India Top Gk questions
1. भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ॽ़
उत्तर - 2.4% ।
2. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ॽ़
उत्तर - दूसरा ।
3. भारत की स्थल सीमा किस देश के साथ सबसे ज्यादा लगती है ॽ़
उत्तर - बांग्लादेश ।
4. भारत में सबसे ठंडा स्थान कौन सा है ॽ़
उत्तर - द्रास ।
5. भारत एशिया के किस भाग में स्थित है ॽ़
उत्तर - दक्षिणी भाग में ।
6. विश्व का वह कौन-सा देश है, जहां पर बाघ और शेर दोनों पाए जाते हैं ॽ़
उत्तर - भारत ।
7. रेडक्लिफ रेखा भारत को किस देश से अलग करती है ॽ़
उत्तर - पाकिस्तान से ।
8. भारत की अधिकांश पश्चिमी सीमा किस देश के किस देश के साथ लगती है ॽ़
उत्तर - पाकिस्तान ।
9. भारत का कौन-सा पड़ोसी देश भारत के पूर्व में पूर्वी पाकिस्तान था ॽ़
उत्तर - बांग्लादेश ।
10. भारतीय मानक समय और ग्रीनविच मानक समय में कितना अंतर है ॽ़
उत्तर - 5 घंटे 30 मिनट ।
11. भारत के पड़ोसी देशों की कुल कितनी संख्या है ॽ़
उत्तर - 9 ।
12. भारत के कितने राज्यों की सीमा समुद्र तट से लगती है ॽ़
उत्तर - 9 राज्य ।
13. भारत के कुल समुद्र तट की लंबाई कितनी है ॽ़
उत्तर - 7516.6 किलोमीटर ।
14. भारत के किस राज्य की समुद्र तट सीमा रेखा सबसे लंबी है ॽ़
उत्तर - गुजरात ।
15. 2011 के जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात कितना है ॽ़
उत्तर - प्रति 1000 पुरुषों पर 943 महिलाएं ।
16. भारतीय संविधान के कुल कितने भाग है ॽ़
उत्तर - 25 भाग ।
17. भारत का संविधान किसके द्वारा हस्तलिखित है ॽ़
उत्तर - प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ।
18. भारत में कुल राज्यों की संख्या कितनी है ॽ़
उत्तर - 28 ।
19. भारत में कुल कितने केंद्र शासित प्रदेश है ॽ़
उत्तर - 8 ।
20. भारत की राजधानी कहां है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली ।
21. क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ॽ़
उत्तर - राजस्थान ।
22. क्षेत्रफल की हिसाब से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है ॽ़
उत्तर - गोवा ।
23. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश ।
24. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है ॽ़
उत्तर - सिक्किम ।
25. भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है ॽ़
उत्तर - गंगा ।
26. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ॽ़
उत्तर - डॉ राजेन्द्र प्रसाद ।
27. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर - पं जवाहरलाल नेहरू ।
28. भारत में प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ॽ़
उत्तर - राष्ट्रपति ।
29. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ॽ़
उत्तर - डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ।
30. भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर - सरदार वल्लभभाई पटेल ।
31. भारत का राष्ट्रीय पशु कौन सा है ॽ़
उत्तर - बाघ ।
32. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है ॽ़
उत्तर - मोर ।
33. भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है ॽ़
उत्तर - बरगद ।
34. भारत का राष्ट्रीय फल कौन सा है ॽ़
उत्तर - आम , ( मैंगीफेरा इंडिका ) ।
35. भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ॽ़
उत्तर - हाॅकी ।
36. क्षेत्रफल और जनसंख्या दोनों के हिसाब से भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है ॽ़
उत्तर - लक्षद्वीप ।
37. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है ॽ़
उत्तर - दिल्ली ।
38. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या वाला नगर कौन सा है ॽ़
उत्तर - मुम्बई ।
39. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ॽ़
उत्तर - सातवां ।
40. भारत के दक्षिण में कौन सा महासागर है ॽ़
उत्तर - हिन्द महासागर ।
41. भारत का उत्तर से दक्षिण तक विस्तार कितना है ॽ़
उत्तर - 3214 किलोमीटर ।
42. भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है ॽ़
उत्तर - 2933 किलोमीटर ।
43. अंडमान निकोबार द्वीप समूह कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - बंगाल की खाड़ी में ।
44. भारत का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है ॽ़
उत्तर - मिडिल अंडमान ।
45. लक्षद्वीप कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - अरब सागर में ।
46. इंडिया शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले किसने किया था ॽ़
उत्तर - यूनानियों ने ( ग्रीक ने ) ।
47. India, That is Bharat भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में लिखा गया है ॽ़
उत्तर - अनुच्छेद 1 (1) में ।
48. विश्व की कुल जनसंख्या का कितने प्रतिशत जनसंख्या भारत में निवास करती है ॽ़
उत्तर - 17.5 % ।
49. भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है ॽ़
उत्तर - 32,87,263 वर्ग किलोमीटर ।
50. भूमध्य रेखा से भारत के दक्षिणी छोर की दूरी कितनी है ॽ़
उत्तर - 876 किलोमीटर ।
51. भारत के स्थल सीमा की लंबाई कितनी है ॽ़
उत्तर - 15200 किलोमीटर ।
52. भारत का प्रथम नागरिक कौन होता है ॽ़
उत्तर - राष्ट्रपति ।
53. भारत में शीत मरुस्थल किसे कहा जाता है ॽ़
उत्तर - लद्दाख को ।
54. भारत किस गोलार्ध में स्थित है ॽ़
उत्तर - उत्तरी व पूर्वी गोलार्ध में ।
55. कौन सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो भागों में बांटता है ॽ़
उत्तर - 23.5 डिग्री, कर्क रेखा ।
56. भारत का कौन सा राज्य तीन ओर से विदेशी सीमाओं से घिरा है ॽ़
उत्तर - त्रिपुरा ।
57. दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ॽ़
उत्तर - अन्नाईमुडी ।
58. आदम का पूल किन दो देशों के बीच स्थित है ॽ़
उत्तर - भारत और श्रीलंका ।
59. भारत का कौन सा राज्य सबसे अधिक राज्य सीमाओं को स्पर्श करता है ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश ।
60. भारत का कौन सा राज्य, चीन ,नेपाल और भूटान की सीमा को स्पर्श करता है ॽ़
उत्तर - सिक्किम ।
61. अंडमान निकोबार दीप समूह की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ॽ़
उत्तर - सैडल पीक ।
62. नीलगिरी की पहाड़ियां किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - तमिलनाडु ।
63. भारत और पाकिस्तान के बीच रेडक्लिफ रेखा कब निर्धारित की गई थी ॽ़
उत्तर - 17 अगस्त 1947 को ।
64. पम्बन द्वीप कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मन्नार की खाड़ी ।
65. भारत की सबसे बड़ी तटीय झील कौन सी है ॽ़
उत्तर - चिल्का झील ।
66. भारत की सबसे बड़ी झील कौन सी है ॽ़
उत्तर - चिल्का झील ।
67. भारत की मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है ॽ़
उत्तर - वुलर झील ।
68. भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन सी है ॽ़
उत्तर - गोविंद वल्लभ पंत सागर झील ।
69. भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन सी है ॽ़
उत्तर - चिल्का झील ।
70. भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात कौन सा है ॽ़
उत्तर - गरसोप्पा जलप्रपात ।
71. प्रायद्वीपी भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ॽ़
उत्तर - गोदावरी ।
72. भारत में सबसे अधिक वर्षा कहां पर होती है ॽ़
उत्तर - मासिनराम में, ( चेरापूंजी ) ।
73. भारत में शीतकालीन वर्षा कहां पर होती है ॽ़
उत्तर - उड़ीसा और तमिलनाडु में ।
74. भारत के किस राज्य में सबसे कम वन पाए जाते हैं ॽ़
उत्तर - हरियाणा में ।
75. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक वन पाए जाते हैं ॽ़
उत्तर - मध्यप्रदेश में ।
76. भारत के किस राज्य को टाइगर राज्य के नाम से जाना जाता है ॽ़
उत्तर - मध्यप्रदेश को ।
77. भारत में किस प्रकार की मिट्टी सर्वाधिक पाई जाती है ॽ़
उत्तर - जलोढ़ मिट्टी ।
78. भारत की प्रमुख खाद्य फसल कौन सी है ॽ़
उत्तर - चावल ।
79. भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन सा है ॽ़
उत्तर - भारतीय रेल ।
80. भारत में पहली बार यात्री रेल कब चली थी ॽ़
उत्तर - 16 अप्रैल 1853 को ।
81. भारत में वायु परिवहन की शुरुआत कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1912 में ।
82. विश्व में सबसे अधिक डाकघर किस देश में है ॽ़
उत्तर - भारत में ।
83. भारत का सबसे अधिक साक्षरता वाला राज्य कौन सा है ॽ़
उत्तर - केरल ।
84. भारत का सबसे अधिक साक्षरता वाला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है ॽ़
उत्तर - लक्षद्वीप ।
85. भारत में सबसे अधिक लिंगानुपात वाला राज्य कौन सा है ॽ़
उत्तर - केरल ।
86. भारत में सबसे कम लिंगानुपात वाला राज्य कौन सा है ॽ़
उत्तर - हरियाणा ।
87. भारत में सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है ॽ़
उत्तर - भील ।
88. भारत के किस राज्य में गोंड जनजाति सबसे अधिक पाई जाती है ॽ़
उत्तर - मध्यप्रदेश में ।
89. भारत के किस स्थान को पांच नदीयों की भूमि कहा जाता है ॽ़
उत्तर - पंजाब को ।
90. भारत की सबसे लंबी नहर कौन सी है ॽ़
उत्तर - इंदिरा गांधी नहर ।
91. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ॽ़
उत्तर - कच्छ जिला ।
92. भारत की आधिकारिक भाषा क्या है ॽ़
उत्तर - हिन्दी और अंग्रेजी ।
93. भारत कब गणतंत्र हुआ था ॽ़
उत्तर - 26 जनवरी 1950 को ।
94. भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहां लगता है ॽ़
उत्तर - सोनपुर में, ( बिहार ) ।
95. भारत की सबसे लंबी सहायक नदी कौन सी है ॽ़
उत्तर - यमुना नदी ।
96. डेल्टा न बनाने वाली भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है ॽ़
उत्तर - नर्मदा नदी ।
97. विश्व में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित युद्ध स्थल कौन सा है ॽ़
उत्तर - सियाचीन ग्लेशियर ।
98. भारत की कौन सी नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है ॽ़
उत्तर - माही नदी ।
99. दक्षिण भारत की गंगा किस नदी को कहा जाता है ॽ़
उत्तर - कावेरी नदी ।
100. जैविक मरुस्थल के नाम से कौन सी नदी प्रसिद्ध है ॽ़
उत्तर - दामोदर नदी ।
101. भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - हुबली में, ( कर्नाटक ) ।
102. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है ॽ़
उत्तर - NH- 44 ।
103. भारत की पहली जल विद्युत परियोजना कौन सी है ॽ़
उत्तर - शिवसमुद्रम परियोजना ।
104. भारत की पहली जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थापित है ॽ़
उत्तर - कावेरी ।
105. दुग्ध उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ॽ़
उत्तर - पहला ।
106. भारत की जलवायु कैसी है ॽ़
उत्तर - उष्ण कटिबंधीय मानसूनी ।
107. भारत का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर कौन सा है ॽ़
उत्तर - गाॅडविन आस्टिन (K2) ।
108. भारत की स्टैचू ऑफ यूनिटी में किसकी मूर्ति हैं ॽ़
उत्तर - सरदार वल्लभभाई पटेल की ।
109. भारत और श्रीलंका को क्या विभक्त करते हैं ॽ़
उत्तर - पाक जलडमरूमध्य ।
110. भारतीय मानक समय कौन सा देशांतर निर्धारित करता है ॽ़
उत्तर - 82.5 डिग्री पूर्व ।
111. भारत में मोबाइल नंबरों का देश कोड क्या है ॽ़
उत्तर - +91 ।
112. भारत में सबसे लंबा समुद्र तट कौन सा है ॽ़
उत्तर - मरीना समुद्र तट ।
113. भारतीय संविधान को कितने दिन में तैयार किया गया था ॽ़
उत्तर - 2 साल 11 माह 18 दिन ।
114. भारत का सबसे लंबा बांध कौन सा है ॽ़
उत्तर - हीराकुंड बांध ।
115. भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है ॽ़
उत्तर - टिहरी बांध ।
116. वर्ष 1947 में भारत की साक्षरता दर कितनी थी ॽ़
उत्तर - 12 % ।
117. भारत के किस पड़ोसी देश को ड्रूक यूल भी कहा जाता है ॽ़
उत्तर - भूटान ।
118. भारत को स्वतंत्रता मिलने के समय भारत का वायसराय कौन था ॽ़
उत्तर - लार्ड माउंटबेटन ।
119. भारत को किस वर्ष स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी ॽ़
उत्तर - 1947 में ।
120. भारत की सबसे लंबी दीवार कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कुंभलगढ़, ( राजस्थान ) ।
121. भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुस्तकालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कोलकाता में ।
122. भारत की राष्ट्रीय नदी कौन सी है ॽ़
उत्तर - गंगा ।
123. इंडिया नाम किस नदी से लिया गया है ॽ़
उत्तर - सिंधु नदी ।
124. भारत की सबसे छोटी नदी कौन सी है ॽ़
उत्तर - अरवरी नदी ।
125. किस नदी को भारत में लाल नदी के नाम से जाना जाता है ॽ़
उत्तर - ब्रम्हपुत्र नदी को ।
126. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव क्या है ॽ़
उत्तर - डाॅल्फिन ।
127. भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी, इसरो, का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ।
128. अंतरिक्ष में भेजा गया भारत का पहला उपग्रह कौन था ॽ़
उत्तर - आर्यभट्ट ।
129. अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय व्यक्ति कौन थे ॽ़
उत्तर - राकेश शर्मा ।
130. माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ॽ़
उत्तर - बछेंद्री पाल ।
131. भारत का स्थाई अनुसंधान केन्द्र, दक्षिणी गंगोत्री कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - अंटार्कटिका पर ।
132. दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले पहले भारतीय व्यक्ति कौन थे ॽ़
उत्तर - जे के बजाज ।
133. भारतीय प्रायद्वीप किस भूमि का हिस्सा था ॽ़
उत्तर - गोंडवाना ।
134. भारत की पहली फीचर फिल्म, राजा हरिश्चंद्र की सार्वजनिक स्क्रीनिंग कब की गई थी ॽ़
उत्तर - 3 मार्च 1913 ।
135. भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कौन सा है ॽ़
उत्तर - भारत रत्न ।
136. भारत में खेल क्षेत्र का सर्वोच्च सम्मान कौन सा है ॽ़
उत्तर - मेज़र ध्यानचंद खेल रत्न ।
137. भारत का पहला वायसराय कौन था ॽ़
उत्तर - लार्ड कैनिंग ।
138. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन हैं ॽ़
उत्तर - प्रतिभा पाटिल ।
139. स्वतंत्र भारत में जन्म लेने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति कौन है ॽ़
उत्तर - द्रोपदी मुर्मू ।
140. शतरंज में , भारत की पहली महिला भारतीय ग्रैंडमास्टर कौन है ॽ़
उत्तर - एस विजयलक्ष्मी ।
141. भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान, थार, किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - राजस्थान में ।
142. भारत का सफेद रेगिस्तान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कच्छ में ।
143. भारत में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर ,लाल किले पर झंडा कौन फहराता है ॽ़
उत्तर - प्रधानमंत्री ।
144. भारत में पहला गणतंत्र दिवस कब मनाया गया था ॽ़
उत्तर - 26 जनवरी 1950 को ।
145. भारत में सर्वाधिक वर्षा किस राज्य में होती है ॽ़
उत्तर - मेघालय में ।
146. अरावली पर्वत शिखर में सबसे ऊंचा शिखर कौन सा है ॽ़
उत्तर - गुरु शिखर ।
147. भारत में झीलों की नगरी किसे कहा जाता है ॽ़
उत्तर - उदयपुर ।
148. भारतीय संविधान ने कितनी भाषाओं को मान्यता दी है ॽ़
उत्तर - 22 ।
149. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में विश्व की कुल कितने प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है ॽ़
उत्तर - 17.5 % ।
150. जम्मू कश्मीर का कौन सा हिस्सा चीन के अधिकार में है, और वह क्या कहलाता है ॽ़
उत्तर - अक्साई चिन ।
151. भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है ॽ़
उत्तर - कुंचिकल जलप्रपात ।
152. स्वतंत्रता से पहले भारत का कौन सा क्षेत्र काला पानी के नाम से जाना जाता था ॽ़
उत्तर - अंडमान निकोबार द्वीपसमूह ।
153. भारत का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है ॽ़
उत्तर - अशोक चक्र ।
154. भारत का सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है ॽ़
उत्तर - सुंदरबन ।
155. भारत के राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात कितना होता है ॽ़
उत्तर - 3:2 का ।
156. भारत में पहला पन बिजली संयंत्र कहां स्थापित किया गया था ॽ़
उत्तर - दार्जिलिंग में ।
157. वास्कोडिगामा ने भारत की खोज किस वर्ष की थी ॽ़
उत्तर - 1498 में ।
158. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं ॽ़
उत्तर - 25 ।
159. अंग्रेजों ने अपना पहला कारखाना भारत में कहां स्थापित किया था ॽ़
उत्तर - सूरत में ।
160. चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला विश्व का पहला देश कौन बना है ॽ़
उत्तर - भारत ।
161. आजादी के बाद भारत में कितनी बार आपातकालीन स्थिति घोषित की गई है ॽ़
उत्तर - तीन बार ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें