Uttar Pradesh Gk
1. उत्तर प्रदेश राज्य का नाम उत्तर प्रदेश से पहले क्या था ॽ़
उत्तर - संयुक्त प्रांत ।
2. उत्तर प्रदेश की राजधानी कहां है ॽ़
उत्तर - लखनऊ ।
3. उत्तर प्रदेश की राज्य भाषा क्या है ॽ़
उत्तर - हिंदी ।
4. उत्तर प्रदेश का राजकीय फूल क्या है ॽ़
उत्तर - पलास ।
5. उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी क्या है ॽ़
उत्तर - सारस ।
6. उत्तर प्रदेश का राजकीय चिन्ह क्या है ॽ़
उत्तर - एक वृत्त में दो मछली और तीर धनुष ।
7. कौन सा खनिज उत्तर प्रदेश में नहीं पाया जाता है ॽ़
उत्तर - अभ्रक ।
8. उत्तर प्रदेश को कितने भौतिक विभागों में बांटा गया था ॽ़
उत्तर - तीन ।
9. उत्तर प्रदेश में कब किसान बही योजना को लागू किया गया था ॽ़
उत्तर - 1992 में ।
10. उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा वन्य जीव विहार कौन-सा है ॽ़
उत्तर - हस्तिनापुर ।
11. फुल्हर झील भारत के किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश में ।
12. उत्तर प्रदेश के विंध्याचल पर्वत श्रेणियां में कौन सा पत्थर प्राप्त नहीं होता है ॽ़
उत्तर - संगमरमर का ।
13. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक साक्षरता वाला जिला कौन सा है ॽ़
उत्तर - गौतम बुद्ध नगर ।
14. तराई क्षेत्र में कौन सी फसल सबसे अधिक उगाई जाती है ॽ़
उत्तर - धान और गन्ना ।
15. उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे अधिक गर्मी लगती है ॽ़
उत्तर - आगरा में ।
16. उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम गर्मी होती है ॽ़
उत्तर - बरेली में ।
17. उत्तर प्रदेश का उत्तरी सीमा किस देश से लगता है ॽ़
उत्तर - नेपाल से ।
18. उत्तर प्रदेश के किस जिले को पीतल की नगरी कहा जाता है ॽ़
उत्तर - मुरादाबाद को ।
19. उत्तर प्रदेश में लोकायुक्त का पद कब सृजित किया गया था ॽ़
उत्तर - 1975 में ।
20. उत्तर प्रदेश का पहला राज्यपाल कौन था ॽ़
उत्तर - होरमसजी फिरोजशाह मोदी ।
21. भारत का पहला सौर ऊर्जा प्लांट कहां स्थापित किया गया था ॽ़
उत्तर - रामपुरा में ।
22. भारत में पहला सौर ऊर्जा प्लांट किस राज्य में लगा था ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश में ।
23. उत्तर प्रदेश में परमाणु ऊर्जा केंद्र कहां स्थापित किया गया है ॽ़
उत्तर - नरौरा में ।
24. डोलोमाइट का भंडार उत्तर प्रदेश के किस जिले में है ॽ़
उत्तर - सोनभद्र में ।
25. उत्तर प्रदेश में संतरे की खेती के लिए मशहूर जिला कौन सा है ॽ़
उत्तर - सहारनपुर ।
26. उत्तर प्रदेश राज्य का सर्वाधिक सीमा किस राज्य से लगता है ॽ़
उत्तर - मध्यप्रदेश ।
27. जौनपुर नगर किसकी याद में स्थापित किया गया था ॽ़
उत्तर - मुहम्मद बिन तुगलक ।
28. भारत के किस राज्य को शक्कर का प्याला कहा जाता है ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश ।
29. उत्तर प्रदेश में सबसे पहले किस पक्षी विहार की स्थापना किया गया था ॽ़
उत्तर - नवाबगंज पक्षी विहार ।
30. उत्तर प्रदेश में बहने वाली कौन सी नदी का उद्गम हिमालय से नहीं हुआ है ॽ़
उत्तर - गोमती नदी ।
31. उत्तर प्रदेश में खलीमा जल विद्युत केंद्र किस नहर पर स्थित है ॽ़
उत्तर - शारदा नहर ।
32. हथिनीकुंड परियोजना किस नदी पर स्थित है ॽ़
उत्तर - यमुना नदी ।
33. उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक नमभूमि वाला जिला कौन सा है ॽ़
उत्तर - सोनभद्र ।
34. 1858 में महारानी विक्टोरिया का घोषणा पत्र कहां पढ़ा गया था ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
35. उत्तर प्रदेश का राजकीय खेल क्या है ॽ़
उत्तर - हाॅकी ।
36. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक केसर का उत्पादन कहां होता है ॽ़
उत्तर - अलीगढ़ ।
37. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक विस्तृत पक्षी विहार कौन सा है ॽ़
उत्तर - लाख बहाशी पक्षी विहार ।
38. उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर क्या है ॽ़
उत्तर - 67.68% ।
39. उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ॽ़
उत्तर - पुरुषोत्तम दास टंडन ।
40. उत्तर प्रदेश में पाए जाने वाला प्रमुख खनिज कौन कौन सा है ॽ़
उत्तर - राॅक फास्फेट और डोलोमाइट ।
41. उत्तर प्रदेश में रेनुकोट किस लिए जाना जाता है ॽ़
उत्तर - एल्यूमिनियम उद्योग के लिए ।
42. उत्तर प्रदेश का उत्तर से दक्षिण तक कितना विस्तार हैं ॽ़
उत्तर - 240 किलोमीटर ।
43. उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड कब अलग हुआ था ॽ़
उत्तर - 9 नवंबर 2000 ई. ।
44. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ॽ़
उत्तर - लखीमपुर-खीरी ।
45. उत्तर प्रदेश में शस्य जलवायु क्षेत्रों की संख्या कितनी है ॽ़
उत्तर - नौ ।
46. उत्तर प्रदेश में लाल मिट्टियां सबसे अधिक कहां पाई जाती हैं ॽ़
उत्तर - मिर्जापुर और झांसी में ।
47. उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात कितना है ॽ़
उत्तर - 912 ।
48. उत्तर प्रदेश का कौन सा नगर गोमती नदी के किनारे स्थित है ॽ़
उत्तर - लखनऊ ।
49. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक थारू जनजाति किस जिले में पाई जाती है ॽ़
उत्तर - गोरखपुर में ।
50. उत्तर प्रदेश, भारत में सबसे अधिक किस फसल का उत्पादक है ॽ़
उत्तर - गेंहू का ।
51. उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला सिराज ए हिंद के नाम से प्रसिद्ध है ॽ़
उत्तर - जौनपुर ।
52. उत्तर प्रदेश में सारनाथ कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - वाराणसी में ।
53. उत्तर प्रदेश में स्थित काशी का उल्लेख कहां पर है ॽ़
उत्तर - अथर्ववेद ।
54. उत्तर प्रदेश में पटना पक्षी विहार कहां पर स्थित है ॽ़
उत्तर - एटा में ।
55. उत्तर प्रदेश का दक्षिणी भाग किस प्राचीनतम भूभाग का हिस्सा है ॽ़
उत्तर - गोंडवानालैण्ड का ।
56. उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र कौन सा है ॽ़
उत्तर - बांगर ।
57. अहरौरा शिलालेख उत्तर प्रदेश के किस जिले में पाया गया था ॽ़
उत्तर - वाराणसी में ।
58. छठी शताब्दी में उत्तर प्रदेश में कितने महाजनपद थे ॽ़
उत्तर - 8 ।
59. उत्तर प्रदेश का फर्रुखाबाद जिला किसके लिये जाना जाता है ॽ़
उत्तर - छपाई फर्मा उद्योग के लिए ।
60. उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1866 ई. ।
61. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से कितने राज्यों की सीमाएं स्पर्श करती हैं ॽ़
उत्तर - 4 राज्य ।
62. उत्तर प्रदेश का पूर्व से पश्चिम का विस्तार कितना है ॽ़
उत्तर - 650 किलोमीटर ।
63. देश की कुल कृषि योग्य भूमि का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में कितना है ॽ़
उत्तर - 15% ।
64. उत्तर प्रदेश को पहले किस नाम से जाना जाता था ॽ़
उत्तर - युनाइटेड प्रोविन्स ।
65. उत्तर प्रदेश का गोरखपुर शहर किस नदी के किनारे स्थित है ॽ़
उत्तर - राप्ती नदी ।
66. उत्तर प्रदेश के किस भाग में मरुस्थलीय मृदा पाई जाती है ॽ़
उत्तर - पश्चिमी भाग में ।
67. उत्तर प्रदेश में कृत्रिम रबड़ का कारखाना कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - गाजियाबाद में ।
68. उत्तर प्रदेश का राजकीय वृक्ष क्या है ॽ़
उत्तर - अशोक का वृक्ष ।
69. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र कौन सा है ॽ़
उत्तर - कंकरीले क्षेत्र ।
70. उत्तर प्रदेश में यूरेनियम कहां उपलब्ध है ॽ़
उत्तर - ललितपुर में ।
71. उत्तर प्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौन सा है ॽ़
उत्तर - सोनभद्र ।
72. उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु क्या है ॽ़
उत्तर - बारहसिंगा ।
73. उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले हैं ॽ़
उत्तर - 75 जिले ।
74. उत्तर प्रदेश में कुल कितने मंडल हैं ॽ़
उत्तर - 18 मंडल ।
75. उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की सीट कितनी है ॽ़
उत्तर - 100 सीटें ।
76. उत्तर प्रदेश में विधान सभा की सीटें कितनी है ॽ़
उत्तर - 404 ।
77. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सीटें कितनी है ॽ़
उत्तर - 80 ।
78. उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की सीटें कितनी है ॽ़
उत्तर - 31 ।
79. उत्तर प्रदेश की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1 नवंबर 1956 ई. को ।
80. उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौन सा है ॽ़
उत्तर - हापुड़ ।
81. उत्तर प्रदेश का उच्च न्यायालय कहां है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
82. उत्तर प्रदेश का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला कौन सा है ॽ़
उत्तर - महोबा ।
83. उत्तर प्रदेश में कहां पर सबसे अधिक वर्षा होती है ॽ़
उत्तर - गोरखपुर में ।
84. उत्तर प्रदेश में सबसे कम वर्षा कहां पर होती है ॽ़
उत्तर - मथुरा में ।
85. उत्तर प्रदेश में जनसंख्या में दशकीय वृद्धि दर सबसे ज्यादा कब थी ॽ़
उत्तर - 1991-2001 के दौरान ।
86. उत्तर प्रदेश में अवनालिका अपरदन से सबसे अधिक प्रभावित जिला कौन सा है ॽ़
उत्तर - इटावा ।
87. उत्तर प्रदेश में वायु अपरदन से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र कौन सा है ॽ़
उत्तर - पश्चिमी क्षेत्र ।
88. उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर गंगा नदी के बाएं किनारे स्थित है ॽ़
उत्तर - वाराणसी ।
89. उत्तर प्रदेश का कुल क्षेत्रफल कितना है ॽ़
उत्तर - 240928 वर्ग किलोमीटर ।
90. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ॽ़
उत्तर - भारत के राष्ट्रपति ।
91. कांच की चुड़ियों के लिए उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर प्रसिद्ध है ॽ़
उत्तर - फिरोजाबाद ।
92. उत्तर प्रदेश में विधानसभा को भंग करने का अधिकार किसे है ॽ़
उत्तर - राज्यपाल को ।
93. उत्तर प्रदेश में काकोरी काण्ड कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 9 अगस्त 1925 को ।
94. उत्तर प्रदेश के किस शहर में 1857 की क्रांति का सर्वप्रथम आरम्भ हुआ था ॽ़
उत्तर - मेरठ ।
95. बुलंद दरवाजा उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित है ॽ़
उत्तर - फतेहपुर सीकरी में ।
96. उत्तर प्रदेश में कौन सी मिट्टी सर्वाधिक मात्रा में पायी जाती है ॽ़
उत्तर - लाल और काली ।
97. उत्तर प्रदेश में चौखंडी स्तंभ कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - सारनाथ में ।
98. रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग कौन सा है ॽ़
उत्तर - हथकरघा ।
99. उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा बांध कौन सा है ॽ़
उत्तर - रामगंगा बांध ।
100. उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला कौन सा है ॽ़
उत्तर - कुंभ मेला ।
101. उत्तर प्रदेश का नौचंदी मेला कहां पर लगता है ॽ़
उत्तर - मेरठ ।
102. उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ॽ़
उत्तर - गंगा नदी ।
103. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक लघु उद्योग किस शहर में है ॽ़
उत्तर - आगरा में ।
104. उत्तर प्रदेश का सबसे पहला विश्वविद्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद विश्वविद्यालय ।
105. उत्तर प्रदेश में किसान मित्र योजना की शुरुआत कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 18 जून 2002 में ।
106. उत्तर प्रदेश के पहले अंग्रेजी दैनिक लीडर के प्रकाशक कौन थे ॽ़
उत्तर - पं मदनमोहन मालवीय ।
107. उत्तर प्रदेश के किस शहर को साकेत नगरी के नाम से जाना जाता है ॽ़
उत्तर - अयोध्या ।
108. उत्तर प्रदेश का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है ॽ़
उत्तर - कानपुर को ।
109. उत्तर प्रदेश के किस शहर को चाकुओं का शहर कहा जाता है ॽ़
उत्तर - रामपुर को ।
110. उत्तर प्रदेश का सबसे पुरानी युनिवर्सिटी कौन सी है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ।
111. उत्तर प्रदेश के शहर मथुरा और फतेहपुर सीकरी में लगने वाला मेला कौन सा है ॽ़
उत्तर - कंस मेला ।
112. उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर गौतम बुद्ध ने पहला उपदेश दिया था ॽ़
उत्तर - सारनाथ में ।
113. भारत के पहले प्रधानमंत्री कहां के थे ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश ।
114. उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 25 दिसंबर 2000 को ।
115. उत्तर प्रदेश का कौन सा नगर ताला उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ॽ़
उत्तर - अलीगढ़ ।
116. उत्तर प्रदेश में दिया - सलाई का प्रमुख केन्द्र कहां पर है ॽ़
उत्तर - बरेली में ।
117. उत्तर प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री का नाम क्या था ॽ़
उत्तर - सुचेता कृपलानी ।
118. उत्तर प्रदेश में नागों का प्रमुख केन्द्र कहां पर था ॽ़
उत्तर - मथुरा में ।
119. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री पद पर कार्यरत रहने वाले कौन थे ॽ़
उत्तर - गोविंद वल्लभ पंत ।
120. उत्तर प्रदेश में सबसे कम समय तक मुख्यमंत्री पद पर कार्यरत रहने वाले व्यक्ति कौन थे ॽ़
उत्तर - त्रिभुवन नारायण सिंह ।
121. ताजमहल, उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित है ॽ़
उत्तर - आगरा में ।
122. उत्तर प्रदेश राज्य का गठन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 24 जनवरी 1950 ई. ।
123. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक विधानसभा सीटों वाला जिला कौन सा है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद ।
124. उत्तर प्रदेश में सबसे कम विधानसभा सीटों वाला जिला कौन सा है ॽ़
उत्तर - श्रावस्ती ।
125. उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नहर कौन सी है ॽ़
उत्तर - शारदा नहर ।
126. उत्तर प्रदेश राज्य का एकमात्र परमाणु बिजलीघर कहां पर स्थित है ॽ़
उत्तर - नरौरा ।
127. उत्तर प्रदेश के किस शहर को नवाबों का शहर कहा जाता है ॽ़
उत्तर - लखनऊ ।
128. उत्तर प्रदेश का शहर आगरा की स्थापना किसने किया था ॽ़
उत्तर - सिकंदर लोदी ने ।
129. शाहजहां ने मोती मस्जिद का निर्माण कहां करवाया था ॽ़
उत्तर - आगरा में ।
130. उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन थीं ॽ़
उत्तर - सरोजनी नायडू ।
131. उत्तर प्रदेश का सबसे पहला हिंदी साप्ताहिक समाचारपत्र कौन सा था ॽ़
उत्तर - बनारस अखबार ।
132. उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर - श्री गोविन्द वल्लभ पंत ।
133. उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा तेल शोधक कारखाना कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मथुरा में ।
134. उत्तर प्रदेश की सबसे लंबी नदी कौन सी है ॽ़
उत्तर - गंगा नदी ।
135. उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन बनी थी ॽ़
उत्तर - मायावती ।
136. भारतेंदु नाट्य अकादमी कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - लखनऊ में ।
137. राष्ट्रीय कृषि वाणिकी संस्थान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - झांसी में ।
138. उत्तर प्रदेश के किस जिले को लेदर पार्क कहा जाता है ॽ़
उत्तर - आगरा ।
139. उत्तर प्रदेश में केंद्रीय बकरी अनुसंधान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मथुरा में ।
140. गोविंद बल्लभ सागर परियोजना कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - पिपरी (सोनभद्र) ।
141. उत्तर प्रदेश में पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - बरेली में ।
142. उत्तर प्रदेश का प्रथम दिव्यांग विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया है ॽ़
उत्तर - चित्रकूट में ।
143. उत्तर प्रदेश के पूर्वोत्तर दिशा में कौन सा देश है ॽ़
उत्तर - नेपाल ।
144. उत्तर प्रदेश के प्रथम विधानपरिषद सभापति कौन थे ॽ़
उत्तर - श्री चंद्रभान ।
145. उत्तर प्रदेश की प्रथम न्यायाधीश कौन थी ॽ़
उत्तर - न्यायमूर्ति कमला वर्मा ।
146. उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा नगर कौन सा है ॽ़
उत्तर - कानपुर ।
147. वह कौन सा राज्य है जो उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक जिलों को स्पर्श करता है ॽ़
उत्तर - मध्यप्रदेश ।
148. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ॽ़
उत्तर - लखीमपुर-खीरी ।
149. गोमती नदी का उद्गम स्थल उत्तर प्रदेश के किस जिले में है ॽ़
उत्तर - पीलीभीत ।
150. उत्तर प्रदेश में गौर झील कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - रामपुर में ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें