Loksabha election 2024 gk
1. भारत के वर्तमान (2024) के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं ॽ़
उत्तर - राजीव कुमार ।
2. किस संवैधानिक संशोधन ने मतदान आयु को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया है ॽ़
उत्तर - 61 वां संवैधानिक संशोधन ।
3. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल कब समाप्त होगा ॽ़
उत्तर - 16 जून 2024 को ।
4. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद मैं संसद के कार्यकाल का उल्लेख है ॽ़
उत्तर - अनुच्छेद 83 में ।
5. लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं ॽ़
उत्तर - 47 सीटें ।
6. भारत में किस चुनाव को चुनाव आयोग करवाता है ॽ़
उत्तर - राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा, विधानसभा ।
7. किस लोकसभा कार्यकाल की अवधि सबसे कम थी ॽ़
उत्तर - 12वीं लोकसभा , मार्च 1988 से अक्टूबर 1999 तक ।
8. CEC 2023 बिल के अनुसार कौन चैन समिति का हिस्सा नहीं है ॽ़
उत्तर - लोकसभा स्पीकर ।
9. राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल कितना होता है ॽ़
उत्तर - 5 वर्ष का ।
10. राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - प्रतिवर्ष 25 जनवरी को ।
11. 18 वीं चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा दी गई टैगलाइन क्या है ॽ़
उत्तर - चुनाव का पर्व देश का पर्व ।
12. लोकसभा चुनाव 2024, का चुनाव कब से कब तक होगा ॽ़
उत्तर - 19 अप्रैल 2024 से 1 जून 2024 तक ।
13. लोकसभा चुनाव 2024 कितने चरणों में होगा ॽ़
उत्तर - सात चरणों में ।
14. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव कब होगा ॽ़
उत्तर - 19 अप्रैल 2024 को ।
15. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में कितने राज्यों में चुनाव होगा ॽ़
उत्तर - 21 राज्यों में ।
16. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में कितने सीटों पर चुनाव होगा ॽ़
उत्तर - 102 सीटों पर ।
17. लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का चुनाव कब होगा ॽ़
उत्तर - 26 अप्रैल 2024 को ।
18. लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में कितने राज्यों में चुनाव होगा ॽ़
उत्तर - 13 राज्यों में ।
19. लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में कितने सीटों पर चुनाव होगा ॽ़
उत्तर - 89 सीटों पर ।
20. लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का चुनाव कब होगा ॽ़
उत्तर - 7 मई 2024 को ।
21. लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के चुनाव कितने राज्यों में होंगे ॽ़
उत्तर - 12 राज्यों में ।
22. लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में कितने सीटों पर चुनाव होगा ॽ़
उत्तर - 94 सीटों पर ।
23. लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का चुनाव कब होगा ॽ़
उत्तर - 13 मई 2024 को ।
24. लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का चुनाव कितने राज्यों में होगा ॽ़
उत्तर - 10 राज्यों में ।
25. लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में कितने सीटों पर चुनाव होगा ॽ़
उत्तर - 96 सीटों पर ।
26. लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का चुनाव कब होगा ॽ़
उत्तर - 20 मई 2024 को ।
27. लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में कितने राज्यों में चुनाव होगा ॽ़
उत्तर - 8 राज्यों में ।
28. लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में कितने सीटों पर चुनाव होगा ॽ़
उत्तर - 49 सीटों पर ।
29. लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण का चुनाव कब होगा ॽ़
उत्तर - 25 मई 2024 को ।
30. लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण में कितने राज्यों में चुनाव होगा ॽ़
उत्तर - 7 राज्यों में ।
31. लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण में कितने सीटों पर चुनाव होगा ॽ़
उत्तर - 57 सीटों पर ।
32. लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण का चुनाव कब होगा ॽ़
उत्तर - 1 जून 2024 को ।
33. लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में कितने राज्यों में चुनाव होगा ॽ़
उत्तर - आठ राज्यों में ।
34. लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में कितने सीटों पर चुनाव होगा ॽ़
उत्तर - 57 सीटों पर ।
35. भारत देश में कुल कितने वोटर हैं ॽ़
उत्तर - 97 करोड़ ।
36. 18 वीं लोकसभा चुनाव में कितनी महिला वोटर शामिल होने वाली हैं ॽ़
उत्तर - 85 लाख महिलाएं ।
37. 100 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या कितनी है ॽ़
उत्तर - 218000 ।
38. पहली बार वोट डालने वालों की संख्या कितनी है ॽ़
उत्तर - 1.98 करोड़ ।
39. 18 वीं लोकसभा चुनाव में घर से वोट डालने वालों की उम्र कितना कर दिया गया है ॽ़
उत्तर - 82 वर्ष से बढ़ाकर 85 वर्ष ।
40. 85 साल की उम्र वाले लोग और दिव्यांग लोगों को वोट डालने के लिए घर से ही कौन सा फॉर्म भरने को दिया जाएगा ॽ़
उत्तर - फार्म 12 वोट ।
41. 18 वर्ष से 27 वर्ष वाले कितने लोग हैं, जो लोकसभा चुनाव 2024 के वोट डालेंगे ॽ़
उत्तर - 21.5 करोड़ ।
42. लोकसभा चुनाव 2024 में वोट डालने वाला कितने दिव्यांग वोटर हैं ॽ़
उत्तर - 88.4 लाख ।
43. 18 लोकसभा चुनाव में कितनी EVM मशीन का इस्तेमाल होगा ॽ़
उत्तर - 55 लाख ।
44. लोकसभा चुनाव 2024 सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कितने पुलिस स्टेशन हैं ॽ़
उत्तर - 10.5 लाख ।
45. 1 अप्रैल 2024 को कितने लोगों के आयु 18 वर्ष वोट डालने के लिए पूर्ण होगी ॽ़
उत्तर - 13.4 लाख ।
46. कितने राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है ॽ़
उत्तर - 12 राज्यों में ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें