गई और कब हुई थी ॽ़
उत्तर - ए ओ ह्यूम के द्वारा, 28 दिसंबर 1885 को मुंबई में ।
4. स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और इसे लेकर रहूंगा यह कथन किसका है ॽ़
उत्तर - बाल गंगाधर तिलक ।
5. कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव कब और कहां पारित किया गया ॽ़
उत्तर - 31 दिसंबर 1929 को , लाहौर अधिवेशन में ।
6. पूर्ण स्वाधीनता दिवस कब मनाया गया ॽ़
उत्तर - 26 जनवरी 1930 को ।
7. महात्मा गांधी द्वारा गांधी समुद्र तट पर नमक कानून का उल्लंघन कब किया था ॽ़
उत्तर - 6 अप्रैल 1930 को ।
8. गांधी जी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन के लिए क्या कार्यकाल निर्धारित किया गया था ॽ़
उत्तर - नमक कानून का उल्लंघन कर स्वयं द्वारा नमक बनाया जाना ।
सरकारी सेवाओं शिक्षा केंद्रों एवं उपाधियों का बहिष्कार किया जाना ।
महिलाएं स्वयं शराब , अफीम एवं विदेशी कपड़े की दुकानों पर जाकर धरना दें ।
समस्त विदेशी वस्तुओं का वहिष्कार करते हुए उन्हें जला दिया जाए ।
9. लंदन में ब्रिटिश सम्राट द्वारा प्रथम गोलमेज सम्मेलन का उद्घाटन कब किया गया ॽ़
उत्तर - 12 नवंबर 1930 को ।
10. गांधी इरविन समझौता कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 5 मार्च 1931 को ।
11. दिल्ली पेक्ट के नाम से किस समझौता को जाना जाता है ॽ़
उत्तर - गांधी इरविन समझौता को ।
12. लोकमान्य तिलक द्वारा भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान कौन सा समाचार पत्र लिखा गया था ॽ़
उत्तर - केसरी समाचार पत्र को ।
13. चंपारण के किसानों का नेतृत्व करने के लिए गांधी जी को किसने आमंत्रित किया था ॽ़
उत्तर - राजकुमार शुक्ल ने ।
14. 1913 में पटना में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की थी ॽ़
उत्तर - सचिंद्रनाथ सानयाल ।
15. सुभाष चंद्र बोस के राजनीतिक गुरु कौन थे ॽ़
उत्तर - चितरंजन दास ।
16. क्रांतिकारी की एक गुप्त संस्था अभिनव भारत की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ॽ़
उत्तर - बी डी सावरकर के द्वारा , 1904 में नासिक में ।
17. दिसंबर 1912 दिल्ली में वायसराय लार्ड होर्डिंग पर बम हमलों के पीछे किसका दिमाग था ॽ़
उत्तर - रासबिहारी बोस का ।
18. वाइकोम सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था ॽ़
उत्तर - केपी केशव मेनन , 1924 में , केरल में ।
19. खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था ॽ़
उत्तर - अली ब्रदर्स - मौलाना मोहम्मद अली और मौलाना शौकत अली के नेतृत्व में , 1919 में ।
20. खिलाफत आंदोलन कब से कब तक चला था ॽ़
उत्तर - 1919 से 1922 तक ।
21. अलीपुर बम घटना के साजिश कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1908 में अरविंदो घोष अलीपुर बम कांड में शामिल थे ।
22. राम प्रसाद बिस्मिल की षड्यंत्र से जुड़े थे ॽ़
उत्तर - काकोरी षड्यंत्र से ।
23. कांग्रेस उदारवादी वह उग्रवादी नेताओं में वास्तविक रूप में विभाजन किस अधिवेशन में हुआ था ॽ़
उत्तर - सूरत अधिवेशन में, 1907 में ।
24. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस का गठन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 31 दिसंबर 1920 को ।
25. क्रिप्स मिशन भारत में कब आया था ॽ़
उत्तर - 22 मार्च 1942 को , ब्रिटिश सरकार द्वारा ।
26. अखिल भारतीय कांग्रेस के अधिवेशन में भारत छोड़ो प्रस्ताव कब पारित किया गया था ॽ़
उत्तर - 8 अगस्त 1942 को , मुंबई के वर्धा में ।
27. भारत के आजादी के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर - क्लेमेंट एटली ।
28. बंगाल में क्रांतिकारी नेताओं द्वारा किस संस्था की स्थापना की गई थी ॽ़
उत्तर - अनुशीलन समिति की , 24 मार्च 1902 को , कोलकाता में ।
29. राष्ट्रीय योजना समिति का आयोजन किसने किया था ॽ़
उत्तर - नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने , 1938 में ।
30. भारत में होमरूल आंदोलन का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया था ॽ़
उत्तर - श्रीमती एनी बेसेंट और लोकमान्य तिलक द्वारा । अप्रैल 1916 में लोकमान्य तिलक ने वेलकम में और सितंबर 1916 में मद्रास में एनी बेसेंट ने ।
31. रौलेट एक्ट का उद्देश्य क्या था ॽ़
उत्तर - इसके द्वारा सरकार बिना मुकदमा दायर किये किसी भी व्यक्ति को बंदी बना सकती थी । 19 मार्च 1919 को ।
32. असहयोग आंदोलन के प्रस्ताव के अनुसार आंदोलन का कार्यक्रम क्या था ॽ़
उत्तर - सरकारी अदालतों का बहिष्कार ।
विदेशी मालों का बहिष्कार ।
सरकारी वैतनिक तथा अवैतनिक पदों एवं उपाधियों का त्याग ।
33. साइमन कमीशन भारत कब आया था ॽ़
उत्तर - 3 फरवरी 1928 में ।
34. साइमन कमीशन दूसरी बार भारत कब आया था ॽ़
उत्तर - अक्टूबर 1928 में ।
35. स्वराज पार्टी की स्थापना किसने की थी ॽ़
उत्तर - मोतीलाल नेहरू एवं चितरंजन दास द्वारा , 1 जनवरी 1923 को ।
36. गदर पार्टी की स्थापना किस जगह पर की गई थी ॽ़
उत्तर - सैन फ्रैंसिस्को , 1 नवंबर 1913 में , अध्यक्ष सोहन सिंह भाकना ।
37. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 28 दिसंबर 1885 को , मुंबई के ग्वालिया टैंक में ।
38. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - ए ओ ह्यूम ।
39. बंगाल विभाजन का निर्णय कब लिया गया था ॽ़
उत्तर - 20 जुलाई 1905 को ।
40. स्वदेशी आंदोलन की घोषणा कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 7 अगस्त 1905 को, टाऊन हॉल कोलकाता में ।
41. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1906 में , संस्थापक - आगा खान और सलीम उल्ला खान ।
42. सूरत अधिवेशन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1960 में, स्थान - सूरत ताप्ती नदी के किनारे , अध्यक्ष - रासबिहारी घोष , परिणाम - कांग्रेस का विभाजन ।
43. खुदीराम को फांसी कब दी गई थी ॽ़
उत्तर - 1908 में ।
44. प्रथम विश्व युद्ध कब से कब तक हुआ था ॽ़
उत्तर - 1914 से 1918 तक ।
45. लखनऊ अधिवेशन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1916 में , इसमें कांग्रेस लीग समझौता और लखनऊ पैक्ट हुआ था ।
46. चंपारण सत्याग्रह कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1917 में, उद्देश्य - तिनगठिया प्रथम को समाप्त करना ।
47. अहमदाबाद बिल मजदूर आंदोलन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1918 में , महात्मा गांधी का प्रथम भूख हड़ताल ।
48. खेड़ा सत्याग्रह अर्थात कर नहीं आंदोलन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1918 में, यह गांधी जी का प्रथम वास्तविक किसान सत्याग्रह था , कारण - फसल नष्ट होने के बाद भी सरकार द्वारा किसानों से लगान की वसूली करना ।
49. रौलेट एक्ट को कब पारित किया गया था ॽ़
उत्तर - 18 मार्च 1919 को ।
50. कैबिनेट मिशन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1946 में ।
51. शिमला सम्मेलन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 24 जून 1945 को , 24 जून 1945 से 14 जुलाई 1945 तक चला ।
52. भारत छोड़ो आंदोलन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1942 में , जिसे अगस्त क्रांति भी कहते हैं ।
53. क्रिप्स मिशन कब से कब तक चला था ॽ़
उत्तर - 22 मार्च 1942 से 11 अप्रैल 1942 तक ।
54. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1940 में, अलग देश के रूप में पाकिस्तान की मांग की गई थी ।
55. द्वितीय विश्व युद्ध कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1 सितंबर 1939 से 2 सितंबर 1945 तक ।
56. भारत सरकार अधिनियम कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1935 में ।
57. तृतीय गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 17 नवंबर 1932 से 24 दिसंबर 1932 तक , लंदन में ।
58. पूना पैक्ट समझौता कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 26 सितंबर 1932 को , गांधी जी और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बीच हुआ था ।
59. भारत और पाकिस्तान विभाजन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1947 में ।
60. भारत से पाकिस्तान अलग होने के बाद पाकिस्तान कितने भाग में बटा था ॽ़
उत्तर - दो भाग में , पश्चिमी पाकिस्तान और पूर्वी पाकिस्तान में ।
61. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 7 सितंबर 1931 से 1 दिसंबर 1931 तक , लंदन में ।
62. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 12 नंबर 1930 से लेकर 19 जनवरी 1931 तक , लंदन में ।
63. दांडी मार्च कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 12 मार्च 1930 से 6 अप्रैल 1930 तक, साबरमती आश्रम से लेकर दांडी गुजरात तक चलाया गया था । इसमें कुल 78 सहयोगी थे , इसकी दूरी कुल 241 मिल थी ।
64. असहयोग आंदोलन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - अगस्त 1920 में ।
65. जलियांवाला बाग हत्याकांड के समय भारत का वायसराय कौन था ॽ़
उत्तर - लार्ड सेम्सफोर्ड ।
66. जलियांवाला बाग हत्याकांड में किन दो लोकप्रिय नेताओं की गिरफ्तारी हुई थी ॽ़
उत्तर - डॉ सत्यपाल और डॉक्टर सैफुद्दीन किचलू ।
67. जलियांवाला बाग हत्याकांड किसके आदेश पर हुआ था ॽ़
उत्तर - जनरल रोगिनाल्ड डायर के आदेश से ।
68. भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था ॽ़
उत्तर - विनोबा भावे ने, 1991 में ।
69. भारत के संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई थी ॽ़
उत्तर - कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत 1946 में ।
70. बंगाल के एशियाटिक के प्रवर्तक कौन थे ॽ़
उत्तर - सर विलियम जॉन्स ।
71. हमारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम कहां से संकलित है ॽ़
उत्तर - आनंद मठ से ।
72. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत पर आधारित है ॽ़
उत्तर - शक संवत ् पर ।
73. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था ॽ़
उत्तर - पिंगली वेंकैया ।
74. विश्व इतिहास झलक के रचयिता कौन थे ॽ़
उत्तर - जवाहरलाल नेहरू ।
75. पहली बार राष्ट्रीय गान कहां पर और कब गाया गया था ॽ़
उत्तर - 27 दिसंबर 1911 को कोलकाता में ।
76. भारत में पहला समाचार पत्र किसने शुरू किया था ॽ़
उत्तर - जेम्स हिक्की ने ।
77. झंडा गीत किसने लिखा था ॽ़
उत्तर - श्याम लाल गुप्त , पार्पद ।
78. स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ॽ़
उत्तर - लॉर्ड माउंटबेटन ।
79. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - मदन मोहन मालवीय, 1916 में ।
80. राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम पहली बार कब गाया गया था ॽ़
उत्तर - 1896 में ।
81. महात्मा गांधी ने सत्याग्रह क्रिया विधि सबसे पहले कहां प्रयुक्त की थी ॽ़
उत्तर - बिहार के चंपारण में , 1917 में ।
82. असहयोग आंदोलन (1920 से 1922) को क्यों निलंबित किया गया था ॽ़
उत्तर - चौरी चौरा कांड में हुई हिंसक घटना के कारण ।
83. नमक सत्याग्रह किस वर्ष शुरू हुआ था ॽ़
उत्तर - 12 मार्च 1930 को ।
84. गांधी - इरविन समझौता 5 मार्च 1931 किससे संबंधित है ॽ़
उत्तर - सविनय अवज्ञा आंदोलन से ।
85. काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे ॽ़
उत्तर - राम प्रसाद बिस्मिल, 9 अगस्त 1925 को ।
86. महात्मा गांधी की हत्या कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 30 जनवरी 1948 को ।
87. हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास का विशेष जोर दिया गया था ॽ़
उत्तर - प्राथमिक शिक्षा का ।
88. वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन थे ॽ़
उत्तर - लॉर्ड कर्जन ।
89. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सबसे पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ॽ़
उत्तर - एनी बेसेंट ।
90. महात्मा गांधी ने भारत में अपना पहला जन भाषण कहां दिया था ॽ़
उत्तर - वाराणसी में 1916 में ।
91. वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की थी ॽ़
उत्तर - पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ।
92. बारदोली सत्याग्रह कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1928 में ।
93. भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का मुख्य कारण क्या था ॽ़
उत्तर - इस कमीशन में सभी सदस्य अंग्रेज होने के कारण ।
94. भारत छोड़ो आंदोलन का समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था ॽ़
उत्तर - चर्चिल ।
95. भारत तथा पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया था ॽ़
उत्तर - सर सीरिल रेडक्लिफ ने ।
96. महात्मा गांधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता किसने कहा था ॽ़
उत्तर - सुभाष चंद्र बोस ने ।
97. दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का क्या नाम था ॽ़
उत्तर - इंडियन ओपिनियन ।
98. गांधी जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार बने थे ॽ़
उत्तर - एक बार, 1924 में , बेलगांव में ।
99. इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया था ॽ़
उत्तर - भगत सिंह ने ।
100. इंकलाब जिंदाबाद को सबसे पहले किसने लिखा था ॽ़
उत्तर - हसरत मोहली ने ।
101. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष कौन रहे थे ॽ़
उत्तर - अब्दुल कलाम आजाद ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें